Telecom Tariff Hike: टेलीकॉम कंपनियां 5G सेवाएं शुरू करने के लिए कर रही फंड इकट्ठा, 5G कनेक्टिविटी का होगा तेजी से विस्तार। 

Telecom Tariff Hike: टेलीकॉम कंपनियां 5G सेवाएं शुरू करने के लिए कर रही फंड इकट्ठा, 5G कनेक्टिविटी का होगा तेजी से विस्तार। 
Share this News to Your Friends

Telecom Tariff Hike: भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ में फिर से बढ़ोतरी करनी की तैयारी शुरू कर दी है। जिससे आने वाले दिनों में मोबाइल फोन पर बात करना या इंटरनेट चलाना सब लोगो को बहुत महंगा पड सकता है। कम्पनी ने पिछले साल 25 % तक की बढ़ोतरी की थी। आने वाले टाइम में ये कीमते और भी बढ़ सकती है।

सूत्रों से पता चला है की टेलीकॉम कंपनियां 5G सेवाएं शुरू करने के लिए फंड इकट्ठा कर रही है। जिससे मोबाइल टैरिफ में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे भारतीय एयरटेल का बहुत फायदा होने वाला है। क्‍योंकि कंपनी के पास हाई एंड यूजर्स का बड़ा बेस है। आज हम आपको इस पोस्ट में “Telecom Tariff Hike” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

Airtel का रिचार्ज प्‍लान 

एयरटेल के रिचार्ज प्लान की बात करे तो कंपनी आपको बहुत तरह के प्रीपेड पैक देती है। इन प्लान में आपको लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग और इंटरनेट डेटा भी मिलता है। आप 455 रुपये के प्‍लान को कंपनी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट से या एयरटेल धन्यवाद ऐप से एक्टिवेट कर सकते है। 

इस प्‍लान में आपको एसटीडी कॉलिंग, अनलिमिटिड लोकल कॉल और इसके अलावा रोमिंग कॉल्स की सुविधा भी है। साथ में 6GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा दिया जाता है जो आपको वैलिडिटी के खत्म होने तक मिला है। प्लान के साथ आपको फ्री हेल्लो ट्यून और 900 फ्री एसएमएस मिलता है। 

वोडाफोन आइडिया के प्लान्स भी होंगे महंगे

आपको बता दे की वोडाफोन और आइडिया के प्लान्स भी मांगे होने की उम्मीद है। कमनी अपने टैरिफ प्लान में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी के सकती है। बता दे की इससे भी ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है। कम्पनी अपने  प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर सकती है। लेकिन पोस्टपेड में कम बढ़ोतरी की उम्मीद है।  

Telecom Tariff Hike

Telecom Tariff Hike: सेटकॉम सेक्टर करेगा वृद्धि

वर्तमान समय को देखते हुए यह पूरी निश्चितता के साथ कहा जा सकता है कि टेलीकॉम कंपनियां 2024 में टैरिफ (Telecom Tariff Hike) में बढ़ोतरी करने का पूरा प्रयास करेंगी। इस साल जियो स्पेस फाइबर और यूटेलसैट वनवेब (जो 5जी स्पेक्ट्रम का इंतजार कर रहा है), सेटकॉम में खुद को मजबूत करेंगी। आपको बता दें, जियो पूरी तरह अपना नेटवर्क स्थापित कर चुका है।

5G Service 

इस साल 5G कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हुआ है। साल 2024 में भी इसमें खूब वृद्धि देखने को मिलेगी। ज्यादातर यूजर्स खुद को 5जी कनेक्टिविटी के साथ अपग्रेड करेंगे। कहा गया है कि इस साल 5G इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 250 मिलियन (25 करोड़) हो सकती है। दूरसंचार कंपनियां भविष्य को लेकर नई राहें तलाश रही हैं। ऐसे में संभावना है कि अगले साल 5जी सपोर्ट वाले ढेरों फोन लॉन्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें Flipkart Republic Day Sale: गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर फ्लिपकार्ट दे रहा हैं आपको 70% की छूट 

jio Price Hike: Telecom Tariff Hike

अब बात करते है जियो प्रीपेड प्लान के बारे में जिओ आपको प्रीपेड प्लान में हर रोज 2.5 जीबी देती है। जब  डेटा खत्म हो जाता है तो यूजर्स को 64 Kbps अनलिमिटेड डेटा मिल जाता है  इसके अलावा 5G डेटा भी मिलेगा। लेकिन अभी ये हर जगह उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस साथ में JioTV, JioCinema और JioCloud सहित Jio ऐप्स मिल रहा है। 

Telecom Tariff Hike

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Telecom Tariff Hike” के बारे में जानकारी दी हैं। उम्मीद हैं की ये जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *