Rolls Royce Spectre: रोल्स रॉयस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का किया निर्माण, 2024 में जाने कब होगी लांच।

Rolls Royce Spectre: रोल्स रॉयस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का किया निर्माण, 2024 में जाने कब होगी लांच।
Share this News to Your Friends

Rolls Royce दुनिया की सबसे महंगी कार बनाने के लिए मशहूर है। खास बात ये है कि अभी तक इस कंपनी ने  पारंपरिक ईंधन वाली कार बनाई है। लेकिन अब कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का निर्माण कर दिया है। कंपनी अपनी “Rolls Royce Spectre” इलेक्ट्रिक कार को मार्किट में लाने के लिए तैयार है। 

इस लग्जरी कार का लुक बहुत ही अट्रैक्टिव है। जो सबके मन को मोह लेगा। यह कार फैंटम कूपे मॉडल पर आधारित है। और यह मार्च 2024 में लॉन्च होने जा रही है। इसकी ऑन रोड कीमत 10.5 करोड़ रुपये के करीब होगी। चलिए विस्तार बताते हैं आपको “Rolls Royce Spectre” के बारे में। 

Rolls Royce Spectre Specification 

Feature/AspectDetails
Launch Date in IndiaMarch 2024
Starting PriceApprox. INR 9 Crore (Ex-showroom)
On-road PriceAround INR 10.5 Crore
Based OnPhantom Coupe model
CompetitionBentley Flying Spur, Lamborghini Revuelto, Bentley Bentayga
RangeUp to 425 km (WLTP range: 321 miles or 517 km)
Motor PowerBetween 585 BHP to 900 Nm torque
Charging Range520 km on a single charge
Acceleration0-100 km/h in approximately 4.5 seconds
Battery DetailsTested for up to 25 lakh kilometers; High mounted ultra-slim LED DRLs
Interior Features– Futuristic design with a focus on luxury
– Autonomous doors with soft-close feature
– Digital instrument dials
– Tastefully reskinned BMW iDrive
– Voice assistant for enhanced user interaction
Exterior Features– Aerodynamic design
– 23-inch wheels
– Widest grille in a Rolls-Royce
Direct Competitors– Bentley Continental: Coupe/Convertible
– Rolls-Royce Ghost: Sedan
– Lamborghini Revuelto: Supercar
– Bentley Flying Spur: Sedan
– Bentley Bentayga: SUV
Rolls Royce Spectre

Rolls Royce Specter Price in India and Launch Date

रोल्स रॉयस स्पेक्टर की लॉन्च डेट के बारे में बात करे तो भारत में इस लग्जरी कार को मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता हैं। इस कार की कीमत मार्किट में  9 करोड़ रूपये से से शुरू हो सकती हैं। इसकी ऑन-रोड कीमत 10.5 करोड़ रुपये के करीब है। रोल्स रॉयस स्पेक्टर का सीधा मुकाबला फ्लाइंग स्पर, रेवुएल्टो और  बेंटायगा से होगा। 

Rolls Royce Spectre Features 

रोल्स रॉयस स्पेक्टर लग्जरी कार में कम्पनी ने लुक के साथ साथ नये फीचर भी दिए है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में अब हाई माउंटेड अल्ट्रा स्लिम एलईडी डीआरएल के साथ 23 इंच के पहिए दिए हैं। और अब तक की सबसे चौड़ी ग्रिल दी है। 

Rolls Royce Spectre

इसके साथ ही इसमें हैडलैंप क्लस्टर,स्प्लिट हैडलैंप डिजाइन दिए है। इस इलेक्ट्रिक कूपे स्टाइल कार को बनाने में एयरोडाइनैमिक्स का भी ख्याल रखा गया है। और ये कार दो दरवाजों के साथ मिलने वाली है। 

Rolls Royce Spectre Battery 

रोल्स रॉयस स्पेक्टर लग्जरी में फीचर के साथ बैटरी का भी ध्यान रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को करीब 25 लाख किलोमीटर तक चलाकर टेस्ट किया जा चुका है।

 इस कार में जो मोटर लगी है उससे कार को 585 बीएचपी से लेकर 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। अगर चार्जिंग की बात करे तो ये कार सिंगल चार्ज होने के बाद 520 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। ये लग्जरी कार 100 किलोमीटर रफ़्तार तक पहुंचे के लिए सिर्फ 4.5 सेकेंड का ही समय लेती है। 

Rolls Royce Spectre Interior

Feature/AspectDetails
Futuristic Interior– Rolls-Royce chose not to give the first EV a futuristic interior.
– No wall-to-wall ultrascreen.
Doors & AccessibilityDoors are autonomous; they close silently with a soft-close feature.
To close the passenger’s door, a switch on the centre console is provided.
Driver ExperienceWhen squeezing the brake pedal, the door swings to a soft-close as if by an invisible butler.
View & VisibilityThe cascading bonnet makes it challenging to determine the car’s edges.
Depends heavily on surround-view cameras and sensors for visibility.
Infotainment DisplayFeatures a tastefully reskinned and simplified version of the latest BMW iDrive.
Minimalistic design approach with essential controls:
Touchscreen display.
Volume knob.
Swivelling discs for temperature control.
Organ-stop vents.
Buttons for seat heating, cooling, and massage.
Button to initiate the driving process.
InstrumentationInstrument dials are digital, displayed on a screen instead of physical clockfaces.
Voice AssistantAn attentive voice assistant is included for enhanced user interaction.

Rolls Royce Spectre Price India

रोल्स रॉयस स्पेक्टर एक सीटर लक्ज़री कार है। और भारत में इसको March 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसका प्राइस 9 करोड़ रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है।

Rolls Royce Spectre Wallpaper 4k

rolls royce spectre
rolls royce spectre

Rolls Royce Spectre Range

रोल्स रॉयस स्पेक्टर लग्जरी कार में कंपनी ने बहुत बढ़िया रेंज का दावा किया है। इसकी रेंज 425 किमी तक है। और WLTP रेंज 321 मील या 517 किमी तक है। 

यह भी पढ़ें:-

Rolls Royce Spectre Electric

वर्षो पुरानी कंपनी के कार निर्माता ने रोल्स रॉयस स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है। यह फैंटम कूप के उत्तराधिकारी ने बनाई है। इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है। इसकी ऑनरोड कीमत 10.5 करोड़ रुपये तक है। 

Rolls Royce Spectre Rival 

रोल्स रॉयस स्पेक्टर एक लंबी दूरी तय करने वाली एकइलेक्ट्रिक कार है। रोल्स रॉयस स्पेक्टर की प्रतिस्पर्धा सस्ते प्रतिस्पर्धियों से की जाती है। जैसे टेस्ला मॉडल एस और ल्यूसिड मोटर्स एयर। और अन्य प्रतिस्पर्धियों के नाम नीचे टेबल में दिए गए है। 

ModelManufacturerType
Bentley ContinentalBentleyCoupe/Convertible
Rolls-Royce GhostRolls-RoyceSedan
Rolls-Royce PhantomRolls-RoyceSedan
Lamborghini RevueltoLamborghiniSupercar
Bentley Flying SpurBentleySedan
Bentley BentaygaBentleySUV

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Rolls Royce Spectre” केबारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *