कंगना रनौत को बॉम्बे हाई कोर्ट से बहुत बड़ा झटका लगा है। ऐक्ट्रिस की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
कंगना रनौत काफी समय से जावेद अख्तर के साथ चल रही जंग को लेकर चर्चा में है।
कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के द्वारा उनके खिलाफ मानहानि केस पर रोक लगाने की मांग की थी ।
कंगना रनौत का ये मामला 2016 से चल रहा है। कंगना ने जावेद अख्तर पर कई गंभीर आरोप लगाए ।
जावेद अख्तर ने आपत्ति जताते हुए कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी ।
2016 का ये मामला ॠतिक रौशन से जुड़ा हुआ है। कंगना ने आरोप लगाया की जावेद अख्तर ने उनकी बहन रंगोली को धमकाया है।
उन्होंने बोला ॠतिक रौशन से लिखित में माफ़ी मांगने के लिए बोला गया। उनका अपमान किया गया।
कंगना ने कहा की जावेद अख्तर ने जानबूझ कर उनकी privacy में दखलंदाजी करने की कोशिश की।
अपनी याचिका में कंगना ने कहा था की दोनों मामलों की उत्पति 2016 के एक बैठक में हुई थी। इसीलिए उन पर एक साथ मुकदमा होना चाहिया।