Upcoming Cars in India 2024: भारत में जल्द लांच होने वाली हैं ये शानदार कारे, जाने क्या होगी इनकी कीमत। 

Upcoming Cars in India 2024: भारत में जल्द लांच होने वाली हैं ये शानदार कारे, जाने क्या होगी इनकी कीमत। 
Share this News to Your Friends

भारत में आने वाली नई नई कारो के बारे में सब जानना चाहते है की कार निर्माता भारत में कब और कौन सी कार ला रहे है। आज हम आपको “Upcoming Cars in India 2024” के बारे में जानकारी देने वाले हैं। ये कार अपने शानदार फीचर्स, कीमत और खतरनाक लुक के साथ आपका मन मोह लेंगी। 

हम आपको इन सभी कार की लांच डेट की जानकरी देने वाले हैं साथ ही इनके फीचर की भी। ये सभी कार इस साल जनवरी से मार्च के महीने के बीच लांच होने वाली हैं। तो ज्यादा समय न गवाते हुए चलिए जानते हैं  “Upcoming Cars in India” के बारे में विस्तार से। 

Upcoming Cars in India 2024 

SUV ModelEstimated Price (in Lakhs)Expected Launch MonthDescription
Hyundai Creta Facelift11.00 – 18.00January 16, 2024Updated design, new engine options.
Tata Punch EV9.50 – 12.50January 2024Tata’s first electric SUV.
Mahindra XUV300 Facelift9.00 – 15.00January 2024Improved features and updated design.
Kia KA4 (Carnival)40.00 – 45.00February 2024Premium MPV with 7-seat capacity.
Toyota Urban Cruiser Tessor12.00 – 16.00March 2024New SUV developed in collaboration with Maruti Suzuki.
Citroen C3X Crossover12.00 – 15.00March 2024New compact crossover from Citroen.
Toyota Innova Crysta GX AT18.65March 2024Updated model of the Innova Crysta.

Hyundai Creta Facelift: Upcoming Cars in India

Hyundai Creta Facelift

नई हुंडई  क्रेटा 16 जनवरी 2024 को लॉन्च (Upcoming Cars in India) होने वाली है। हुंडई  क्रेटा में अब ए डी ए एस लेवल 2 और साथ में 306 डिग्री कैमरा भी है। इसमें 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स लैस है। इसकी नई सेगमेंट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ग्राहक को दिया गया है। और साथ में इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक ,वेन्टीलेटेड सीटें और  पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलते है। 

Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी की लॉन्च डेट की बात करे तो यह जनवरी 2024 (Upcoming Cars in India) में लॉन्च होने वाली है। इसकी कीमत लगभग 9.50 लाख से 12.50 लाख रूपये के करीब बताई गई है। इस शानदार कर में आपको बहुत से नए फीचर्स मिलते है। ये कार 18.8 किमी/लीटर से 26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम तक का माइलेज देती है। इसमें कार में कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए पेट्रोल इंजन दिया हैं जो की 1199 सीसी का सीएनजी है। इसमें आपको मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दू ही ऑप्शन मिलते है।  

  • वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ये पंच 5 सीटर है। 
  • लम्बाई 3827mm
  • चौड़ाई 1742 और व्हीलबेस 2445 है।

Mahindra XUV300 Facelift

Mahindra XUV300 Facelift को जनवरी 2024 में लॉन्च (Upcoming Cars in India) किया जा सकता है और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 14.76 लाख रुपये है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा एक्सयूवी300में आपको  25 वेरिएंट मिलते है। यह एक Optional AMT Dual Tone Diesel Top Model है। जिसमें एक्सयूवी300 डब्ल्यू2 इसका बेस मॉडल बताया गया है।

Upcoming Cars in India
SpecificationDetails
Engine Displacement (cc)1497
ARAI Mileage19.7 km/liter
Number of Cylinders4
Maximum Torque (Nm @ RPM)300Nm @ 1500-2500rpm
Maximum Power (BHP @ RPM)115.05bhp @ 3750rpm

Kia KA4 (Carnival)

KIAकार्निवल (KA4) एक एसयूवी कार हैं जो फरवरी, 2024 में लॉन्च (Upcoming Cars in India) होने वाली है। भारत में इस खतरनाक गाडी की कीमत 40.00 लाख से 45.00 लाख के बीच होने की उम्मीद हैं। इस मॉडल की कार सिर्फ केवल डीजल संस्करणों में ही लॉन्च होगी।  KIA के नए मॉडल में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर आपको मिलने वाले हैं। 

Kia KA4 car

इसके साथ ही इसमें अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी आपको मिलते हैं।  अगर बात करे इसके इंजन की तो इसमें आपको 2.2-litre four-cylinder diesel इंजन मिलता हैं। जो 201 PS की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 

इस कार के मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला हुंडई टक्सन,जीप कंपास और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा। और इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड डिज़ाइन मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- Rolls Royce Car: पूरी तरह से हाथो से बनाई जाती हैं ये शानदार कार, जाने इस कार के बारे में सारी जानकारी यहां।

Toyota Urban Cruiser Tasore

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसोर मार्च 2024 में लॉन्च होने वाली है। यह कार 5 सीटर एसयूवी है। और इसकी कीमत की बात करे तो ये 12 लाख से 16 लाख रूपये के बीच है। अब बात करते है इसके फीचर के बारे में इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 48 लीटर है। जिसका माइलेज,  ट्रांसमिशन और ईंधन प्रकार के आधार पर 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

Upcoming Cars in India
SpecificationDetails
Engine Torque138 Nm @ 4400 RPM
Vehicle ModelUrban Cruiser
Number of Cylinders4
Engine Displacement (cc)1462
Power Output104.7 PS @ 6000 RPM
Engine Series1.5L 4-Cylinder

Citroen C3X Crossover

सिट्रोए सी3एक्स सेडान की मार्च 2024 में लॉन्च (Upcoming Cars in India) होने की उम्मीद है। और इसकी कीमत 12 लाख से 15 लाख के बीच है। यह अपने नए नए फीचर के साथ लॉन्च होने वाली है। इसमें आपको टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता हैं।  जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।  सिट्रोए सी3एक्स में फीचर के साथ साथ इसमें आपको सेफ्टी फीचर भी मिलते है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम है।

Citroen C3X Crossover
  •  6 एयरबैग
  •  टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • एबीएस और कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर 

Toyota Innova Crysta G 8 STR

Toyota Innova Crysta G 8 STR कार अपने फीचर के साथ बहुत जल्द मार्च 2024 में लॉन्च होने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत 18 लाख रूपये से शुरू होने वाली है। अब इसके फीचर के बारे में बताते है। इसकी सिलेंडर की संख्या 4 है। इसमें आपको ड्राइवर एयरबैग और ट्रांसमिशन में मैन्युअल ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही इस कार में आपको ईबीडी, यूएसबी चार्जर हिल असिस्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Toyota Innova Crysta G 8 STR

आशा करते है की आपको “Upcoming Cars in India” के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। आगे और ऐसी ही जानकारी लेकर आपसे फिर से मिलते हैं।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *