TVS Ronin Price In India: ₹17,000 डाउन पेमेंट में खरीदें, जानिए EMI प्लान! 

TVS Ronin Price In India: ₹17,000 डाउन पेमेंट में खरीदें, जानिए EMI प्लान! 
Share this News to Your Friends

TVS Ronin Price In India: टीवीएस कंपनी ने अपनी टीवीएस रोनिन बाइक को शानदार लुक और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में टीवीएस रोनिन बहुत चर्चा में आ रही है। कंपनी ने इस बाइक को कई वेरिएंट में पेश किया है। जो आपको कलर ऑप्शन के साथ उपलब्घ हैं। इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 1,76,774 लाख रुपये है। और सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1,99,602 लाख रुपये है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीवीएस कंपनी ने इस बाइक में 225 सीसी का इंजन दिया जाता है। जो की इस बाइक को 40 किलोमीटर तक का माइलेज दे देता हैं। आप इस बाइक को ईएमआई प्लान के साथ भी खरीद सकते है। जिसके लिए आपको 17000 की डाउन पेमेंट देनी होगी। अगर आप अच्छी बाइक लेना चाहते है तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आज की इस पोस्ट में हम आपको “TVS Ronin Price In India” के बारे  जानकारी देने वाले है। 

TVS Ronin Overview 

FeatureDetails
TVS Ronin PriceBase Variant: ₹1,76,774<Top Variant: ₹1,99,602
TVS Ronin EMI PlanDown Payment: ₹17,000Monthly Installment: ₹4,990Tenure: 3 yearsInterest Rate: 9.7%
TVS Ronin Price In IndiaBase Variant: ₹1,76,774Mid Variant: ₹1,85,269Top Variant: ₹1,99,602
TVS Ronin SpecificationEngine: 225cc single-cylinderMax Power: 20.4 PS @ 7750 rpmMax Torque: 19.93 Nm @ 3750 rpm
TVS Ronin MileageCity: 40 km/literHighway: 42 km/literFuel Tank Capacity: 14 liters
TVS Ronin Suspension and BrakesFront Suspension: 31mm USD Forks<br>Rear Suspension: 7-step Adjustable Monoshock<br>Brakes: Dual-channel ABS, Front Disc, Rear Disc
TVS Ronin ColorNew Number Grey shade with Triple Tone paint scheme<br>Base Grey shade with White and Red stripes
TVS Ronin FeaturesWeight: 159 kg<br>Seat Height: 795 mmBluetooth Connectivity, Digital Instrument Control, Call Alert System, USB Charging Port, LED Headlight, LED Tail Light, Turn Signal Lamp DRL, Low Fuel Indicator, Clock, and more

TVS Ronin EMI Plan 

आपको बता दे की इस शानदार बाइक टीवीएस रोनिन को ईएमआई प्लान के साथ पेश किया है। अगर आप ये बाइक खरीदने चाहते है आपके पास इसको खरीदने के पैसे नहीं है। आप इसको ईएमआई प्लान साथ डाउन पेमेंट पर खरीद सकते है। इसके लिए आपको 17000 की डाउन पेमेंट देनी होगी। और हर महीने  4,990 हजार रुपए की क़िस्त भरनी होगी। जो अगले 3 सालों तक पूरी करनी है। जिसमे 9.7 ब्याज दर लगेगी। 

TVS Ronin Price In India 

कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में कई वेरिएंट के साथ उपलब्घ कराया है। इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 1,76,774 लाख रुपये है। और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,85,269 लाख रुपये है। इस मोटरसाइकिल के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1,99,602 लाख रुपये है। 

TVS Ronin Specification 

टीवीएस कंपनी ने जहा इस बाइक को शानदार लुक और  डिजाइन के साथ पेश किया है। वही कंपनी ने इस बाइक में बहुत अच्छे स्पेसिफिकेशन दिए है। जिनके बारे में हम आपको बता रहे है। 

TVS Ronin Powerful Engine 

टीवीएस की इस बाइक में इंजन की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक में 225 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया जाता है। और यह इंजन 20.4 PS की शक्ति के साथ 7750 rpm की मैक्स पावर को प्रोड्यूस करता है। इसकी मैक्स टॉक 19.93 Nm की शक्ति 3750 rpm की बैक टॉर्क यह इंजन प्रोड्यूस करता है। 

Read More:- Motorola Edge 40 Discount Offer: दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन, अब भारी छूट पर

TVS Ronin Mileage 

TVS Ronin इस बाइक में कंपनी ने 40 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज दिया है। और हाईवे पर यह 42 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। और माइलेज के साथ इस बाइक में 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। 

TVS Ronin Suspension and Brakes

इस बाइक में ब्रेक और सस्पेंशन की बात करे तो टीवीएस रोनिन के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ 31 mm के USD फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। और पीछे की ओर 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा जाता है। और कंपनी द्वारा उसके साथ ही ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए डुएल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। 

TVS Ronin Colour Option

TVS Ronin को स्पेशल एडिशन के साथ पेश किया है। कलर की बात करे तो मोटरसाइकिल को नए निंबर ग्रे शेड के साथ लॉन्च किया गया है। बेस ग्रे शेड के साथ बाइक पर व्हाइट और रेड पट्टियों का ट्रिपल टोन कलर पेंट मिलेगा। फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर ये कलर नजर आएगा। 

SpecificationDetails
Engine225cc single-cylinder engine
Max Power: 20.4 PS @ 7750 rpm
Max Torque: 19.93 Nm @ 3750 rpm
MileageCity: 40 km/liter
Highway: 42 km/liter
Fuel Tank Capacity: 14 liters
SuspensionFront Suspension: 31mm USD Forks
Rear Suspension: 7-step Adjustable Monoshock
BrakesDual-channel ABS
Front Brake: Disc
Rear Brake: Disc
ColorNew Number Grey shade with Triple Tone paint scheme
Base Grey shade with White and Red stripes
TVS Ronin Price In India

TVS Ronin Advance Features 

TVS Ronin बाइक में बहुत अच्छे फीचर दिए गए है। इस बाइक का कुल वजन 159 किलो का है। और इस बाइक की सीट हाइट 795 mm की है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, कॉल अलर्टसिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और साथ में मैसेज अलर्ट, ओडोमीटर ,स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए क्लॉक और इसके अन्य फीचर में आपको एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप डीआरएल, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी बहुत सी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी गई है। 

आज की इस में हमने आपको  “TVS Ronin Price In India”  के बारे में जानकारी दी है। आशा है की आपको जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *