पुष्पा में विलेन का किरदार निभाने वाली Anasuya Bharadwaj दिखती हैं इतनी हॉट
Who is Anusuya Bharadwaj
अनसूया भारद्वाज फिल्म और टीवी अभिनेत्री हैंजो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए जानी जाती है। ये एक एंकर और होस्ट भी है।
Award
अनसूया को उनकी एक्टिंग और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ये दो बार SIIMA अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं।
Birth & Education
अनसूया का जन्म 15 मई 1985 में हैदराबाद के तेलनागा में हुआ था। उन्होंने 2008 में बद्रुका कॉलेज से MBA की डिग्री प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने HR के रूप में काम किया।
Family
अनसूया भारद्वाज के पिता का नाम सुदर्शन राव खासबाज़ था। उनके पिता का देहांत 63 वर्ष की उम्र गया था। वे लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी जूझ रहे थे।
Husband
अनसूया भारद्वाज की शादी साल 2010 में सुसांक भारद्वाज से हुई थी। अनसूया भारद्वाज और सुसांक भारद्वाज के दो बच्चे हैं।
Career
Anusuya ने Career की शऊरुआत मे माँ म्यूजिक में एक एंकर के रूप में काम किया।नागार्जुन के साथ 2016 मे फिल्म सोगगडे चिन्नी नयना 2018 में रंगस्थलम फिल्म में काम किया।
Instagram
सोशल मीडिया पर अनसूया भारद्वाज अपनी लिपलॉक की तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। इनके Instagram Account पर 1.4 Mollion Followers है।
Next Movie
पुष्पा 2 फिल्म में अनसूया एक विलन लेडी के रूप में नजर आएंगी। इससे पहले ये पुष्प 1 में भी विलेन की पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं।