Vijay Varma की मर्डर मुबारक को लेकर तमन्ना ने ऐसा क्या कहा कि सोशल मीडिया पर हुई चर्चा 

Vijay Varma की मर्डर मुबारक को लेकर तमन्ना ने ऐसा क्या कहा कि सोशल मीडिया पर हुई चर्चा 
Share this News to Your Friends

Vijay Varma:- विजय वर्मा हिंदी और तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। विजय वर्मा एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। इनको साल 2016 में आई फिल्म पिंक में काम करने के बाद बॉलीवुड में पहचान मिली। जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने अभिनय किया था। विजय वर्मा अब अपनी फिल्म “मर्डर मुबारक” के लिए के लिए सुर्खिया बटोर रहे है। मर्डर मुबारक फिल्म की गुरुवार की रात को मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। 

इस दौरान तमन्ना भाटिया अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग फिल्म देखने के लिए पहुंची हुई थीं। फिल्म देखने के बाद जब तमन्ना भाटिया विजय वर्मा संग थिएटर के बाहर निकली तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद पैपराजी ने तमन्ना से ‘मर्डर मुबारक’ के बारे में पूछा। पैपराजी को बताते हुए तमन्ना ने फिल्म को बहुत बढ़िया बताया। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Vijay Varma”  जानकारी देने वाले है। 

Vijay Varma Biography 

TopicInformation
NameVijay Varma
ProfessionIndian film actor
Date of BirthMarch 29, 1986
BirthplaceHyderabad, Telangana, India
EducationBachelor of Commerce (B.Com) degree from an institute in Hyderabad, followed by professional acting training at FTII, Pune
FamilyVijay Varma comes from a Marwadi family. He has three siblings, including a brother named Manoj and an elder sister named Shobha. His father is involved in handicraft business.
GirlfriendVijay Varma is in a relationship with actress Tamanna Bhatia. They are often seen together at Bollywood parties and events.
Net WorthEstimated to be around 20 crore INR. He charges fees ranging from 85 lakhs to 1 crore INR per project.
RelationshipsVijay Varma had a one-sided crush on actress Kareena Kapoor. He worked with her in the movie “Jaan-E-Mann”. He is currently in a relationship with Tamanna Bhatia.

Vijay Varma

विजय वर्मा एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। विजय वर्मा का जन्म 29 मार्च 1986 को हैदराबाद, तेलंगाना, में हुआ था। इनका जन्म एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। वर्मा के पिता का हैदराबाद में हस्तशिल्प व्यवसाय है।  विजय वर्मा के तीन भाई बहन है। 

उनके भाई का नाम मनोज है और इनकी बड़ी बहन शोभा हैं। विजय वर्मा की शिक्षा की बात करे तो उन्होंने अपनी शिक्षा हैदराबाद के एक संस्थान से वाणिज्य में बी.कॉम डिग्री हासिल की थी। बाद में एफटीआईआई से पेशेवर अभिनय सीखने के लिए पुणे चले गए थे। 

Vijay Varma Wife

विजय वर्मा तमन्ना भाटिया से शादी करेंगे। विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे है। तमन्ना और विजय दोनों के पैरेंट्स आपस में मिल चुके हैं और दोनों के ​ही मम्मी पापा चाहते हैं कि वे विवाह बंधन में बंध जाएं। यानी दोनों ही सितारों पर फैमिली की तरफ से मैरिज प्रेशर है।

Vijay Varma Age

विजय वर्मा का जन्म 29 मार्च 1986 को हुआ था। इनकी उम्र 37 साल है। विजय  वर्मा की हाइट 5 फुट 9 इंच है। इनका वेट 80 kg है। और आँखों का रंग काला है। बालों का रंग काला है। 

Tamanna Vijay Varma

अब आपको बताते है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी को सभी का बहुत प्यार मिलता है। इस कपल को साथ देखकर अक्सर पैपराजी इनकी तारीफ करते रहते है। दोनों ने फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में एक साथ काम किया है। तब ही से दोनों के रिश्ते को लेकर अक्सर बातें होती रहती हैं। दोनों अक्सर ​बॉलीवुड पार्टीज और इवेंट्स में भी साथ ही नजर आते हैं। 

यह कपल भी अक्सर हाथ में हाथ डाले एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करता नजर आता है। अब नई खबर यह है कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया ​है। 

विजय वर्मा की मर्डर मुबारक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। करिश्मा कपूर के साथ मर्डर मुबारक में काम किया है। इस फिल्म में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी समेत कई सितारे लीड रोल में है। इस फिल्म को होमी अदानिया ने डायरेक्ट किया है।

Vijay Varma Girlfriend

विजय वर्मा की गर्लफ्रेंड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया है। विजय वर्मा तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे है। दोनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते है। कुछ समय पहले दोनों का गोवा में किसिंग सीन का वीडियो वायरल हुआ था। तब से विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के इश्क के चर्चे शुरू हुए थे।

Vijay Varma Net Worth

विजय वर्मा की नेट की बात करे तो सूत्रों के अनुसार विजय वर्मा की कुल नेटवर्थ लगभग 20 करोड़ रूपये है।  विजय वर्मा एक प्रोजेक्ट के लिए 85 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं।

vijay varma

Read More:-घर घर जाकर साड़ी बेचने वाले Gautam Adani आज हैं दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति 

Vijay Varma Relationships

विजय वर्मा की रेशनशिप की बात करे तो उन्हें करीना कपूर से एक तरफ़ा प्यार हो गया था। विजय वर्मा ने करीना कपूर के साथ फिल्म जाने जान में काम किया था। फिल्म में भी उन्हें करीना से एकतरफा प्यार हो जाता है। रियल लाइफ में भी उन्हें करीना के लिए अपने प्यार इजहार कर दिया है। विजय वर्मा इस टाइम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ रेलशनशिप में है। एक दूसरे के साथ शादी भी करने वाले है। 

Vijay Varma Movies and Tv Shows

अगर आप विजय वर्मा की Movies and Tv Shows के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए टेबल में जान सकते हैं।  

Vijay Varma Movies 

YearTitleRole
2008ShorRamesh
2012ChatgaonJunaku (Subodh Ray)
2013RangrezPakky
2014Gang of GhostsRobin Hooda
2016PinkAnkit Malhotra
2017Monsoon ShootoutAditya “Adi” Rag Desh, Jamal Kidwai, MCSA, Shiv Shakti
2018MantoAnsar Shabnam Dil
2019Gully BoyMoin Arif, Super 30 Fugga Kumar
2020Ghost StoriesGuddu, Baaghi 3 Akhtar Lahori, Bamfaad Jigar Faridi, Yaara Rizwan Sheikh
2022HuradangLoha Singh, Darlings Hamza Sheikh
2023Last Stories 2Vijay Chauhan, Jaane Jaan Inspector Karan Anand
2024Congratulations Murder

Vijay Varma Tv Shows

2018Cheers-Friends, Reunion, GoaSiggie
2020An Appropriate BoyRashid, She
2020–PresentMirzapurBharat Tyagi/Shatrughan Tyagi
2021Alright ComputerSajan Kund
2023RoarAnand Swarnkar, Kalikut, SI Ravishankar Tripathi

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Vijay Varma” के बारे में जानकारी दी है। आशा है की आपको जानकारी पसंद आई होगी।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *