Mahindra XUV 200 SUV: महेंद्रा की नई कार बहुत जल्द भारत में लांच होने वाली हैं। 

Mahindra XUV 200 SUV

इस कार में आपको 6 -स्पीड गियरबॉक्स मिलता हैं वो भी मैनुअल और आटोमेटिक ऑप्शन के साथ।

Speed

Speed

कम्पनी ने इसको और बेहतर  बनाने के लिए इसमें एलईडी हेडलैंप, और एलईडी टेललैंप जैसे फीचर्स दिए हैं। जो इसे  एक मॉडर्न लुक देते हैं।   

Look

इसके इंटीरियर में कम्पनी ने ग्राहकों के लिए 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एक 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हैं।  

Interior

इसमें एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है जो 115hp की पावर देता है और 300nm का टॉर्क जनरेट करता। इसके दूसरे इंजन की तो ये 1.5-लीटर डीजल इंजन हैं।

Engine

XUV 200 में सस्पेंशन और ब्रेक्स सिस्टम दिया गया हैं  इसके फ्रंट में आपको डुअल-पाथ माउंट का फीचर  हैं जो मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन से लैस होगा।  

Suspension & Brake

इसमें पीछे  सेमी-इंडिपेंडेंट ट्विस्ट बीम सस्पेंशन  हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें  दोनों सिरों पर कॉइल स्प्रिंग्स के साथ  हाइड्रोलिक गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर का फीचर भी हैं। 

Suspension & Brake

सम्भावना हैं की इस कार को  2024 में ही लांच किया जाएगा। अपने दमदार इंजन और फीचर्स के साथ ये  XUV 200  एसयूवी भारत के बाजार जल्द आने वाली है ।  

Launch Date

मीडिया से मिली कुछ जानकारी  के अनुसार, इसकी कीमत ₹5,00,000 रुपए से लेकर ₹7,00,000 रुपए एक्स शोरूम तो हो सकती हैं।  

Price in India

इसका मुकाबला Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, और Hyundai Venue जैसी गाड़िया को साथ होगा। 

Competitor