Yamaha R15 V4: अपने शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से देगा Bajaj Pulsar RS200 को मात, अब डाउन पेमेंट पर ले जा सकते हैं घर 

Yamaha R15 V4: अपने शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से देगा Bajaj Pulsar RS200 को मात, अब डाउन पेमेंट पर ले जा सकते हैं घर 
Share this News to Your Friends

यामाहा कंपनी ने भारतीय मार्किट में अपनी नई मोटरसाइकिल Yamaha R15 V4 को लॉन्च कर दिया है। जिसका लुक बहुत आकर्षक है जो आपके मन को मोह लेगा। यह मोटरसाइकिल आपको 6 वेरिएंट में मिल रही है। जिसकी कीमत 1.82 रुपये तक है। इसमें आपको डिस्क फ्रंट ब्रेक और डिस्क रियर ब्रेक मिल रहे हैं। 

R15 V4 में आपको 155 cc का BS6 का इंजन मिल रहा है। इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर है। यामाहा R15 V4  का वजन 142 किलोग्राम है। और आपको ये 4 कलर ऑप्शन में मिल रही है। चलिए विस्तार से जानते हैं “Yamaha R15 V4” के बारे में। 

Yamaha R15 V4 Down Payment and Emi

  • यामाहा R15 V4 आपको 6 वेरिएंट के साथ मिलता है, प्रत्येक मॉडल की कीमत और ईएमआई अलग अलग है। यामाहा R15 V4 आपको डाउन पेमेंट पर 1.82 लाख रूपये में मिलेगी। आपको बैंक से 1,87,183 का लोन मिल सकता है। जो आपको 6 % की ब्याज पर और 5,688 रुपये की ईएमआई के साथ भरना  होगा। 
  • यामाहा का “डार्क नाइट” वैरिएंट आपको 2,25,100  रूपये की डाउन पेमेंट मिलता है। इसके लिए आपको बैंक से 2,13,845 रूपये का लोन 10% की ब्याज डॉ पर मिलता है और जिसके लिए आपको हर महीने 8,233 रूपये की ईएमआई देनी होगी। 
  • अब बात करते है बेस मॉडल “एम” की जिसके लिए आपको केवल 2,40,000 रूपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। आपको बैंक से 2,28,000 रुपये का लोन 10% की ब्याज दर पर मिलता है। जिसके लिए आपको हर महीने 8,233 रूपये की ईएमआई  होगी। 
Yamaha R15 V4
  • इसी तरह मेटैलिक रेड वैरिएंट के लिए आपको 2,23,950 रूपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। इसके लिए आपको बैंक से 2,12,753 रूपये का लोन 10% की ब्याज दर पर मिलता है जिसके लिए आपको हर महीने 7,722 रूपये की ईएमआई देनी होगी।  
  • इंटेंसिटी व्हाइट की बात करे तो आपको इसके लिए 2,29,600 रूपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। इसके लिए आपको बैंक से 2,18,120  रूपये का लोन 10% की ब्याज दर पर मिलता है। जिसके लिए आपको हर महीने 7,877 रूपये की ईएमआई देनी होगी।  
  • बेहतर प्रदर्शन वाले मोटोजीपी के लिए 2,41,750 रूपये की डाउन पेमेंट की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको बैंक से 2,29,663 रूपये का लोन 10% की ब्याज दर पर मिलता है। जिसके लिए आपको हर महीने 8,293 रूपये की ईएमआई देनी होगी।  

Yamaha R15 V4 Specification

AspectDetails
VariantsMetallic Red, Dark Night, Racing Blue, Intensity White
Engine TypeSingle Cylinder, Liquid-Cooled
Displacement155 cc
Max Power18.4 PS @ 10,000 rpm
Max Torque14.2 Nm @ 7,500 rpm
Fuel SystemFuel Injection
Transmission6-Speed
Top SpeedEstimated 136 km/h
Engine StartElectric Start
Brake SystemFront Disc, Rear Disc
SuspensionFront Telescopic, Rear Monocross
Wheelbase1,325 mm
Seat Height815 mm
Fuel Capacity11 liters
WeightApprox. 142 kg
TiresFront: 100/80-17, Rear: 140/70-17
Engine Build TypeLightweight, Aluminum Delta Box Frame
ABSAvailable
Keyless Engine Start & Shut-offAvailable
VariantsAvailable

Yamaha R15 V4 Price

यामाहा कम्पनी ने यामाहा R15 V4 मोटरसाइकिल की कीमत 1,81,700.रुपये से 1,86.रुपये तक एक्स शोरूम में रखी है। यामाहा कम्पनी ने इसको 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है। जिसमे यामाहा R15 V4 डार्क नाइट, यामाहा R15 V4 मेटालिक रेड, यामाहा R15 V4 M, यामाहा R15 V4 रेसिंग ब्लू ,यामाहा R15 V4 M वर्ल्ड GP 60वीं एनिवर्सरी,यामाहा R15 V4 M मोटोजीपी एडिशन जैसी बाइक शामिल है। यामाहा R15 V4 मोटरसाइकिल के टॉप मॉडल की कीमत 1.97 लाख रूपये है। 

Yamaha R15 V4 Price  in India

यामाहा कंपनी ने Yamaha R15 V4 मोटरसाइकिल की कीमत भारतीय मार्किट में 1,81,700 से शुरू होती है और 1,97,200 तक जाती है।

Yamaha R15 V4

Yamaha R15 V4 Mileage

यामाहा कंपनी ने अपनी नई यामाहा R15 V4 मोटरसाइकिल में माइलेज बहुत बढ़िया दिया है। इसमें आपको 45 किमी प्रति लीटर माइलेज मिलता है। परन्तु  ARAI के अनुसार, इस शानदार बाइक का माइलेज 51.4 किमी प्रति लीटर बताया गया है। यामाहा की इस बाइक में फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर है। और टैंक फुल होने पर ये बाइक 565 किलोमीटर तक चल सकती है। 

Yamaha R15 V4 Top Speed

यामाहा R15 V4 मोटरसाइकिल में टॉप स्पीड की बात करे। ये बाइक 10.1 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। और R15 V4 की टॉप स्पीड 145 किमी प्रति घंटा है

Yamaha R15 V4 features 

VariantMetallic Red, Dark Night, Racing Blue, Intensity White
Engine TypeCamshaft, 4-Stroke, Liquid-Cooled
Engine Displacement155 cc
Maximum Power6 bhp @ 10,000 rpm
Maximum Torque14.1 Nm @ 7,500 rpm
Fuel SystemFuel Injection
Transmission6-Speed
Top SpeedEstimated 136 km/h
Engine StartElectric Start
Brake SystemFront: Disc, Rear: Disc
SuspensionFront: Telescopic, Rear: Swingers-Type
Wheelbase1,325 mm
Seat Height815 mm
Fuel Capacity11 liters
WeightApproximately 142 kg
TyresFront: 100/80-17, Rear: 140/70-17
Engine Body TypeLightweight, Aluminum Delta Box Frame
ABSAvailable
Keyless Engine StartAvailable

Yamaha R15 V4 Price in Kolkata

आपको बता दे की कोलकाता में यामाहा YZF R15 V4 की कीमत 1,81,897 रुपए एक्स-शोरूम में रखी गई है। ये इसकी ऑन रोड कीमत है। 

Yamaha R15 V4 on Road Price in Bangalore

बैंगलोर में कम्पनी ने इस बाइक की कीमत कितनी रखी है चलिए आपको बताते है। बंगलौर में यामाहा R15 V4 की ऑन रोड कीमत 1.82 लाख रुपये है। आपको ये आरटीओ शुल्क 40,440 रुपये बीमा लागत 12,860 रुपये के साथ 2.35 लाख में मिल सकती है। 

बैंगलोर में R15 V4 के टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत एक्स-शोरूम में 2.55 लाख रुपये है। और आपको ये ईएमआई पर मिल सकती है। 9.45% की दर से ब्याज देकर  5,258 रुपये प्रति माह की क़िस्त देनी होगी। 

यह भी पढ़ें:- Tvs Iqube St Launch Date: अपने दमदार फीचर्स और बेतरीन बैटरी पैक के साथ Tvs Iqube St स्कूटर जल्द होगी भारत में लांच  

Yamaha R15 V4 competitors

यामाहा R15 V4 का सीधा मुकाबला KTM RC 125  के साथ साथ KTM RC 200 और  Bajaj Pulsar RS200 से होने वाला है। इसके बाद इसकी तुलना आने वाली टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 से भी की जाएगी।

आशा करते है की आपको “Yamaha R15 V4” के बारे में पूरी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप एक शानदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *