60 लाख रुपये की Skoda Enyaq iV जल्द होगी भारत में लांच 

60 लाख रुपये की Skoda Enyaq iV जल्द होगी भारत में लांच 
Share this News to Your Friends

Skoda Enyaq iV: भारत में इस साल कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लेन के लिए पूरी तैयारी में है। इनमें से एक स्कोडा इनियाक आईवी इलेक्ट्रिक कर भी है। जल्द ही स्कोडा इनियाक आईवी इलेक्ट्रिक कार अपने धांसू फीचर, कातिलाना लुक और अच्छे स्पेसिफिकेशनके साथ भारत में लॉन्च होगी। 

ये कार आपको 9 कलर में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार Enyaq iV में 3 प्रकार के बैटरी ऑफर किये हैं जिनमें की 52 kWh, 58 kWh और 77 kWh शामिल हैं। आज इस पोस्ट में आपको हम “Skoda Enyaq iV” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

Skoda Enyaq iV 

AspectDetails
Launch DateOctober 15, 2024
PriceApproximately ₹60 lakhs (ex-showroom)
Safety FeaturesAlert system, EBD, 9 airbags, Anti-lock Braking System, Adaptive Cruise Control, Turn Assist, Park Assist, Parking Sensors
ColorsEnergy Blue, Brilliant Silver, Graphite Grey, Magic Black, Velvet Red, Arctic Silver, Phoenix Orange, Moon White, Black
FeaturesLarge aerodynamic alloy wheels, 15-inch touchscreen infotainment system, Head-up display, 5.3-inch digital driver display, 585-liter boot space, Connected car technology, Aggressive headlamps and taillamps, Skoda’s signature grille design, Digital instrument console, Leather-wrapped steering, AC and ambient lighting, Leather and microfiber seats, Smartphone connectivity
DesignLength: 4,648 mm, Width: 1,877 mm, Height: 1,618 mm, Wheelbase: 2,765 mm, Illuminated grille, Swept-back LED headlamps, Aero-inspired alloy wheels, Integrated spoiler, Wraparound LED tail lights, Shark fin antenna
InteriorSustainable and recycled materials, 13-inch touchscreen with connected functions, Gesture control and voice assistant support
TransmissionElectric motor mounted on rear, maximum power output of 200 bhp, peak torque of 310 Nm, claims to reach 100 km/h in 8.5 seconds
Battery Options52 kWh, 58 kWh, and 77 kWh
RangeBase model: Up to 400 km, Top model: Up to 550 km

Skoda Enyaq IV Price in India

स्कोडा एन्याक आईवी इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करे को कंपनी ने इस कार का प्राइस 60 लाख रुपये के आसपास रखा है। स्कोडा एन्याक आईवी की ये कीमत एक्स शोरूम में उपलब्ध है।  

Skoda Enyaq iV Launch Date

स्कोडा एन्याक आईवी इलेक्ट्रिक कार को कंपनी 15 अक्टूबर 2024 को भारतीय बाजार में कातिलाना लुक और धांसू फीचर के साथ लॉन्च करने जा रही है। 

Skoda Enyaq iV Safety Features

कंपनी ने स्कोडा एन्याक आईवी इलेक्ट्रिक कार में फीचर के साथ साथ सेफ्टी फीचर भी दिए गए है। इस इलेक्ट्रिक कार में टक्कर से बचने के लिए अलर्ट,  EBD, 9 एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल,, टर्न असिस्ट,पार्क असिस्ट और पार्किंग सेंसर के साथ तगड़े सेफ्टी फीचर दिए गए है। 

Source: Autocar India

Skoda Enyaq iV Colors

Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने 9 सबसे सुन्दर और सजीले रंग में पेश किया है। इन कलर में एनर्जी ब्लू , ब्रिलियंट सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे, ब्लैक मैजिक, वेलवेट रेड, आर्कटिक सिल्वर, फीनिक्स ऑरेंज, मून वाइट, ब्लैक और ब्लैक मैजिक है। कार में ये सब कलर आपका मन मोह लेंगे।

Skoda Enyaq iV Features

Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने बहुत शानदार फीचर दिए है। इसमें बड़े ऐरोडायनैमिक अलॉय व्हील लगे है। 15 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, 5.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 585 लीटर का बूट स्पेस, 9 एयरबैग्स, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, अग्रेसिव हेडलैंप और टेललैंप जैसे फीचर और इसमें स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल डिजाइन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, चमड़े के कवर में लिपटी स्टीयरिंग, एसी और एम्बिएंट लाइटिंग, चमड़े और माइक्रोफाइबर से बनी सीट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर शामिल है। 

Skoda Enyaq iV Design 

Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करे तो इस कार की लंबाई 4,648 mm, चौड़ाई 1,877 mm और ऊंचाई 1,618 mm है। इसमें 2,765 mm व्हीलबेस है। Enyaq iV में इल्यूमिनेटिड ग्रिल, स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप और एयरो प्रेरित अलॉय व्हील्स हैं। जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं। कार में पीछे की तरह इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, रैपअराउंड टू पीस एलईडी टेल लाइट्स और एक शार्क फिन एंटीना शामिल किया गया है।

Source: EV Database

Skoda Enyaq iV Interior

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार में इंटीरियर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में सस्टेनेबली प्रोसेस्ड और रिसाइकल्ड मैटेरियल शामिल है। Enyaq iV केइसके सेंटर में एक 13 इंच टचस्क्रीन है। जो कनेक्टेड फंक्शंस, जेस्चर कंट्रोल और वॉयस असिस्ट के लिए ई सिम को सपोर्ट करता है।  

Skoda Enyaq iV Specifications

Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार में रेंज की बात करे तो यूं तो ग्लोबल मार्केट में इसे पांच ट्रिम में पेश किया गया है। Enyaq iV में बेस मॉडल की रेंज 400 किलोमीटर तक और टॉप मॉडल की रेंज 550 किलोमीटर तक है। रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस ट्रिम में 200 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 310 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। जो 8.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने का दावा करता है।

भारत में लॉन्च होने वाली Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार की कीमत 60 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। Enyaq iV का मुकाबला इन कारों से होगा। जिसमे शामिल है। यह किआ EV6, हुंडई IONIQ 5 और वोल्वो XC40 रिचार्ज जैसी कारों को टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें:- Upcoming Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड की ये 4 धांसू बाइक्स 2024 में होंगी लॉन्च, Honda CB 350 और Jawa Perak को देंगी टक्कर

Skoda Enyaq iV Battery Backup

Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 3 प्रकार के बैटरी ऑफर किये हैं। जिनमें की 52 kWh, 58 kWh और 77 kWh शामिल हैं। 

  • 52 kWh बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार पूरा फुल चार्ज होने पर लगभग 340 km की दुरी आसानी से तय कर सकती है।
  • 58 kWh बैटरी वाली वैरिएंट में पूरा फुल चार्ज होने पर 390 Km की दुरी बड़े ही आराम से तय कर सकती है। 
  • 77 kWh Enyaq iV बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार तो पूरा फुल चार्ज में 510 Km की दुरी तय करती है।

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Skoda Enyaq iV” के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते है की आपको दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *