STR 48 First Poster : कमल हासन ने दिखाया STR 48 का first Poster, कौन है लीड actress ?
कमल हासन ने अपनी आने वाली फिल्म STR का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है।
First Look share करते हुए कमल हासन ने सिलम्बरसन को Birthday की बधाई दी है।
ये फिल्म सिलम्बरसन 48 वीं फीचर फिल्म है जिसकी वजह से मूवी का टइटेल STR 48 रखा गया है।
3 फ़रवरी 2024 को सिलम्बरसन ने अपना 41वां जन्मदिन मनाया , इसके खास मौके पर कमल हासन ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया
Kriti Suresh इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ सकती है परंतु इस ख़बर पर अभी तक मुहर नहीं लगी हैं ।
फिल्म में सिलम्बरसन डबल रोल में नजर आएंगे , इस पोस्टर में उनका बहुत ही खतरनाक अवतार दिख रहा है।
फिल्म का निर्माण कमल हासन के production house में किया गया है। इसका निर्देशन देशसिंह पेरियासमी ने किया है।