WhatsApp का धमाकेदार Update: अब आप दूसरे ऐप्स पर भी मैसेज सेंड कर पाएंगे

WhatsApp का धमाकेदार Update: अब आप दूसरे ऐप्स पर भी मैसेज सेंड कर पाएंगे
Share this News to Your Friends

WhatsApp का धमाकेदार Update: WhatsApp ने अपने नए फीचर का ऐलान किया है, जिसकी मदद से उपयोगकर्ता अब दूसरे ऐप्स पर भी मैसेज सेंड कर सकेंगे। यह नया अपडेट यूजर्स को दूसरे मैसेजिंग ऐप्स के साथ संवाद करने का विकल्प देगा।

WhatsApp New Feature:

WhatsApp के नए अपकमिंग फीचर के तहत, यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ भी मैसेज सेंड करने का मौका मिलेगा। यह फीचर पहले से ही Android Beta वर्जन में नजर आया है और उसमें एक डेडिकेटेड चैट इंफो स्क्रीन शामिल है।

WhatsApp का धमाकेदार Update:

WhatsApp के अपकमिंग फीचर का उद्देश्य है उपयोगकर्ता कम्युनिकेशन को बेहतर बनाना। इसके साथ ही, कंपनी ने यूरोपीय रेगुलेटरी एजेंसी Digital Markets Act (DMA) को बताया है कि वह थर्ड पार्टी चैट्स को मैनेज करने की कोशिश कर रही है।

WhatsApp New Feature की सीमाएं:

हालांकि, इस नए फीचर की कुछ सीमाएं होंगी। उपयोगकर्ता थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ ग्रुप्स चैट्स और कॉल्स नहीं कर सकेंगे।

WhatsApp के नए अपकमिंग फीचर के साथ, यूजर्स को दूसरे मैसेजिंग ऐप्स के साथ आसानी से मैसेज सेंड करने का विकल्प मिलेगा। इससे उपयोगकर्ताओं को और अधिक लिबर्टी मिलेगी और उन्हें अलग-अलग ऐप्स के बीच संवाद करने का सुविधाजनक मिलेगा।

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *