All India Rank का ट्रेलर हुआ रिलीज , फिल्म कब होने वाली है release ?
Vicky Kaushal और श्रीराम राघवन द्वारा प्रस्तुत अप्कमींग फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' का ट्रेलर शेयर कर दिया गया है।
फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' की कहानी एक इंजीनियर स्टूडेंट पर बेस्ड है
फिल्म के निर्माताओं के बाद विक्की कौशल ने ट्रेलर को री-शेयर किया । सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर तेजी से वाइरल हो रहा है।
विक्रांत मेस्सी की 12th fail के बाद अब एक और काम्पिटिशन exam पर बेस्ड फिल्म रिलीज होने वाली है।
'ऑल इंडिया रैंक' फिल्म के ट्रेलर में IIT सीट हासिल करने के दौड़ की झलक पेश की गई है।
फिल्म वरुण ग्रोवर द्वारा निर्देशित की की गई है । विक्की और वरुण बहुत अच्छे दोस्त है।
ये फिल्म 23 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में बोधिसत्व शर्मा , समता सुदीक्षा और भी अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।