इश्क़बाज़ की नेहालक्षमी ने की शादी, कौन बना इनका दुल्हा ?
'इश्क़बाज़' और 'कुबूल है' जैसी सीरियल में काम कर चूकी TV Actress नेहालक्षमी शादी के बंधन में बंध गई।
ऐक्ट्रिस ने अपनी शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करके इसकी जानकारी है।
नेहालक्षमी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रुद्रायश जोशी के साथ शादी रचाई।
रुद्रायश जोशी और नेहालक्षमी अय्यर की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही आए ।
ऐक्ट्रिस ने फेरे के वक़्त लाल रंग की नौवरी साड़ी के साथ लाल छुड़ा और मथपट्टी और नेकलेस पहना था।
नेहा ने अपने हल्दी fanction के लिए पूरा ट्रेडईसनल अटायर पहना था । जिसमे वो काफी खूबसूरत दिख रही थी।
नेहा ने इश्क़बाज़ के अलावा 'काबुल है ''ना आना इस देश लाडो ' 'कृष्णा बेन खाखरावल ' जैसे कई TV सीरियल में काम किया है।
इबसे ज्यादा इसको फ़ेम कुबूल है सीरियल से मिला , इन्होंने कारण सिंह ग्रोवर की छोटी बहन का रोल किया था।