Samsung Galaxy A25 5G: सैमसंग के इस फ़ोन पर आपको मिलता हैं 3,000 रुपए का डिस्काउंट, जिसके बाद हैं इसकी कीमत केवल 25,499 रुपए 

Samsung Galaxy A25 5G: सैमसंग के इस फ़ोन पर आपको मिलता हैं 3,000 रुपए का डिस्काउंट, जिसके बाद हैं इसकी कीमत केवल 25,499 रुपए 
Share this News to Your Friends

Samsung Galaxy A25 5G: सैमसंग के नये 5G स्मार्टफोन “सैमसंग गैलेक्सी A25 5G” और “सैमसंग गैलेक्सी A15 5G” हाल ही में लॉन्च हुए है। और सैमसंग गैलेक्सी A25 5G पर नए साल का तगड़ा ऑफर चल रहा है। इस ऑफर में इस फोन को खरीदने पर 3,000 रुपए का तुरंत डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स को बहुत पसंद है। जिसका कारण इनकी अच्छी कीमत पर बढ़िया क़्वालिटी है।

अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन के दीवाने हैं। और A सीरीज के इस 5G स्मार्टफोन पर चल रहे ऑफर और फीचर्स के बारे में जानना चाहता हैं। तो हम आपको इस पोस्ट में  “Samsung Galaxy A25 5G” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

Samsung Galaxy A25 5G New Year offer

न्यू ईयर ऑफर पर सैमसंग कंपनी ने नए 5G स्मार्टफोन “सैमसंग गैलेक्सी A25 5G” और “सैमसंग गैलेक्सी A15 5G” फ़ोन लॉन्च किये है अगर ऑफर के बारे में बात करें तो ये ऑफर इस समय सैमसंग के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस फोन का कीमत 28,499 रुपए है।

 लेकिन अगर इस फोन को आप सैमसंग शॉप से खरीदते हैं। तो आपको 3,000 रुपए का तुरंत बैंक डिस्काउंट मिल जायेगा। और ये फोन आपको 25,499 रुपए का पड़ेगा। और आपका अच्छा खासा पैसा भी बच जायेगा।

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G का स्पेसिफिकेशन 

Samsung Galaxy A25 5G:
FeatureDescription
Display6.5-inch Super AMOLED display with 1080×2340 resolution and 120Hz refresh rate
CameraTriple rear cameras: 50 MP wide-angle, 8 MP ultra-wide, 2 MP macro; 13 MP front
ProcessorSamsung Exynos 1280 processor supporting high-speed 5G networks
Battery5000 mAh battery with 25W fast charging (USB Type-C port); ~35 minutes for full charge, lasting 7-8 hours
Launch Date in IndiaLaunched on December 27, 2023, available on Samsung Shop, Amazon, and Flipkart
Price in India– 8GB RAM + 256GB Storage: ₹29,999
– 8GB RAM + 128GB Storage: ₹26,999
CompetitorsXiaomi’s Redmi Note 12 Pro and the upcoming Redmi Note 13 series
Samsung Galaxy A25 5G

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G की डिस्पले क़्वालिटी 

सैमसंग के इस नए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A25 5G में डिस्पले की क़्वालिटी बहुत ही बढ़िया दी गई है। इस फोन में आपको 6.5 इंच का बड़े साइज सुपर अमोल्ड डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल जायेगा। 

स्क्रीन का जो रेजोल्यूशन साइज है यह 1080×2340 पिक्सल का है और पिक्सल डेंसिटी (396 PPI) है। इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध है। जो फोन को स्मूथ चलाने में मदद करता है। इसके साथ ही इसमें बेज़ेल लेस्स के साथ नोटच भी शामिल है।

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G का शानदार कैमरा  

आइए अब करते है Samsung Galaxy A25 5G के कैमरा क्क़्वालिटी की। इसकी कैमरा की क़्वालिटी काफी अच्छी दी गयी है। इस फ़ोन बैक में तीन कैमरा है। पहला 50 MP का वाइड एंगल कैमरा हैं जो 10x डिजिटल जूम के साथ मिल रहा है।

Samsung Galaxy A25 5G:

दूसरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी फ्लैशलाइट भी मौजूद है। वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए इस फ़ोन में आपको 4K @30fps सपोर्ट मिल रहा है। वहीं आगे की ओर इसमें आपको 13 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी कैमरे के साथ आप  Full HD @30 पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे।

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G का प्रोसेसर  

Samsung Galaxy A25 5G में प्रोसेसर की बात करें तो सैमसंग कंपनी ने इस फोन में अपना खुद का प्रोसेसर यूज किया है। इस फोन में सैमसंग एक्सिनोस 1280 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। जोकि सैमसंग का लेटेस्ट प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की हाई स्पीड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G की बैटरी एंड चार्जर  

सैमसंग कंपनी के इस नए 5G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A25 5G की बैटरी और चार्जर की बात करें तो इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी लाइफ दी गई है। और यह 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट  USB टाइप-सी  पोर्ट के साथ मिलेगा। इस फोन को 100% तक पूरा चार्ज होने में लगभग 35 मिनट तक का समय लगता है। इस फ़ोन को पूरा चार्ज होने के बाद 7 या 8 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G की लांच डेट इन इंडिया 

भारतीय मार्केट में सैमसंग कंपनी का ये नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A25 5G  लॉन्च हो चुका है। ये स्मार्टफोन भारत में 27 दिसंबर 2023 को लॉन्च हो चुका है। ये फोन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर 1 जनवरी 2024 को भी पेश हो जायेगा। अभी ये फोन सिर्फ सैमसंग शॉप पर उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की आप सैमसंग के ऑफिसियल वेबसाइट पर इस फोन को खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G की कीमत 

Samsung Galaxy A25 5G आपको ब्लू ब्लैक, ब्लू और येलो रंग में मिलेगा। यह फ़ोन दो स्टोरेज में उपलब्ध है।  पहला 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये की कीमत पर मिलता हैं। इसका दूसरा वेरैंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज  के साथ  26,999 रुपये की कीमत पर मिलता हैं। आप एसबीआई कार्ड का उपयोग करके 3,000 रुपये के बैंक कैशबैक के साथ ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Motorola E13: फ्लिपकार्ट दे रही हैं आपको इस फोन पर 40% तक की छूट, केवल 6,499 रुपए में लेजाए अपने घर 

 सैमसंग गैलेक्सी A25 5G का कॉम्पिटिटर्स 

इसका मुकाबला भारत के बाजार में Realme Narzo 60x 5G, iPhone 14, Apple iPhone 15, Redmi 13C और OnePlus Nord CE 3 5G से होता हैं।  

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Samsung Galaxy A25 5G” के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *