Share Market Books: शेयर बाज़ार में कमाई के सुनहरे सिद्धांत

Share Market Books: शेयर बाज़ार में कमाई के सुनहरे सिद्धांत
Share this News to Your Friends

Share Market Books: आज के समय हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। जिसके लिए वे आसान तरीके ढूंढ़ते है। इसलिए लोग शेयर मार्किट की तरह जा रहे है। हर कोई शेयर मार्केट में निवेश करना चाहता है और अपने पैसों पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न्स कमाना चाहता है। लेकिन शेयर मार्केट में सफलता पाने के लिए आपके पास उसका अच्छी नॉलेज और अनुभव होना चाहिए। क्योंकि बिना नॉलेज के शेअर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करना आपके लिए बहुत बड़ा रिस्क होता है। 

इसलिए अगर आप शेयर मार्केट मैं निवेश करना चाहते है। तो उसके लिए आपको Share Market के बारे में जानना होगा की कैसे ये काम करता है? कब किसी को शेयर को खरीदना चाहिए या किसी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले किन किन चीजों का ध्यान में रखना चाहिए?  यानि आपको Share का पूरा Basic पता होता चलिए। ये सब नॉलेज आप शेयर मार्किट की बुक पढ़कर ले सकते है। जिनको आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। या ऑनलाइन पढ़ सकते है। आज इस पोस्ट में हम आपको  “Share Market Books”  में पूरी जानकारी देने वाले है।  

Share Market Books 2024

Book TitleAuthorLanguageKey Topics Covered
One Up on Wall StreetPeter LynchEnglishInvestment strategies, Stock market history, Company stories
The Intelligent InvestorBenjamin GrahamEnglishCommon investment mistakes, Company fundamentals, Market psychology
Warren Buffett Ke Nivesh Ke RahasyaRobert G. HagstromHindi & EnglishWarren Buffett’s investment principles, Investment strategies
The Psychology of MoneyMorgan HouselHindi & EnglishVarious investment approaches, Importance of money management
Security AnalysisBenjamin GrahamEnglishFundamental analysis of companies
The Dhandho InvestorMohnish PabraiEnglishStock market investment, Business principles
Share Market Books

1. One Up on Wall Street Book (Share Market Books)

स्टॉक मार्किट की एक बुक “One Up on Wall Street” है। इस किताब को अमेरिका के फेमश इन्वेस्टर ‘पीटर लिंच ने लिखा है। जो  म्युचुअल फंड मैनेजर थे। इस किताब में पिटर लिंच ने अपने निवेश करने के तरीके, स्टॉक मार्केट का इतिहास और कहीं सारी कंपनियों कि कहानियों से शेअर मार्केट को समझने कि पूरी कोशिश की है। इस किताब को काफी आसान भाषा में लिखा गया है। जिस वजह से हर कोई इसे आसानी से पढ़ और समझ सकता है। 

Share Market Books

आपको इस किताब को पढ़कर Stock Market की सभी बेसिक जानकारी मिलेगी। जैसे की Market Cap क्या होता है। Portfolio आदि के बारे मैं जानने को मिलेगा। और इस किताब से आप कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में जानेगे। की आपसे इन्वेस्ट करते टाइम का गलतिया होती है। किसी कंपनी में निवेश कब करना चाहिए। और कब किसी कंपनी से बाहर निकलना है। इन सारी चीजों के बारे में सीखने को मिलेगा।

2. The Intelligent Investor (Share Market Books)

बेंजामिन ग्राहम ने एक बुक लिखी थी। जिसका नाम “The Intelligent Investor” (Share Market Books) बुक है। ये शेयर मार्केट पर लिखी अब तक कि सबसे प्रसिद्ध किताबों में से एक है। अमेरिका के प्रसिद्ध निवेशक, अर्थशास्त्री वॉरेन बफेट के गुरु बेंजामिन ग्राहम थे। वॉरेन बफेट जिन्हें हर कोई जानता है। जो एक टाइम पर दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे। और अपनी सफलता के पिछे बेंजामिन ग्राहम को मानते हैं। इस किताब में आपको बताया गया है की स्टॉक मार्केट में लोग किस तरह कि ग़लतीया करते हैं। और अपना नुक्सान करा लेते है। इस किताब में आपको कंपनीयों के फंडामेंटल, मार्केट सायकोलॉजी और निवेश का मतलब इन सारी चीजों के बारे में सीखने को मिलेगा। 

अगर आप इस किताब को पढ़ते है तो ये किताब आपके लिए वरदान से कम नहीं है। ये पढ़कर आप बहुत अच्छे इन्वेस्टर बन सकते है। ये किताब सबसे पहले 1949 में लिखी गई थी। जिस समय इंग्लिश भी अलग हुआ करती थी। इसलिए इसे इंग्लिश पढ़ने वालों को भी समझना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन यह किताब सिर्फ उन लोगों के लिए है। जिन्हें स्टॉक मार्केट के बारे में थोड़ी बहुत अच्छी जानकारी है। नए लोगों को इसे समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

3. Warren Buffett Way

“The Warren Buffett Way” यह किताब काफी ज्यादा पॉपुलर (Share Market Books) है। इस किताब को रॉबर्ट जी. हैगस्टॉम ने लिखा है। यह राइटर अमेरिका के बढ़े फंड मैनेजर और निवेश रणनीतिकार रह चुके हैं। इस किताब में लेखक ने वॉरेन बफेट के निवेश के सिध्दांतों पर बात कि है की किस तरह उन्होंने शेयर मार्किट में निवेश करके प्रॉफिट प्राप्त किया। उन्होंने वॉरेन बफेट के अभ्यास के बारे में सारी दुनिया के सामने रखा है। ताकि इसको पढ़कर सब अच्छे से अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। यह किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में online उपलब्ध है। यह किताब आसान और सरल भाषा में लिखा गया है इसलिए इसे हर कोई पढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें:- Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 के तहत 2 करोड़ लोगों का होगा अपना घर

4. The Psychology of Money

मॉर्गन हाउसेल द्वारा “The Psychology of Money” किताब लिखी (Share Market Books) गई है। मॉर्गन हाउसेल जो कोलैबोरेटिव फंड में भागीदार, वित्तीय पत्रकार और कहीं सारे पुरस्कारों के विजेता रह चुके हैं। इस किताब में निवेश के हर तरीके को बताया गया है। क्योंकि शेयर मार्केट मैं सब खेल पैसें का है। अगर आपके पास पैसा तो ही आप निवेश कर सकते है और उससे पैसा कमा सकते है। इसलिए आपको पहले पैसे के महत्व को जानना है तो आपको  ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए। यह book हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है जिसे हर कोई आसानी से पढ़ सकता है।

5. Security Analysis

इस किताब बेंजामिन ग्राहम ने लिखा है कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले हर निवेशक को कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करना चाहिए। Security Analysis” Book को भी वॉरेन बफेट (Share Market Books) के गुरु बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखा गया है। इस किताब को भी स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों द्वारा अधिक पढ़ा जाता है। यह किताब the Intelligent Investor किताब से पहले लिखी किताब है। इसलिए नए लोगों को इसे समझना बहुत मुश्किल हो सकता है। साथ ही यह किताब सिर्फ इंग्लिश में उपलब्ध है।

6. The Dhandho Investor

भारतीय अमेरिकन मोहनीश पबराई ने 2007 में “The Dhandho Investor” बुक लिखी (Share Market Books) थी। इस किताब में 208 पेज है। इस किताब से आप ना सिर्फ स्टॉक मार्केट निवेश के बारे में सीखते हैं बल्कि एक व्यक्तिगत तौर पर किसी भी बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है या खरीद कर चलाया जा सकता है।  इसके बारे में भी सीख सकते है। इस किताब में इन्वेस्ट के इतने अच्छे तरिके बताये गए है की इन सब तरीको से इन्होंने अपने निवेश के तरीके से अब तक $1.8 बिलियन तक कि संपत्ति हासिल की है। 

यह किताब पढ़ने के लिए आपको किसी भी प्रकार से शेअर मार्केट की जानकारी होना जरूरी नहीं है। हर कोई इंग्लिश पढ़ने वाला इसे पढ़ सकता है। 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको  “Share Market Books” के  बारे में जानकारी दी है। आशा है की आपको पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *