Vishwakarma Yojana में लाभार्थी ले सकता है 1 लाख रुपये का लोन वो भी बिना सिक्योरिटी के, जाने कैसे करे अप्लाई 

Vishwakarma Yojana में लाभार्थी ले सकता है 1 लाख रुपये का लोन वो भी बिना सिक्योरिटी के, जाने कैसे करे अप्लाई 
Share this News to Your Friends

हमारे देश के प्रधान मंत्री ने Vishwakarma Yojana को लागू किया ताकि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की सहायता कर उनके उत्पादन को बढ़ा सके। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा दिवस पर ही शुरू किया था। इस योजना के तहत शिल्पकारों को आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा ताकि वो अपने उत्पादन को बढ़ा सके। 

आज की इस पोस्ट में हम आपको Vishwakarma Yojana के बारे में बताने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे की आप इस योजना के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और इसके लाभ क्या हैं? 

क्या हैं ये Vishwakarma Yojana?

Vishwakarma Yojana एक ऐसी योजना हैं जिसके तहत शिपकारो को जैसे कुम्हार, बढ़ई, सुनार, पत्थर तोड़ने वाला आदि को सरकार की तरफ से बिना किसी सिक्योरिटी के लोन दिया जाएगा। इसके साथ ही इन शिल्पकारों को ब्याज की छूट भी दी जाएगी। इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को शुरू किया था और 15 अगस्त 2023 को इसकी घोषणा की थी।

इस योजना के तहत शिल्पकारों को उनके उत्पादों को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से सहायता दी जाएगी। इस योजना को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर ही बनाया गया था। शिल्पकारों की उनके उत्पादन में सहायता करना, ये सरकार का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण कदम हैं।   

Vishwakarma Yojana का लाभ किसको मिलेगा 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस योजना का लाभ केवल शिल्पकारों को ही मिलेगा। जैसे;- 

कारीगरव्यवसाय
बढ़ई लकड़ी से फर्नीचर, घरेलू सामान, और अन्य वस्तुएं बनाना
नाव निर्मातानावें बनाना
कवच बनाने वालाकवच बनाना
लोहारलोहे से वस्तुएं बनाना, जैसे कि औजार, हथियार, और दरवाजे
हथौड़ा और टूल किट निर्माताहथौड़े और अन्य उपकरणों का निर्माण
ताला बनाने वालाताले बनाना
सुनारसोने और चांदी से आभूषण बनाना
कुम्हारमिट्टी से बर्तन, मूर्तियां, और अन्य वस्तुएं बनाना
मूर्तिकार/ पत्थर तराशने वाला/ पत्थर तोड़ने वालापत्थर से मूर्तियां, स्मारकों, और अन्य वस्तुएं बनाना
मोची (चर्मकार)/ जूता बनाने वाला/ फुटवियर कारीगरचमड़े से जूते, चप्पल, और अन्य वस्तुएं बनाना
मेसन (राजमिस्त्री)ईंट, पत्थर, और अन्य सामग्रियों से इमारतें बनाना
टोकरी निर्माता/ टोकरी वेवर/ चटाई निर्माता/ कॉयर बुनकर/ झाड़ू निर्माताटोकरी, चटाई, झाड़ू, और अन्य वस्तुएं बनाना
गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाना
नाईबाल काटना, शेविंग करना, और अन्य सौंदर्य सेवाएं प्रदान करना
माला निर्माता (मालाकार)फूलों, पत्तियों, और अन्य सामग्रियों से माला बनाना
धोबीकपड़े धोना
दर्जीकपड़े सिलना
मछली पकड़ने का जाल निर्मातामछली पकड़ने के जाल बनाना
Vishwakarma Yojana
Vishwakarma Yojana

Vishwakarma Yojana के लिए पात्रता 

  • इस योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थी को भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • उसकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। 
  • लाभार्थी को कुम्हार, सुनार, मोची, मछली पकड़ने वाला आदि श्रेणी से संबंधित होना चाहिए। 
  • इस योजना का लाभ उठाने वाला सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही इस योजना के तहत सरकारी नौकरी पर रहे व्यक्ति के परिवार के सदस्य इसके पात्र नहीं होंगे। 
  • एक ‘परिवार’ मे पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए माना जाएगा।
  • इसके साथ ही लाभार्थी का राज्य सरकार द्वारा लागू की गई समान क्रेडिट-आधारित योजनाओं के जरिए लोन लिया होना नहीं चाहिए।  

Pm Vishwakarma Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आपके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए। 
  • लाभार्थी के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • इसके साथ ही आपके पास आय प्रमाण पत्र और बैंक खाता विवरण जो आधार से लिंक हो तथा पासबुक होनी चाहिए। 
  • आपके पास अपना मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। 
  • इसके साथ ही आपके पास आपका जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

PM Vishwakarma Yojana के फायदे

इस योजना के अंतरगर्त शिल्पाको यानी लाभार्थी को बहुत से फायदे मिलने वाले हैं।  

  • लाभार्थी को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत एक प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड दिया जाएगा जिसके जरिए उस शिल्पकार को  विश्वकर्मा के रूप में पहचान मिलेगी। 
  • ये प्रमाण पात्र दिखाकर लाभार्थी आसानी से नौकरी पा सकता है। 
  • लाभार्थी की ट्रैनिंग वेरीफिकेशन दी जाएगी फिर 5-7 दिन यानी 40 घंटे का उसे सरकार की तरफ से बुनियादी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 
  • अगर कोई अधिक दिन तक प्रशिक्षण लेना चाहता हैं तो वो 15 दिनों यानी 120 घंटे के उन्नत प्रशिक्षण में अपना नाम लिखवा सकता हैं।  
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को टूलकिट खरीदने के लिए कुल 15,000 रुपये की राशि दी जाएगी। 
  • लाभार्थी को कुल 1 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा वो भी बिना किसी सिक्युरिटी के। आपको इस लोन को 18 महीने मे वापिस करना होगा। 
  • अगर आप पहली बार का लोन वापिस दे देते हैं तो दूसरी बार में आप लगभग 2 लाख रुपये का लोन इस योजना के तहत ले सकते हैं। इस लोन को आपको 30 महीने में वापिस करना होगा। 
  • अगर बात करे ब्याज की तो इसमें आपको ब्याज की रियायती दर 5% तक मिलेगी। इसके साथ ही 8% की ब्याज पर लोन का भुगतान  MoMSME के द्वारा किया जाएगा। 
  • इस योजना के तहत आपकी मार्केटिंग में भी सहायता की जाएगी। अगर आप अपने उत्पादन की ब्रांडिंग करना चाहते हैं तो सरकार आपकी उसमे मदद करेगी। जैसे:- Trade Fairs advertising, Branding & Promotion, E-commerce linkage, publicity and other marketing activities

Pm Vishwakarma Yojana Registration: जाने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए कैसे अप्लाई करे। 

अगर आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तरीको से अप्लाई कर सकते हैं।

  

Vishwakarma Yojana
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में अप्लाई करने के लिए आपको pmvishwakarma.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपके सामने साइट का होम पेज ओपन होगा। सबसे पहले आपको इसमें अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा।  
  • अब आपके सामने Pm Vishwakarma Yojana लिखा हुआ आएगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।  
  • अब आपको मांगी गई सारी जानकरी भरनी होगी और उसे सबमिट करना होगा।  

यह भी पढ़ें:- Ladli Behna Yojana Portal: महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लाड़ली बहना योजना लागू,  हर महीने 1000 रुपए आ सकते हैं खाते में। 

आज की सी पोस्ट में हमने आपको Pm Vishwakarma Yojana के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *