Siddharth Anand की “फाइटर” में विवादित सीन, क्या है IAF का आपत्ति

Siddharth Anand की “फाइटर” में विवादित सीन, क्या है IAF का आपत्ति
Share this News to Your Friends

Siddharth Anand को तो सब जानते है। जो भारत के सबसे सफल फिल्म निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने अपनी एक्शन और मनोरंजन फिल्मो से हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमा ली है। और इन्होने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी’ रूप में  की थी। अब इन्होने ‘पठान’ जैसी फिल्मो जिसमे  जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ काम किया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 

इस फिल्म ने तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओ को मिलाकर 650.90 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ को भी निर्देशित किया है। जो 25 जनवरी को रिलीज़ हुई है। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Siddharth Anand” के बारे में जानकारी देने वाले है। 

Siddharth Anand

सिद्धार्थ आनंद एक जाने माने और बहुत फेमश फिल्म निर्देशक है। सिद्धार्थ आनंद जन्म 16 मार्च 1983 को नई दिल्ली में हुआ था। सिद्धार्थ आनंद की शिक्षा की बात करे तो इन्होने अपनी आरम्भिक शिक्षा गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, मुंबई से प्राप्त की थी। उससे आगे सीएस कोर्स ड्रॉप आउट इन्होने नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से पूरा किया। इन्होने अपने करियर फिल्म निर्माता के रूप में की थी। 

Siddharth Anand Twitter

Siddharth Anand Age

 सिद्धार्थ आनंद जन्म 16 मार्च 1983 में हुआ था। इनकी उम्र साल है। इनका वेट 65 किलोग्राम है। इनकी हाइट 5 फुट 8 इंच है। और इनकी आँखों का रंग भूरा है। बालो का रंग काला है।

Siddharth Anand Instagram 

Instagram Account:– 36K followers

Siddharth Anand Father

सिद्धार्थ आनंद का संबंध एक प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता परिवार से है। इनके पिता का नाम स्वर्गीय बिट्टू आनंद है। जो फिल्म निर्माता थे। इनके पिता ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह का निर्माण किया था। और इनके दादा का नाम स्वर्गीय इंदर राज आनंद है। और इनके चाचा टीनू आनंद फिल्मो  करते है। 

Prabhas-siddharth Anand Film

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ट्विटर पर माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी ने प्रभास के साथ एक नये प्रोजेक्ट की घोषणा की है। सिद्धार्थ ने पैन इंडिया फिल्म के लिए प्रभास को चुना है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। ये फिल्म प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। हालांकि फिल्म के नाम और बाकी स्टार कास्ट को लेकर कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 

Siddharth Anand Upcoming Movies

Upcoming FilmsRelease Year
Pathaan2023
Fighter2023
Rambo2024

Potential Projects:

  • War 2 (Expected) – Possibly in 2025.

Siddharth Anand Fighter Controversy 

सिद्धार्थ आनंद की मूवी फाइटर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। क्योंकि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने एयरफोर्स की यूनिफार्म में कुछ किसिंग सीन किए है। उनके इस सीन पर भारतीय एयर फोर्स का अधिकारी होने का दावा करने वाले एक शख्स ने आपत्ति जताई थी। और डायरेक्टर को कानूनी नोटिस भेजा है। 

Siddharth Anand Movies

YearTitleDirectorWriter
2004Hum TumNoYes
2005Salaam NamasteYesYes
2007Ta Ra Rum PumYesStory
2008Bachna Ae HaseenoYesNo
2010Anjaana AnjaaniYesYes
2014Bang Bang!YesStory Adaptation
2019WarYesYes
2023PathanYesStory
2024YodhaYesStory

Siddharth Anand Net Worth

सिद्धार्थ आनंद की नेट वर्थ की बात करे तो इनकी कुल नेट वर्थ 736,330 करोड़ रूपये है। जो बहुत बड़ी रकम है। सूत्रों से पता चला है की सिद्धार्थ आनंद को पठान मूवी को डायरेक्टर करने के लिए 40 करोड़ रुपए फीस मिली है। 

Read More:- अनाया पांडे की बहन Alanna Panday बनने वाली हैं माँ 

Siddharth Anand Wife

सिद्धार्थ आनंद की पत्नी का नाम ममता भाटिया है। सिद्धार्थ आनंद और ममता भाटिया की शादी साल 2004 में हुई थी। इन दोनों का एक बेटा है। उनके बेटे का नाम रणवीर है। सिद्धार्थ आनंद की पत्नी ममता पति के साथ फिल्में प्रोड्यूस करती हैं। इसके अलावा वे फिल्मो के कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं। और आपको बता दे की  ममता ने ‘फना’, ‘ता रा रम पम’, ‘सलाम नमस्ते’ जैसी फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम्स डिजाइन किए हैं।  इसके अलावा वे ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। 

Siddharth Anand Directed Movies

सिद्धार्थ आनंद ने हम तुम मूवी को छोड़कर ऊपर दी गई मूवी लिस्ट में सारी मूवी को डारेक्ट किया है। 

Fighter Siddharth Anand

सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर मूवी  निर्देशन किया है। जो 25 जनवरी 2024 सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख भी हैं। ये फिल्म 250 करोड़ रूपये के बजट के साथ त्तैयार हुई थी। इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है। फाइटर’ में पुलवामा अटैक के बाद हुए एयरस्ट्राइक की झलक दिखाई गई है।

आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए शमशेर (ऋतिक) अपनी टीम के साथ बालाकोट पर हमला बोलते हैं। और तभी तेज (करण सिंह ग्रोवर) और बशीर (अक्षय ओबरॉय) पाकिस्तान में फंस जाते हैं। बशीर की हत्या के बाद ऋतिक और उनकी टीम दुश्मनों को मौत के घाट उतारती है। 

Siddharth Anand Hrithik Roshan

सिद्धार्थ आनंद ने और ऋतिक रोशन साथ फाइटर मूवी में एक साथ काम किया है। सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन के 50वे जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमे उन्होंने अपने सहयोग के 10 वर्षों को याद किया। सिद्धार्थ आनंद ने लिखा, ‘आपको शुभकामना देने के अलावा, आपके बड़े दिन पर एक छोटा सा धन्यवाद नोट। 10 साल पहले हमने एक साथ अपनी यात्रा शुरू की थी। आपने उस समय मुझ पर विश्वास किया जब बहुत कम लोगों ने मुझ पर विश्वास किया था। 

आज की इस पोस्ट में हम आपको “Siddharth Anand” के बारे जानकारी दी है। आशा करते है की आपको जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *