Hanu Man Movie ने की ₹100 करोड़ की कमाई और बन गई 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म।

इस फिल्म को इसी महीने में 12 जनवरी 2024 को रिलीज़ किया गया था। इसको तेलुगु भाषा के साथ साथ तमिल, मलयालम, और कन्नड़ में भी रिलीज़ किया गया था।

हनु मान एक तेलुगु फिल्म हैं। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा हैं। Movie के ट्रेलर ने  सोशल मीडिया पे धूम मचा दिया था। 

इस फिल्म को बनाने में लगभग ₹20 करोड़ का बजट लगा था बाद मे  इसे बढ़ा कर लगभग 60 करोड़ कर दिया गया।

फिल्म ने लगभग 100 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर पूरी कर ली है। जो 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। 

फिल्म में वीएफक्स का इस्तेमाल बहुत ही बढ़िया किया गया हैं।  इसे पिछली माइथोलॉजिकल फिल्मों से एकदम हट कर बनाया गया हैं।  

इस मूवी मे तेजा सज्जा लीड रोल मे और अमृता ऐयर लीड ऐक्ट्रिस  है। तेजा सज्जा हनुमान का किरदार निभा रहे है। 

हनुमान के किरदार को जीवंत करने के लिए तेजा सज्जा ने तीस दिन तक लगातार वर्कशॉप अटेंड की थी।  

Amritha Aiyer मीनाक्षी का किरदार निभा रही है जो हनुमान की प्रेमिका है।