Rolls Royce Car: पूरी तरह से हाथो से बनाई जाती हैं ये शानदार कार, जाने इस कार के बारे में सारी जानकारी यहां।

Rolls Royce Car: पूरी तरह से हाथो से बनाई जाती हैं ये शानदार कार, जाने इस कार के बारे में सारी जानकारी यहां।
Share this News to Your Friends

Rolls Royce Car: रोल्स रॉयस की कारें को बहुत ही अच्छी गुणवत्ता से बनाया जाता हैं। इन कारो को बनाने के लिए जिस सामान की जरूरत होती हैं उसे बहुत ही ध्यान से चुना जाता हैं। ये सारे पूरी तरह से हाथो से बनाई जाती हैं। इसकी उच्च गुणवत्ता का असर इसकी कीमत पर भी पड़ता हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Rolls Royce Car” और इससे जुडी लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।    

Rolls Royce Car

आपको बता दे की इस समय भारत में रॉल्स-रॉयस की कई कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह कंपनी भारत में अब तक कुल 5 मॉडल लॉन्च कर चुकी है। अब बहुत जल्द ही ये कम्पनी नए मॉडल को भी भारत में लांच कर सकती हैं। भारत में रॉल्स-रॉयस की जो कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं उनके नाम हैं :- 2 सेडान cars, 1 एसयूवी car, 1 कूप car, 1 कनवर्टिबल car 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की रॉल्स-रॉयस, एक ब्रिटिश लग्ज़री ऑटोमोबिल कंपनी है। अब इसका स्वामित्व बीएमडब्ल्यू एजी के पास है। साल 1904 में चार्ल्स रॉल्स और हेनरी रॉयस ने रॉल्स-रॉयस की स्थापना की थी। रॉल्स-रॉयस अपनी लग्ज़री कारों और इसकी क्वालिटी के लिए दुनिया भर में मशहूर है। आज के समय में भारत में भी रॉल्स-रॉयस की कारों की अच्छी बिक्री होती है।

अब रॉल्स-रॉयस की डीलरशिप का भारत में बड़ा नेटवर्क है। आज की तारीख में हमारे देशभर में कंपनी के कुल 3 शोरूम हैं। ये शोरूम देश के 3 अलग-अलग शहरों में स्थित है। 

रोल्स रॉयस के मालिक

अगर वर्तमान समय की बात करे तो भारत में रोल्स-रॉयस कंपनी का स्वामित्व बीएमडब्ल्यू के पास हैं। ये एक जर्मन मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन है। अगर बात करे बीएमडब्ल्यू समूह की तो ये लक्ज़री वाहन, मोटरसाइकिल और इंजन बनाने के लिए देश भर में मशहूर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की  बीएमडब्लू ने 1998 में एक सौदे के तहत रोल्स-रॉयस (Rolls Royce Car) अपने अधिग्रहण कर लिया था।  

Rolls Royce

अब बात करते हैं इसके लोगो की रोल्स रॉयस के लोगो में एक लड़की की मूर्ति हैं। जिसको (Spirit of ecstasy) कहा जाता हैं। जिस लोगो की प्रतिमा को रोल्स-रॉयस के मालिक लॉर्ड मोंटेगु ने चुना हैं वो सेक्रेटरी और प्रेमिका एलेनोर वेलास्को थॉर्नटन की हैं। इस लोगो को बनाने का काम चार्ल्स साइक्स को दिया था। इन्होने ही इस लोगो को बनाया हैं।  

Rolls Royce logo

यह भी पढ़ें:- TVS Apache RTR 160 4V New Year offer

Rolls Royce Price in India

रोल्स-रॉयस कार की प्राइस रेंज 6.22 करोड़ रुपये से 10.48 करोड़ रुपये के बीच है। टॉप 3 रोल्स-रॉयस कार की कीमत इस प्रकार है – रोल्स-रॉयस फैंटम कीमत (रूपए 8.99 – 10.48 करोड़), रोल्स-रॉयस घोस्ट कीमत (रूपए 6.95 – 7.95 करोड़), रोल्स-रॉयस कलिनन कीमत (रूपए 6.95 करोड़)।

Rolls Royce Phantom

Rolls Royce Phantom

आपको बता दे की ये कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें आपको  6.75-लीटर का इंजन मिलता हैं।  ये दो पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया गया था। इसका एक इंजन 5350 आरपीएम पर 453 बीएचपी की पावर देता हैं। इसके साथ ही 3500 आरपीएम पर 750 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि इसका दूसरा इंजन  563 बीएचपी की पावर देता हैं और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करता हैं। अगर बात करे कार की टॉप स्पीड की तो ये 250 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चलती हैं।  

Rolls Royce Phantom Price in India

रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये हैं। रोल्स रॉयस फैंटम कुल मिलाकर दो वेरिएंट में आती है।  आपको बता दे की फैंटम का बेस मॉडल सीरीज एलआई है। इसके साथ ही इसके टॉप वेरिएंट रोल्स-रॉयस फैंटम एक्सटेंडेड व्हीलबेस की कीमत भारत में लगभग 10.48 करोड़ रुपये है।

Rolls Royce Boat Tail

रोल्स-रॉयस बोट टेल एक चार सीटों वाली कन्वर्टिबल लग्जरी कार है। इस कार की लम्बाई 19 फीट और चौड़ाई 6.7 फीट हैं। अगर बात करे इसकी  ऊंचाई की तो इसकी  ऊंचाई 5.2 फीट हैं।  इस कार का इंजन  6.7-लीटर का पेट्रोल इंजन हैं।  इसकी स्पीड की तो ये कार सिर्फ 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटी की रफ्तार से चलती हैं।  

Rolls Royce Boat Tail

Rolls Royce Boat Tail Price in India

Rolls Royce बोट टेल की भारत के  बाजार में कुल कीमत  232.73 करोड़ रुपये यानि 28 मिलियन डॉलर है। ये एक बहुत ही शानदार गाडी हैं जो अपने स्टाइल और फीचर्स से सबको अपनी आकर्षित करती हैं।  

Rolls Royce Ghost

Rolls Royce Ghost
FeatureDetails
Launch DateThe second-generation Ghost launched 11 years after the debut of the first generation in 2009
Availability in IndiaExpected to be available in India from 2021 with an ex-showroom price starting at ₹6.95 crore
Exterior FeaturesNew laser headlights with a range of up to 600 meters, LED DRLs, and redesigned bumpers enhance air intake
DimensionsIncreased length by 89mm, width by 30mm, and height by 21mm compared to the previous model
DoorsSelf-closing and self-opening doors
Technological AdvancementsConsidered the most advanced Rolls-Royce car in terms of technology, built on a rigid aluminum spaceframe
Drive and SteeringAll-wheel drive and all-wheel steering
Engine6.75-liter twin-turbo V12 engine producing 571PS power and 850Nm peak torque
PerformanceAccelerates from 0 to 100 km/h in just 4.8 seconds, with an electronically limited top speed of 250 km/h
Interior FeaturesMicroenvironmental purification system with climate control, 1,300-watt 18-speaker Bose sound system
EntertainmentRear-seat entertainment screens
Safety and Assistance Features360-degree camera, head-up display, adaptive cruise control, wildlife and pedestrian warning system
Rolls Royce

Rolls Royce Ghost Price in India

भारत में Rolls Royce घोस्ट की कीमत करीब Rs. 4.63 करोड़ से शुरू होकर Rs. 5.28 करोड़ तक हो जाती है। इस कार के सभी फीचर्स की जानकारी हमने आपको ऊपर टेबल में दे दी हैं।  

यह भी पढ़ें:- Royal Enfield Hunter 350: अब नए साल के इस मौके पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 20,000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ ले जा सकते हैं घर। 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Rolls Royce Car” के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको पसंद आई होगी।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *