Dunki OTT Release : शाहरुख खान की 'डंकी ' फ़िलों होगी इस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज

शाहरुख खान के फैंस उनकी मूवी ' डंकी'' के OTT रिलीज का बेसब्री से  इंतजार कर रहे थे।

'Dunki ' को अब OTT प्लेटफार्म Netflix पर 15 February को रिलीज कर दिया जाएगा ।

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'डंकी ' पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया था।

इस फिल्म ने दुनिया भर में 470 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी।

फिल्म मे शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नु, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जाइऑसे अन्य कई कलाकार शामिल थे।

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में 'पठान , 'जवान', और डंकी के साथ शाहरुख खान के लिए 2023 शानदार था।

Next : आदित्य धर ने किया 'Article 370' के ट्रेलर लॉन्च पर यामी के गर्भावस्था की पुष्टि