थियेटर्स के बाद OTT पर आने वाली है ,मनोज बजपायी की फिल्म Joram
Manoj Bajpayee की फिल्म Joram ने इस साल Best Film (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड अपने नाम किया।
8 दिसंबर 2023 को ये Film \ सिनेमाघरों में रिलीज हुईथी। इसका सामना Animal और Sam Bahadur से हुआ था।
Box Office पर डूबी इस फिल्म को जिसने भी देखा इसकी और इसके actors की सराहना की ।
थियेटर्स की बाद इस फिल्म को OTT पर रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी मनोज बजपायी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दिया।
ये फिल्म OTT प्लेटफार्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी।
Joram को इस साल Filmfare Award मे Best Film Critics का Award मिल है।
इस फिल्म में मनोज बजपायी स्मिता तांबे, राजश्री देशपांडे , मोहम्मद जीशान और तनिष्ठा चटर्जी लीड रोल में है।