Sameer Wankhede Wife को मिली धमकी और पाकिस्तानी नंबरों से आ रहे हैं कुछ अश्लील मैसेज
Sameer Wankhede Wife: समीर वानखेड़े एक आईआरएस अधिकारी है। जो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में काम करते है। समीर वानखेड़े नियमों को लेकर काफी सख्त अफसर है। समीर वानखेड़े ने रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, रिया चक्रवर्ती, अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय और राम गोपाल वर्मा जैसे बड़ी बड़ी हस्तियों की सम्पत्ति और ड्रग के मामले में कड़ी पूछताछ की है।
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई में एक क्रूज पार्टी पर छापा मारने के बाद गिरफ्तार करके बहुत सुर्खिया बटोरी थी। अब समीर वानखेड़े ने ड्रामा क्वीन राखी सावंत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। समीर ने राखी सावंत के साथ साथ एडवोकेड अली काशिफ खान के खिलाफ 11 लाख रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। समीर वानखेड़े की पत्नी को धमकियां मिल रही हैं। पकिस्तान से आ रहे हैं कुछ अश्लील मैसेज। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Sameer Wankhede Wife” की और Sameer Wankhede से जुडी लगभग सारी जानकारी देने वाले है।
Sameer Wankhede
समीर वानखेड़े एक आईआरएस अधिकारी है। समीर वानखेड़े का जन्म 14 दिसंबर 1979 को मुंबई ,महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। उनका निक नेम सिंघम है। जो हिन्दू धर्म से सबंध रखते है। समीर वानखेड़े बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे। समीर वानखेड़े ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से ही प्राप्त की है।
उसके बाद उन्होंने इतिहास में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हांसिल की। स्नातक की उपाधि हांसिल करने के बाद समीर वानखेड़े ने सिविल परीक्षा पास करने का फैसला किया। उनकी मेहनत रंग लाई। और साल 2008 में उन्होंने सिविल सर्विस की एग्जाम पास की और वो IRS अधिकारी बन गए।
Sameer Wankhede News
समीर वानखेड़े अब राखी सावंत को लेकर चर्चा में बने हुए है। समीर ने राखी सावंत के साथ साथ एडवोकेड अली काशिफ खान के खिलाफ 11 लाख रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। समीर ने अपनी याचिका में राखी और काशिफ पर उन्हें बदनाम करने और सम्मान के ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।
वकील अली काशिफ खान ने आर्यन खान के साथ गिरफ्तार हुईं मॉडल मुनमुन धमेचा के लिए कोर्ट में जिरह की थी। समीर ने सोशल मीडिया पर मानहानि का आरोप लगाते हुए डिंडोशी सिटी सिविल कोर्ट में मानहानि का मामला दायर किया है।
Sameer Wankhede Age
समीर वानखेड़े का जन्म 14 दिसंबर 1979 में हुआ था। इनकी उम्र 44 साल है। इनकी हाइट 5 फुट 10 इंच है। और इनकी आँखों का रंग काला है। बालो का रंग काला है।
Sameer Wankhede Family
समीर वानखेड़े का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ है। उनके पिता का नाम ज्ञानदेव कचुरजी वानखेड़े है। इनके पिता भी पुलिस अधिकारी थे। जो महाराष्ट्र पुलिस विभाग में काम करते थे। समीर वानखेड़े की मां स्वर्गीय जाहेदा वानखेड़े मुस्लिम थीं। जो अब इस दुनिया में नहीं है। समीर वानखेड़े की बहन यासमीन वानखेड़े है। और वह एक आपराधिक वकील है।
Sameer Wankhede Wife
Sameer Wankhede Wife: समीर वानखेड़े ने पहली पत्नी से तलाक के बाद साल 2017 में समीर ने क्रांति रेडकर से शादी की है। क्रांति रेडकर एक बहुत ही मशहूर मराठी अभिनेत्री है। क्रांति रेडकर ने बॉलीवुड में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘ गंगाजल’ में काम किया है। इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने अंग्रेजी फिल्म में भी काम किया है और निर्देशन के रूप में भी काम कर चुकी है। क्रांति रेडकर ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। उनका नाम ज़ायदा और ज़िया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुंबई अभिनेत्री क्रांति रेडकर (Sameer Wankhede Wife) को जान से मारने की धमकी दी गई हैं। इनको ये धमकी बीते शुक्रवार को मिली है। मुंबई पुलिस के अनुसार, मीर वानखेड़े की पत्नी रेडकर को पाकिस्तानी नंबरों से कुछ अश्लील मैसेज भी आ रहे हैं।
Sameer Wankhede First Wife
sameer wankhede wife: समीर वानखेड़े की फर्स्ट वाइफ का नाम डॉ. शबाना कुरैशी था। समीर वानखेड़े ने (sameer wankhede wife) पहली पत्नी डॉ. शबाना कुरैशी से 12 नवंबर 2006 को शादी की थी। और कुछ साल बाद साल 2016 में किसी कारण से उनका तलाक हो गया। समीर का पहली पत्नी शबाना कुरैशी से अथिर वानखेड़े नाम का एक बेटा भी है।
Shah Rukh Khan Sameer Wankhede
समीर वानखेड़े ने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को ड्र्ग्स के मामले में गिरफ्तार किया था। आर्यन खान को बचाने के लिए समीर वानखेड़े को रिश्वत देने के मामले में शाहरुख खान को आरोपी बनाने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता राशिद खान ने शाहरुख का नार्को, ब्रेन मैपिंग, लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की।
याचिका में कहा गया है कि सीबीआई ने एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ शाहरुख के साथ केपी गोसावी के माध्यम से बातचीत करने और 25 करोड़ रुपये से 18 करोड़ रुपये की रिश्वत राशि तय करने फिर 50 लाख रुपये स्वीकार करने के मामले में FIR दर्ज की थी।
Sameer Wankhede Upsc Rank
समीर वानखेड़े 2008 में इंडियन रेवेन्यू सर्विस में शामिल हुए थे। इनके यूपीएससी में 561वीं रैंक आई थी।
Sameer Wankhede Salary
एक जोनल डायरेक्टर के रूप में उनका वेतन लगभग 50k से 60k है। इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार समीर वानखेड़े की औसतन सालाना आय 15.75 लाख रुपये है।
Sameer Wankhede Daughter
समीर वानखेड़े की दो बेटियां है। इनकी दोनों बेटियाँ जुड़वाँ पैदा हुई थी। समीर ने कुछ महीने पहले अपनी दोनों बेटियों का जन्म दिन मनाया था। ये दोनों बेटियां समीर वानखेड़े और उनकी दूसरी वाइफ क्रांति रेडकर की है।
Sameer Wankhede Son
समीर वानखेड़े का एक बेटा भी है। ये बेटा समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी शबाना कुरैशी का है। इनके बेटे का नाम अथिर वानखेड़े है।
Read More:- Ms Dhoni की कानूनी जीत: कथित वित्तीय घाटे पर कोर्ट का फैसला
Sameer Wankhede Religion
समीर वानखेड़े के पिता ने हिन्दू धर्म को त्याग कर एक मुस्लिम महिला से शादी कर ली थी। इसलिए समीर वानखेड़े मुस्लिम धर्म से सबंध रखते है।
Sameer Wankhede Chat
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन खान मामले में एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर रिश्वत मांगने का आरोप है। वहीं इस केस में वानखेड़े का किंग खान के साथ चैट सामने आया था। समीर वानखेड़े के मुताबिक चैट में शाहरुख खान ने उन्हें मैसेज किया था। मैसेज में किंग खान ने कहा, “आपने मुझे मेरे बारे में जो भी विचार और व्यक्तिगत जानकारी दी है।
उसके लिए मैं आपको धन्यवाद नहीं दे सकता। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह कोई ऐसा इंसान बने जिस पर आपको और मुझे दोनों को गर्व हो। चैट में आगे शाहरुख खान ने लिखा है थैंक्यू आप एक भले आदमी हैं। प्लीज आज उस पर रहम करें, मैं रिक्वेस्ट करता हूं। इस पर वानखेड़े ने लिखा है। बिलकुल डोंट वरी।
Sameer Wankhede Net Worth
समीर वानखेड़े की नेट वर्थ के बारे में बात करे तो समीर वानखेड़े की कुल नेट वर्थ लगभग 5 से 6 करोड़ मानी जाती है। एक जोनल डायरेक्टर के रूप में उनका वेतन लगभग 50k से 60k है।
आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Sameer Wankhede Wife” के बारे में जानकारी दी है। आशा है की आपको Sameer Wankhede Wife के बारे में जानकारी पसंद आई होगी।