सुंदर मुंदरिये गाना, लोहड़ी के दिन का सबसे लोकप्रिय गीत
लोहड़ी की आई रौंगत, बनी खुशियों का संगाम,
सूरज की किरणें रौंगत, लेकर आई लोहड़ी का सन्देश।
लोहड़ी की आई रौंगत, बनी खुशियों का संगाम,
सूरज की किरणें रौंगत, लेकर आई लोहड़ी का सन्देश।
आग जलाओ लोहड़ी की, दिलों में भरो प्यार,
सुख-शांति के संग, मनाओ लोहड़ी का त्योहार।
आओ मिलकर मनाएं लोहड़ी, साथ बनाएं रिश्ते,
खुशियों का हो मिलन, यही है लोहड़ी का इंतेज़ार।
दिल से निकलें ये शब्द, लोहड़ी की शुभकामनाएं,
सुनो रौंगतें बोल रहीं, हर दिल की ज़ुबान।
more details