Sora AI: टेक्स्ट को वीडियो में बदलने वाला जादुई टूल

Sora AI: टेक्स्ट को वीडियो में बदलने वाला जादुई टूल
Share this News to Your Friends

Sora AI Tool: OpenAI ने चैटजीपीटी के बाद एक नया टूल पेश किया है। इसे Sora नाम दिया गया है। इसे कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। जो text को वीडियो में कन्वर्ट कर सकता है। मतलब ये की आपको केवल text यानी स्क्रिप्ट लिखना होगा। और ये टूल उसकी वीडियो जनरेट कर देगा। यह वीडियो क्रिएटिंग AI टूल खास तौर पर व्लॉगर्स की मदद करने वाला है। 

यह टूल सिर्फ प्रोम्प्ट के आधार पर ही 60 सेकंड तक के वीडियो जनरेट कर सकता है। Sora की खास बात है। कि इसमें वीडियो जनरेट करने के लिए आपको फोटो या किसी भी तरह के क्लिप का यूज नहीं करना होगा। आज इस पोस्ट में हम आपको “Sora AI” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

Overview of Sora AI

FeatureDescription
Launch DateThere is currently no information available on the launch date of Sora-AI for users.
Information SourceThe information about this new tool has been shared by the CEO of OpenAI, Sam Altman, on social media platform X.
Working MechanismSora-AI operates by converting written scripts into video content using the new AI model, DALL-E language.
Video CreationSora-AI generates videos up to 60 seconds in length based solely on the provided script, without requiring any photo or video clips.
Target UsersSora-AI primarily aims to assist video creators, particularly vloggers, in generating video content quickly and efficiently.
Unique FeatureThe unique aspect of Sora-AI lies in its ability to create HD videos without the need for any photo or video footage.
AvailabilityCurrently, Sora-AI is available only for beta users through invitation-based access. The public release date has not been announced yet.
Potential UsersThe tool is specifically targeted towards content creators, particularly vloggers, who can utilize it to streamline their video creation process.
AccessibilityAt present, access to Sora-AI is limited to a select group of users for testing purposes, with plans for broader availability in the future.

Sora AI Launch Date

OpenAI के नये टूल की लॉन्च डेट की अभी यूज़र्स के लिए इसके बारे में इंटरनेट पर कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक पोस्ट के द्वारा इस टूल के बारे में जानकरी दी है। 

Sam Altman ने दी जानकारी

Sora ai के बारे में खुद ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने जानकारी दी है। इन्होने बताया है की Sora ai कैसे काम करता है। इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमे Sora ai के द्वारा वीडियो बनाया गया है। सैम ऑल्टमैन ने कहा कृपया उन वीडियो के लिए कैप्शन के साथ उत्तर दें जिन्हें आप देखना चाहते हैं। और हम कुछ बनाना शुरू कर देंगे। ऑल्टमैन ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा है की प्लेटफॉर्म पर बहुत से यूजर्स ने उन्हें मैसिज भेजे है। और उनके द्वारा साझा किए गए परिणाम बहुत रियलिस्टिक दिखते हैं।

Sora AI है कमाल की टेक्नोलॉजी

OpenAI का sora ai टूल बहुत ही कमाल का टूल है। यह टूल आपके द्वारा लिखे गए स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके वीडियो जेनरेट कर देगा। यह नया AI मॉडल Dall E लैंग्वेज पर काम करेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस टूल के जरिए वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको किसी फोटो या वीडियो फुटेज का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। यह नया  sora AI टूल आपकी स्क्रिप्ट के आधार पर ही वीडियो क्रिएट कर देगा। यह टूल आने वाले दिनों में वीडियो क्रिएटर्स की खूब मदद करने वाला है।

Sora AI टूल है थोड़ा अलग 

OpenAI का Sora AI टूल थोड़ा अलग है। वैसे तो पहले से ही बहुत सारे ऐसे टूल मार्केट में उपलब्ध हैं। जो आपको सिर्फ प्रोम्प्ट के आधार पर ही वीडियो जनरेट करके दे सकते हैं। लेकिन OpenAI Sora इन सबसे अलग है। इस टूल के जरिये यूजर्स को बिना किसी क्लिप व फोटो के ही एचडी वीडियो जनरेट करने की सुविधा मिलेगी। यह एआई टूल आपको एक मिनट तक के वीडियो बनाकर दे सकता है।

यह भी पढ़ें:- Top 7 Text to Voice Ai Tools जो आपके ऑडियो कंटेंट को बेहतर बनाएंगे  

Sora AI में बनेगा 60 सेकेंड का वीडियो

OpenAI Sora के जरिए अभी यूजर्स के स्क्रिप्ट के आधार पर 60 सेकेंड तक का वीडियो क्रिएट कर सकता है। मतलब अभी शॉर्ट वीडियो क्रिएट किया जा सकता है। OpenAI Sora टूल फिलहाल केवल बीटा यूजर्स यानी इन्वाइट बेस्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस टूल का पब्लिक वर्जन आने वाले टाइम में आ सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि इसका पब्लिक एक्सेस कब दिया जाएगा। 

जाने कौन करेगा Sora AI का इस्तेमाल 

अब आपको बताते है की Sora AI का यूज़ कौन कर सकता है। कंपनी ने सोरा के संबंध में बहुत कम जानकारी दी है। फिलहाल के लिए सोरा का इस्तेमाल आम जनता नहीं कर सकती है। यह नया AI मॉडल Dall E लैंग्वेज पर काम करेगा। यह वीडियो क्रिएटिंग AI टूल खास तौर पर व्लॉगर्स की मदद करने वाला है। नया AI टूल केवल रेड टीमिंग के लिए उपलब्ध है। जो कंपनी को इसके विकास में किसी भी खामी का पता लगाने में मदद करेगा।

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Sora AI” के बारे में जानकारी दी है। आशा करते है की आपको दी गई  जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *