Article 370 Trailer : यमी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर रिलीज
यमी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है।
ये फिल्म उन घटनाओं पर आधारित है जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्ज रद्द कर दिया गया था ।
यमी ने इस फिल्म में खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाई है ।
यामी को मिशन के नेतृत्व के लिए 'फ्री हैंड ' कर दिया है, जो की एक व्यक्तिगत नुक्सान से गुजर रही है।
ये फिल्म हिंसक , जोरदार और भाषावादी है । 2022 मे रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल ' से मिलती जुलती है।
इस फिल्म का निर्माण आदित्य धर द्वारा किया जा रहस है ।
फिल्म में यमी गौतम के साथ - साथ प्रियमणी और अरुण गोविल भी है ।