Tvs Iqube St Launch Date: अपने दमदार फीचर्स और बेतरीन बैटरी पैक के साथ Tvs Iqube St स्कूटर जल्द होगी भारत में लांच  

Tvs Iqube St Launch Date: अपने दमदार फीचर्स और बेतरीन बैटरी पैक के साथ Tvs Iqube St स्कूटर जल्द होगी भारत में लांच  
Share this News to Your Friends

Tvs Iqube St Launch Date का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। टीवीएस मोटर कंपनी अपनी नई टॉप TVS iQube ST और TVS iQube Electric को भारतीय बाजार में उतारने के लिए पूरी तैयारी में लगी हुई है। 

कंपनी अपनी इस शानदार TVS iQube ST Scooter को नए फीचर, ऑन रोड प्राइस, बेहतरीन माइलेज और अन्य सभी फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च करने जा रही है। आज इस पोस्ट में हम आपको  “Tvs Iqube St Launch Date” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

Tvs Iqube St Booking

सूत्रों से पता चला है की टीवीएस आईक्यूब एसटी (Tvs Iqube St Launch Date) की बुकिंग 5 000 रूपये से शुरू हो रही हैं। साथ में कम्पनी का दावा हैं आपको पूरी राशि वापिस दे दी जाएगी। इस स्कूटर में आपको 145 km की रेंज मिलेगी। इसकी Top Speed 82 km/h तक हैं।  जो 80% Charging होने में 4 h 06 min तक का टाइम लेगी। 

TVS iQube ST Scooter की बुकिंग में आपको जो कलर ऑप्शन मिलेंगे, उनकी जानकारी नीचे टेबल में दी गयी है। 

ColorFinish
Starlight BlueN/A
Titanium GreyMatte
Coral SandN/A
Copper BronzeMatte

Tvs Iqube St on Road Price

TVS iQube ST की ऑन रोड कीमत के बारे में अभी कोई सही जानकारी नहीं मिली है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत 1,25,000 रुपये से शुरू हो सकती है। अब बात करते यही Tvs Iqube St Launch Date की 

Tvs Iqube St Launch Date

आपको बता दे की TVS iQube ST स्कूटर जून 2024 में लॉन्च (Tvs Iqube St Launch Date) हो सकती है। इसके साथ ही TVS iQube ST में ग्राहकों को 11 कलर ऑप्शन में दिए गए है। जो बहुत ही अद्भुत और आकर्षक है। जिसकी डिटेल टेबल में दी गयी है। 

No.Color NameFinish
1Pearl WhiteNot specified
2Titanium Grey GlossyGlossy
3Mercury Grey GlossyGlossy
4Copper Bronze MatteMatte
5Starlight Blue GlossyGlossy
6Mint BlueNot specified
7Shining RedNot specified
8Lucid YellowNot specified
9Titanium Grey MatteMatte
10Copper Bronze GlossyGlossy
11Coral Sand GlossyGlossy

Tvs Iqube St Battery Capacity

टीवीएस आईक्यूब एसटी (Tvs Iqube St Launch Date) में बैटरी के बारे में कम्पनी ने दावा किया है की वो इस स्कूटर में 4.56 kWh की बैटरी क्षमता देने वाली है। इस बैटरी के साथ 3 kWh पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।

tvs iqube st launch date

टीवीएस आईक्यूब एसटी में चार्जर की बात करे तो इसमें आपको नार्मल चार्जर के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलेगा। इस स्कूटर में नार्मल चार्जर से 80% तक चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगेगा। 

Tvs Iqube St Riding Range

टीवीएस आईक्यूब एसटी में टीवीएस मोटर्स कंपनी बढ़िया रेंज का दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 145 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है। साथ ही टॉप स्पीड का दावा करती है। जिसमे स्कूटर 82 किलोमीटर प्रति घंटा की राइडिंग रेंज देता है। 

Tvs Iqube St Features

टीवीएस मोटर्स कंपनी (Tvs Iqube St Launch Date) ने इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताया है। इन फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिए है। साथ में  टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और जियो फेसिंग और मस्त  म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर भी आपको इसमें मिलते हैं।

 इतना ही नहीं इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, थेफ्ट अलार्म और साथ में तीन राइड मोड फीचर्स भी मिलते हैं। Tvs Iqube St में पार्किंग असिस्ट और अंडर सीट 32 लीटर का स्टोरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं।

tvs iqube st launch date

Tvs Iqube St Suspension System or Braking System

टीवीएस आईक्यूब एसटी में कंपनी ने ब्रेक सिस्टम भी बड़ा मस्त दिया है। इस बाइक में आगे व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया गया है। साथ में ब्रेकिंग सिस्टम में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को भी जोड़ा गया है। टीवीएस आईक्यूब एसटी में सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।

Tvs Iqube St Price in India

आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीवीएस मोटर्स कम्पनी में ने इस आईक्यूब एसटी की कीमत के बारे में अभी कोई ख़ास जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक TVS iQube ST को 1.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है। 

Tvs Iqube St Price in Bangalore

सूत्रों से जानकारी के मुताबिक, बैंगलोर में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की ऑन रोड कीमत 1.62 लाख रोड से 1.69 लाख तक जाती है। आईक्यूब इलेक्ट्रिक की ऑन रोड की ये कीमत एक्स शोरूम तक है। 

इस ऑन रोड कीमत में इसके वेरिएंट की अन्य लागतें, आरटीओ शुल्क और में बीमा शामिल है। अगर आप ये स्कूटर ऑफर के साथ ख़रीदना चाहते है तो बैंगलोर में अपने नजदीकी टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक शोरूम पर  पता कर सकते है। 

ऑफर के साथ आईक्यूब इलेक्ट्रिक की कीमते बैंगलोर में 1.18 लाख रूपये और Vida V1 की कीमत बैंगलोर में 1.26 लाख रूपये है। टीवीएस आईक्यूब एसटी की बैंगलोर में कीमत की बात करे तो इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। 

Tvs Iqube St Price Hyderabad

हैदराबाद में टीवीएस आईक्यूब की कीमत की ऑन रोड कीमत 1,46,635 रुपये से शुरू होती है। और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत हैदराबाद में 1,52,519 रूपये तक होगी। टीवीएस आईक्यूब  हैदराबाद के 9 TVS शोरूम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें

 भारत में ये 7 रंगो में उपलभ्ध है। हैदराबाद में टीवीएस आईक्यूब एसटी (Tvs Iqube St Launch Date) की ऑन रोड कीमत क्या होगी? इसके बारे में में कोई जानकारी नहीं मिली है। 

आशा करते है की आपको  “Tvs Iqube St Launch Date” के बारे में दी गई पूरी जानकारी पसंद आयी होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *