सुनील ग्रोवर की फेमस वेब सीरीज 'sunflower 3' में 'द केरल स्टोरी ' की अदा शर्मा आने वाली है नजर।
सनफ़्लावर के दूसरे सीजन में अदा शर्मा एक डरावनी बार डान्सर की भूमिका में नजर आने वाली है।
विकास बहल द्वारा निर्मित और नवीन गुजराल द्वारा निर्देशित इस शो में सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में है।
उनके साथ आशीष विधार्थी , रणवीर शौरी , मुकुल चड्ढा और गिरीश कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका में है।
इस सीजन में अदा शर्मा को एक बार डान्सर के रूप में पेश किया गया है। जो की एक नेगटिव किरदार है।
अभिनेत्री ने कहा है- मै बहुत भाग्यशाली हूँ की निमता मुझे विभिन्न भूमिकाओं में देख रहे है।
ये शो एक क्राइम कॉमेडी है जो मुंबई में सनफ़्लावर नामक मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी के इर्द -गिर्द घूमती है।
'Sunflower 2' का प्रीमियम जल्दी ही Zee 5 पर सुरू होगा।