Royal Enfield Bikes: भारत में टू व्हीलर बाइक बनाने वाली कंपनी है, जो 300 सीसी से अधिक के इंजन बाइक का निर्माण करती है।
Royal Enfield 2024 में भारतीय बाजार में अपनी नई टू व्हीलर बाइक लाने वाली है। जिसमे हंटर 450, शॉटगन 650, क्लासिक बॉबर 350 और स्क्रैम्बलर 650 जैसी बाइक को लॉन्च 'करेगी है।
Royal Enfield Shotgun 650 मॉडल में 648 सीसी का पैरेलल ट्विन 4 स्ट्रोक का इंजन लगा है। ये इंजन 46.3 एचपी की मैक्सिमम पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।
Royal Enfield Hunter 450 नवंबर 2024 में लॉन्च होगी । इसके बेस मॉडल की कीमत 262000 रुपये से शुरू है। इस बाइक में टॉप स्पीड170 किमी प्रति घंटा है। 25 kmpl का माइलेज देगी।
Royal Enfield Scrambler 650 नवंबर में लॉन्च करने होगी । कीमत 3.50 लाख रुपये है।इस बाइक में 648 cc का पैरलल ट्विन सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।
Royal Enfield Classic Bobber 350मार्च 2024 में लॉन्च करने वाली है। इसकी price 2,00,000 से लेकर 2,10,000 है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20.2 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क पैदा करता है।