xiaomi 14 : 7 मार्च के आ रहे है भारत में Xiaomi के फोन, कैसा रहेगा फीचर्स ?

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi जल्दी ही अपनी दो नई सस्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है।

Xiaomi और Xiaomi Ultra ये दोनों फोन Xiaomi सिरीज़ के है ।

ये दोनों फोन जर्मन कैमरा के निर्माता Leica के Summilux के साथ आ रहे है जी वनप्लस और सैमसंग के टक्कर देंगे।

फोन लॉन्च की जानकारी Xiaomi ने Twitter के माध्यम से दिया। जों की 7 मार्च को लॉन्च होने वाला है।

फोन की कीमत की बात रके तो ये लगभग 75000 रुपये के आस-पास हो सकती है ।

Xiaomi ने  Xiaomi 14 Ultra (16GB + 1TB) का एक विशेष टाइटेनियम संस्करण वैरिएंट भी पेश किया है। जिसकी कीमत लगभग 1,01,300 रु.होगी।

Xiaomi 14 Ultra की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए (लगभग 74,800 रुपये) से शुरू होती है।

Xiaomi 14 4610mAh बैटरी और 90W हाइपरचार्ज से लैस है, वहीं Xiaomi 14 Ultra में 90W हाइपरचार्ज और 80W वायरलेस हाइपरचार्ज के साथ बड़ी 5000mAh बैटरी है