Samsung Galaxy S24: बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा Galaxy S24, लीक हुई Specification की जानकारी 

Samsung Galaxy S24: बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा Galaxy S24, लीक हुई Specification की जानकारी 
Share this News to Your Friends

अभी अभी खबर आई हैं की सैमसंग ने अपने प्रीमियम सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दे की सैमसंग कंपनी ने  Samsung Galaxy S24 सीरीज की पहले है प्री-बुकिंग करना शुरू कर दिया हैं। अब ये सीरीज बहुत जल्द भारत में भी लांच की जा सकती हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको “सैमसंग गैलेक्सी S24” और इसके फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

Samsung Galaxy S24 Price in India

 मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत EUR 1,449 यानि लगभग 1,33,500 रुपये हैं। जिसमे आपको 12 जीबी रैम और  256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं। Samsung Galaxy S24 के प्राइस की जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं।  

Samsung Galaxy S24 Specification

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन सीरीज सैमसंग गैलेक्सी S24 को इस साल अनवील जा सकता हैं।

Samsung Galaxy S24

 हाल ही में एक ट्वविटर पोस्ट के जरिए इसके स्‍पेसिफि‍केशंस की इनफार्मेशन लीक हुई हैं। इस इनफार्मेशन के अनुसार  हम आपको इसके स्‍पेसिफि‍केशंस की जानकारी नीचे दे रहे हैं।  

CategoryDetails
Samsung Galaxy S24 SeriesSamsung has started pre-booking for its premium series, including the Samsung Galaxy S24 series.
Price in IndiaEUR 1,449 (Approximately INR 1,33,500) for Samsung Galaxy S24 Ultra with 12GB RAM and 256GB storage.
Launch Date in IndiaExpected launch on 17th January 2024 according to India News.
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3 SoC expected in the Galaxy S24 series.
Display and CameraGalaxy S24 features AMOLED LTPO display, 6.2-inch FHD+ panel. S24+, S24 Ultra have larger QHD+ panels.
Camera SpecsS24 Ultra may have a 200MP camera, while S24 and S24+ may feature a 50MP triple camera setup.
RAM and OSGalaxy S24 and S24+ come with 8GB RAM, Android 14 OS, and One UI 6.1 layer.
Colors AvailableOrange, Purple, and White.
Battery and ChargerExpected 4000mAh non-removable battery with fast charging support.
Advance FeaturesConnectivity options include Wi-Fi, GPS, NFC, USB Type-C, 3G/4G/5G support, in-display fingerprint sensor, and more.
CompetitorsApple iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, Google Pixel 8 series, OnePlus 12.

Samsung Galaxy S24 Processor

ट्विटर पोस्ट के अनुसार, Galaxy S24 सेरिएस्ज को कम्पनी जल्द ही लांच करने वाली हैं। इसमें Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra ये तीन फ़ोन आते हैं।  मिली जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC  मिलने वाला हैं। परन्तु अभी मार्केट में  सैमसंग का ही Processor, एक्सिनॉस यानि Exynos दिया जाता हैं। 

यह भी पढ़ें Realme 12 Pro: रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ प्राइस जल्द होंगे भारत में लांच, फीचर्स की जानकारी आई सामने। 

सैमसंग गैलेक्सी S24 Display और Camera 

रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy S24 में कंपनी ने  AMOLED LTPO डिस्‍प्‍ले दिया हैं। इसके साथ ही इसमें 6.2 इंच का FHD+ पैनल का फीचर भी कम्पनी ने दिया हैं। अगर बात करे Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra की तो Galaxy S24+6.7 इंच QHD+ पैनल और Galaxy S24 Ultra 6.8 इंच का QHD+ पैनल दिया जाने वाला हैं।  

Samsung Galaxy S24

अब बात करते हैं कैमरा की रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S24 Ultra में में 200 मेगाक्पिसल का कैमरा दिया जा सकता जहां और Galaxy S24 और  Galaxy S24+ में  50 मेगापिक्‍सल का ट्र‍िपल कैमरा सेटअप मिलने की सम्भावना हैं।  

सैमसंग गैलेक्सी S24 RAM 

ट्विटर पोस्ट के मुताबिक Galaxy S24 और Galaxy S24+ में कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए 8 जीबी रैम दी हैं। सके साथ ही इसमें एंड्रॉयड 14 ओएस का फीचर भी हैं जिस पर One UI 6.1 की लेयर भी दी हुई हैं।  इसके साथ ही इसके कलर भी बताए गए हैं। इस फ़ोन में तीन कलर ऑप्शन हैं। जैसे: ऑरेंज, पर्पल और वाइट। 

Samsung Galaxy S24 Launch Date in India

इंडिया न्यूज़ के अनुसार, Samsung Galaxy S24 को भारत के बाजार में आधिकारिक तौर पर 17 जनवरी लॉन्च को किया जा सकता हैं। अपने शानदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन तहलका मचाने वाला हैं।  

सैमसंग गैलेक्सी S24 Battery & Charger

 सैमसंग गैलेक्सी S24 फ़ोन में 4000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलने की सम्भावना हैं। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफने में चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जिंग चार्जर भी मिलता हैं।  

Galaxy S24 Advance Features 

Connectivity OptionsSensors
Wi-Fi 802.11 axAccelerometer
GPSAmbient light sensor
NFCBarometer
USB Type-CCompass/Magnetometer
Wi-Fi DirectGyroscope
3GIn-display fingerprint sensor
4G (Supports Band 40 used by some LTE networks in India)Proximity sensor
5G (Active 4G on both SIM cards)Fingerprint sensor
Samsung Galaxy S24

Samsung Galaxy S24 Competitors

भारत के बाजार में इसका मुकाबला Apple iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, google pixel 8 series और oneplus 12 से होने वाला हैं। अपने शानदार फीचर्स और कीमत के साथ ये इन सबको मात देने वाला हैं।  

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Samsung Galaxy S24” के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *