Thalapathy 68: साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म “थलपति 68” का सामने आया फर्स्ट लूक, मूवी का नाम बदलकर हो गया “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम”
Thalapathy 68: थलपति विजय साऊथ के सुपरस्टार है। विजय के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मेगा ब्लॉकबस्टर ‘लियो’ फिल्म के बाद अब साउथ सुपरस्टार थलपति विजय अपनी अगली फिल्म ‘थलपति 68’ लेके आ रहे हैं। जिसका निर्देशक वेंकट प्रभु है। अभी ‘Thalapathy 68′ शीर्षक वाली फिल्म की शूटिंग चल रही है और निर्माताओं ने अब ‘थलपति 68’ का पहला लुक जारी कर दिया है।
आपको बता दे की नए साल 2024 से पहले इसका शीर्षक भी लॉन्च कर दिया है। इसके बाद थलपति 68 को अब ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम‘ नाम दिया गया है। आज आपको इस पोस्ट में “Thalapathy 68” के बारे में जानकारी देने वाले है।
क्या है Thalapathy 68?
‘थलपति 68’ एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। जो वेंकट प्रभु द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है। इस फिल्म में ‘थलपति विजय की मुख्य भूमिका हैं। इस फिल्म म ये एक अलग ही किरदार में नजर आने वाले हैं। जब से इस मूवी की न्यूज़ सामने आई हैं तब से ही सब इसके बारे में जानना चाहते हैं। चलिए जानते हैं इसके फर्स्ट लुक के बारे में।
Thalapathy 68 का सामने आया फर्स्ट लूक
‘Thalapathy 68’ फिल्म का फर्स्ट लुक आ गया है। पोस्टर में फिल्म का शीर्षक भी सामने आया है। जिसे द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा जाता है। इसमें थलपति विजय डबल रोल निभा रहे है।
अगर बात करे पोस्टर की तो पोस्टर में दोनों वर्दी में नजर आ रहे हैं। और ऊपर फाइटर प्लेन भी है। पोस्टर के पीछे एक पैराशूट भी पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। पोस्टर में एक टैगलाइन भी लिखी है। जिसमें लिखा है “प्रकाश अंधेरे को भस्म कर सकता है लेकिन अंधेरा प्रकाश को नहीं खा सकता।”
Thalapathy 68 Release Date
‘थलपति 68’ फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन फिल्म के शीर्षक को रिलीज कर दिया गया है। ‘थलपति 68 के प्रशंसक अपने पसंदीदा अभिनेता विजय की फिल्म के शीर्षक की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शुरुआत में इसका नाम ‘थलपति 68’ रखा गया। परन्तु बाद में आधिकारिक शीर्षक ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ रखा गया। और इसको 31 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया।
जाने कौन है ‘Thalapathy 68’ की हीरोइन
Thalapathy 68 फिल्म में अभिनेत्री मीनाक्षी चौधरी हेरोइन की भूमिका निभा रही है। जिन्होंने इस साल विजय एंटनी स्टारर ‘कोलाई’ से तमिल में डेब्यू किया था। फिल्म में मीनाक्षी विजय के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
यह भी पढ़ें:- Kho Gaye Hum Kahan: 26 दिसंबर 2023 को ‘खो गए हम कहां’ हो चुकी हैं रिलीज़, देखे इस OTT प्लेटफार्म पर।
Thalapathy 68 की कास्ट
विजय डबल रोल की भूमिका निभा रहे है। और मुख्य कलाकारों में प्रशांत, प्रभु देवा,स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी, मोहन,जयराम,अजमल अमीर,योगी बाबू, वीटीवी गणेश, वैभव, प्रेमगी अमरेन,अरविंद, आकाश, अजय राज आदि। फिल्म में विलेन का किरदार अरविंद स्वामी निभा रहे हैं।
थलपति 68 मूवी का नाम है अब “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम”
‘Thalapathy 68’ रूप में द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यह आगामी भारतीय तमिल भाषा की फिल्म है। जो वेंकट प्रभु द्वारा लिखी और निर्देशित की गयी है। फिल्म में दिलीप विजय प्रमुख कलाकार हैं। और इसमें डबल रोल निभा रहे है।
सूत्रों से पता चला है की पहले इस फिल्म का निर्देशन इटली करेंगी। लेकिन बाद में प्रभु को बोर्ड में लाया गया। इस फिल्म की घोषणा मई 2023 में अस्थायी शीर्षक थलपति 68 के अनुसार की गई थी। क्योंकि यह विजय की प्रमुख भूमिका वाली 68वीं फिल्म है। और इसकी मुख्य फोटोग्राफी अक्टूबर 2023 में शुरू हुई।
फिल्म में युवान शंकर राजा संगीत तैयार करेंगे। सिनेमैटोग्राफी और संपादन का काम सिद्धार्थ नुनी और वेंकट राजेन द्वारा संभाला जाएगा।
थलपति 68 की स्टोरीलाइन
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Thalapathy 68′ एक गैंगस्टर ड्रामा है और इसमें विजय 50 वर्षीय गैंगस्टर के रूप में नजर आएंगे। स्टाइलिश अभिनेता दिलीप दर्शको को आश्चर्यचकित करने के लिए एक नया रूप धारण कर रहे हैं। और फिल्म का शीर्षक जल्दी ही लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाला है।
रिपोर्टों के अनुसार जब ‘थलपति 68’ एटली द्वारा निर्देशित और निर्मित थी। तब बजट 400 करोड़ रुपये था। और जिसमे विजय को 150 करोड़ रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:- Saif Ali Khan: जाने सैफ अली खान के बारे में कुछ अनचाहे किस्से।
आशा करते है की आपको “Thalapathy 68” के बारे में दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी।