Yatra 2 : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री YS जगन मोहन रेड्डी की Biopic है
ममूटी और जीवा की फिल्म 'यात्रा 2 ' 8 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है ।
यह फिल्म YS जगन मोहन रेड्डी के जीवन पर बनी उनकी बायोपिक है ।
जीवा इस फिल्म की मुख्य भूमिका में है। उनके साथ ही इस फिल्म में ममूटी भी है।
जीवा की 'यात्रा 2' ममूटी की 'यात्रा' का Sequel है, जो 2019 में रिलीज हुई थी।
'यात्रा 2' का निर्देशन माही वी राघव ने किया है तथा संतोष नारायण ने संगीत दिया है ।
फिल्म की प्रभावशाली कहानी और प्रदर्शन के लिए इसकी काफी प्रशंसा की जा रही है।