Top 5 Thriller Web Series: जिनको देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।  

Top 5 Thriller Web Series: जिनको देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।  
Share this News to Your Friends

आज हम बात कर रहे है Crime Thriller Web Series के बारे मे और एक अच्छी तरह से बनाई गई क्राइम थ्रिलर से बेहतर कुछ भी नहीं है। अगर आप भी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने के शौकीन है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है कुछ “Thriller Web Series” जिनको देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।  

सबसे पहले बात करते है “द फैमिली मैन” के बारे में ये 2019 में रिलीज हुए थी। और यह एक मध्यवर्गीय व्यक्ति के जीवन पर आधारित जिसका जीवन संघर्षो से भरा है। मिर्ज़ापुर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। जो मिर्जापुर के डॉन के बारे में है। जिसके लिए 2 भाई हथियारों और ड्रग्स के कारोबार करते है।

दिल्ली क्राइम सीरीज निर्भया बलात्कार मामले पर आधारित है। और यह वेब 2012 में रिलीज हुई। ब्रीथ एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। इस शो में दिखाया गया है की एक सामान्य व्यक्ति अपने परिवार की रक्षा के लिए किस हद तक जा सकता है। ये  2018 में रिलीज हुई। 

पाताल लोक वेब सीरीज 2020 में रिलीज हुई। यह एक पुलिस वाले की कहानी है। ये सुदीप शर्मा द्वारा निर्देशित है। चलिए आपको विस्तार से “Thriller Web Series” के बारे में बताते है।  

Table of Contents

Top 5 Thriller Web Series 

Thriller Web SeriesRelease YearSynopsisMain Cast
Paatal Lok2020A story about a police officer who unravels a dangerous conspiracy.Sudip Sharma (Director), Jaideep Ahlawat, Neeraj Kabi, Ishwak Singh
The Family Man2019Follows the life of a middle-class man who works as a secret intelligence officer.Sharib Hashmi, Priyamani, Manoj Bajpayee
Delhi Crime2019Based on the 2012 Delhi gang rape case, showcasing the investigation by the Delhi Police.Shefali Shah, Rasika Dugal, Rajesh Tailang
Mirzapur2018Chronicles the power struggles of two brothers involved in crime in the city of Mirzapur.Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Divyendu Sharma, Rasika Dugal
Breathe2018A story about a desperate father willing to break rules to save his ailing son.R. Madhavan, Amit Sadh
Thriller Web Series

1. Paatal Lok

पाताल लोक वेब सीरीज एक पुलिस वाले की कहानी है। जो एक सफल वेबसरीज रही। यह कोरोना महामारी के बीच आयी थी। उस समय दर्शक ओटीटी प्लेटफार्मों पर टिके हुए थे। ये वेब सुदीप शर्मा द्वारा बनाई गयी है। इसमें मुख्य कलाकरो ने अपना किरदार निभाया है। जैसे अभिषेक बनर्जी, जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, नीरज काबी आदि।  

Thriller Web Series
Source:- prime video

इस सीरीज में पुलिस वाले के द्वारा पकड़े गए चार लोग देखने में भले ही आम से लगते हो। लेकिन उनके पीछे का सच काफी खतरनाक है। इसमें आपको सिर्फ पाताल लोक के दर्शन करने को नहीं मिल रहे। बल्कि धरती लोक की परेशानियां भी देखने को मिलती हैं।  

2. The Family Man

द फैमिली मैन एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज (Thriller Web Series) है। ये 2019 में रिलीज हुए थी। इस सीरीज की कहानी एक मध्यवर्गीय व्यक्ति के जीवन पर आधारित है। जो एक राष्ट्रीय जांच एजेंसी में एक गुप्त संचालक के रूप में काम करता है।

Thriller Web Series
Source: Koimoi

 इस सीरीज में उसके विवाहिक जीवन को भी दर्शाया गया है। और एजेंसी द्वारा उसे गंभीर मिशन सौंपे गए हैं। जैसे जैसे दबाव बढ़ता है तो उसकी नौकरी के कारण उसका विवाहिक जीवन खतरे में पड़ जाता है। द फैमिली मैन में शारिब हाशमी, प्रियामणि और  बाजपेयी जैसे अन्य कलाकार शामिल हैं। हाशमी और बाजपेयी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री यहां क्राइम थ्रिलर केक के टॉप पर थी।

3. Delhi Crime

इस बेब सेरीज (Thriller Web Series) में दिल्ली क्राइम क्रूर हमले के बाद की कहानी बताई गयी है। यह दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले पर आधारित है। और यह वेब 2012 में आयी। इसे निर्भया मामले के रूप में भी जाना जाता है। यह शो चौंकादेने वाला है। क्योंकि इसमें वास्तविक जीवन में होने वाले अपराध और दिल्ली पुलिस की जांच पर एक अच्छी तरह से शोध किया गया है। इस शो में तेज़ एक्शन और कठिन विषय ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया था। 

Thriller Web Series
Source: India Currents

इस सीरीज को एमी पुरस्कार भी मिला। और ये पहली बार हुआ था की किसी भारतीय शो ने एमी पुरस्कार जीता। यह शो तनुज चोपड़ा द्वारा निर्देशित है। और इसमें अपना शानदार किरदार निभाने वाले तनुज चोपड़ा, रिची मेहता और राजेश तैलंग, शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, और आदिल हुसैन जैसे कलाकार शामिल है।   

4. Mirzapur

मिर्ज़ापुर एक हिट वेब सीरीज रही है। इसके 2 सीजन आ चुके है। यह कहानी दो भाइयो की है जो क्राइम से भरे शहरो में रहते है। और मिर्जापुर के डॉन के लिए हथियारों और ड्रग्स के कारोबार करते है। 

Thriller Web Series
Source:- The wire

लेकिन बाद में डॉन से दुश्मनी हो जाती है और वो अपना अलग कारोबार कर लेते है। इस शो में भारत के कुछ बेहतरीन कलाकार शामिल थे। जैसे:- आलिया फज़ल, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विक्रांत मैसी और दिव्येंदु शर्मा। मिर्जापुर ने अपने दोनों सीजन में सफलता प्राप्त की अब लोग तीसरे सीजन (Thriller Web Series) का वेट कर रहे है। 

5. Breathe

 ब्रीथ एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज (Thriller Web Series) है। और यह शो 2018 में रिलीज हुआ था। इसमें आर. माधवन और अमित साध दोनों शानदार प्रदर्शन करते हैं। जो एक साथ विचित्र और शानदार है। इस शो में दिखाया गया है की एक सामान्य व्यक्ति अपने परिवार की रक्षा के लिए किस हद तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें

यह शो ऐसे व्यक्ति के चारो और घूमता है। जो अपने बेटे को बचाने की कोशिश में नियमों को तोड़ने का सहारा लेता है। उस व्यक्ति के फेफड़े बहुत कमजोर है। और उसके पास समय की बहुत कमी है। इसी बीच एक शराबी पुलिसकर्मी की एंट्री होती है। जो असंबद्ध मौतों को नोटिस करना शुरू कर देता है और एक पैटर्न का पता लगाता है।

आज इस पोस्ट में आपको “Thriller Web Series” के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। आशा करते है की आपको दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *