सात साल बाद भारत आएंगे आतिफ असलम Bollywood में होगी दुबारा वापसी
भारत में उनकी आवाज का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा , आतिफ बॉलीवुड की फिर से हिट रोमांटिक गाने देने वाले है।
पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम सात साल से लंबे समय के बाद बॉलीवुड में आने के लिए बिल्कुल तैयार है।
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार आतिफ ने लव स्टोरी ऑफ 90s के साथ कोलेबोरेशन किया है।
2016 में उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर रोक लगा दिया गया।
निर्माता हरेश सांगनी ने आतिफ असलम के साथ काम करने के उत्साह की सांझा किया है।
लव स्टोरीऑफ 90s में आतिफ ने पहला गाना गया है।लव स्टोरीऑफ 90s के जरिए बॉलीवुड मे वापसी होगी।