Bhakshak : भूमि पाडनेकर की upcoming फिल्म भक्षक हुई रिलीज
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म 'भक्षक' में एक अलग अवतार में नजर आने वाली है ।
ये फिल्म 9 फ़रवरी को Netflix पर रिलीज हो चुकी है ।
इस फिल्म में भूमि पेडनेकर बालिका आश्रय गृह में यौन उत्पीड़न के मामले की जांच करती नजर आने वाली है ।
भूमि ने ANI से बातचीत में कहा की 'पत्रकारिता कठिन करियर है , इसमे सवाल करने के लिए साहस की जरूरत होती है ।
भूमि ने कहा ' ये फिल्म एक संवेदनशील विषय पर बनी है , फिल्म बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध पर प्रकाश डालती है।
इसका निर्देशन पुलकित ने लिया है , फिल्म में भूमि कर साथ संजय मिश्रा ,अदित्या और साई लम्हणकर भी है।