हर्ष एक कॉमेडियन अभिनेता और बहुत बड़े यूट्यूबर है।हर्ष ने अपनी एक्टिंग के टैलेंट और अपनी मेहनत से दो वेब सीरीज बनाई है और एक फिल्म में काम किया हैं।

Harsh Beniwal

हर्ष बेनीवाल एक कॉमेडियन अभिनेता और बहुत बड़े यूट्यूबर है। हर्ष का जन्म 13 फ़रवरी 1996 में दिल्ली शहर के पीतमपुरा में हुआ था। हर्ष का पूरा नाम हर्षवर्धन बेनीवाल है। 

Who is Harsh Beniwal?

हर्ष बेनीवाल ने अपनी आरम्भिक शिक्षा महाराजा अग्रसेन स्कूल पीतमपुरा से प्राप्त की। दिल्ली यूनीवर्सिटी के कॉलेज में उन्होंने BA में दाखिला लिया। बद मे पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग करने लगे। 

Education 

हर्ष ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी वीडियो से की थी। हर्ष ने अपनी एक्टिंग और मेहनत से दो वेब सीरीज “Who’s your daddy” और Campus diaries” में काम किया। 

Career 

हर्ष ऐसे वीडियो क्रेटर है जिनको भारत की सबसे बड़ी कंपनी “धर्मा प्रोडक्शन” ने फिल्म में काम किया। उन्होंने Student of the Year 2 में काम किया और अपनी एक्टिंग से सबका दिल जित लिया।  

Movie

हर्ष ने अपनी एक्टिंग और मेहनत से दो वेब सीरीज “Who’s your daddy” और Campus diaries” में काम किया। जिससे बहुत सफलता प्राप्त हुई। 

Web serie

साल 2024  में हर्ष बेनीवाल की अनुमानित नेट वर्थ $2.4 मिलियन है। जो लगभग 18 करोड़ रुपये है​​। वे महीने में 15 लाख से अधिक कमाते है। जबकि उनकी सालाना 2 करोड़ से अधिक है।  

Net Worth

हर्ष बेनीपाल की गर्लफ्रेंड का नाम Meghna Gupta हैं। ये दोनों कफ समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं। हर्ष बेनीपाल और उनकी गर्लफ्रेंड न अभी शादी नहीं की हैं। 

Girlfriend

हर्ष के इंस्टाग्राम की बात करे तो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट @harshbeniwal है। इनके इंस्टाग्राम पर 6.7M followers फोल्लोवेर्स है।  

Instagram followers 

हर्ष बेनीवाल का अपना यूट्यूब चैनल है। जिसका नाम ‘harsh beniwal’ रखा है। इस चैनल पर उनके 15.7M subscribers फोल्लोवेर्स है।  

Youtube Channel