Maruti Suzuki S Presso

मारुति कंपनी ने अपनी नई कार “Maruti Suzuki S Presso” को इंडियन मार्केट में पेश किया है।

Overview

आपको मारुति एस प्रेसो में 6 वेरिएंट्स में मिलने वाले है। जिसमे मारुति सुजुकी LXI S,  प्रेसो स्टैंडर्ड, VXI और  VXI + VXI  वेरिएंट्स शामिल है।

Price In India 

भारत में मारुति एस प्रेसो बेस मॉडल की क़ीमत 4.27 लाख से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की क़ीमत  6.12 लाख तक जाती है। 

on Road Price

मारुती सुजूकी एस प्रेसों की on Road Price  4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है 

Specification

Maruti Suzuki S Presso की इंजन मे 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है इस कार में यह इंजन 68 PS की पावर के साथ 89 NM का टॉर्क जनरेट करता है।  

Speed

इस कार में इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को ऑप्शन रखा गया है।  

CNG

इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन  दिया है। सीएनजी मोड में कार का पावर आउटपुट 56.69 पीएस और 82.1 एनएम दिया गया है। 

Feature 

कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो  लैस 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एस प्रेसो में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिये गए है। 

Feature 

इसमें  फ्रंट पावर विंडो और कीलैस एंट्री साथ में एएमटी वेरिएंट में स्टेबिलिटी प्रोग्राम ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। 

Maruti Suzuki S Presso Lxi

ई दिल्ली में मारुति एस प्रेसो एलएक्सआई की कीमत 5.01 लाख रूपये रखी गयी है। इस कार के स्पेसिफिकेशन मे  मैन्युअल  ट्रांसमिशन के साथ 998 cc का इंजन दिया गया है।