Redmi Note 13 5G सीरीज: 4 जनवरी 2024 को हो चुकी हैं भारत में लांच, जाने हर मॉडल की जानकारी 

Redmi Note 13 5G सीरीज: 4 जनवरी 2024 को हो चुकी हैं भारत में लांच, जाने हर मॉडल की जानकारी 
Share this News to Your Friends

बाजार में Redmi Note 13 सीरीज में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने  रेडमी नोट 13 5जी, नॉट 13 Pro 5G और नॉट13 Pro 5G को लॉन्च करने वाले है। और Redmi की Note 13 सीरीज का  कल यानि 4 जनवरी को भारत के साथ इंटरनेशनल लॉन्च किया जाएगा।

और उनके नई नये फीचर्स के साथ। बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi की पिछले कुछ वर्षों में बिक्री बढ़ी है। चलिए विस्तार से जानते है। “Redmi Note 13 5G सीरीज” के बारे में।   

Redmi Note 13 5G सीरीज

SpecificationRedmi Note 13 5GRedmi Note 13 Pro 5GRedmi Note 13 Pro+ 5G
Display120Hz AMOLEDFusion Design1.5K Curved AMOLED with Gorilla Glass Victus
ProcessorMediaTek Dimensity 6080Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2MediaTek Dimensity 7200 Ultra
Camera100MP200MP with 4x In-Sensor Zoom200MP
Battery5000mAhNot specifiedNot specified
Charging33WNot specified120W HyperCharge
DesignFusionFusion
ColorsArctic White, Midnight Black, Coral PurpleFusion Purple (Vegan Leather), Fusion Black, Fusion White
Price (in India)Starts at ₹20,999Starts at ₹28,999Starts at ₹33,999
Redmi Note 13 5G सीरीज

रेडमी नोट 13 5जी 

रेडमी नोट 13 सीरीज में रेडमी नोट 13 5जी (Redmi Note 13 5G सीरीज) चीन में लॉन्च हुए मॉडल से इस बारे में थोड़ी ही जानकारी है।  शाओमी ने प्रो और प्रो प्लस मॉडल के फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। सीरीज के बेस मॉडल में 120Hz रेट का अमोलेड डिस्प्ले होगा। इसमें डुअल कैमरा सेटअप आएगा। जिसमें 100MP का मुख्य सेंसर होगा। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC और 5,000 mAh बैटरी के साथ आएगा। और जिसकी चार्जिंग स्पोर्ट 33W है। 

Redmi Note 13 5G सीरीज
  • डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट का AMOLED डिस्प्ले
  • कैमरा: 100MP
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6080
  • बैटरी: 5000 mAh
  • चार्जिंग: 33W

रेडमी नोट 13 प्रो 5जी 

शाओमी ने रेडमी नोट 13 प्रो 5जी इस Redmi Note 13 5G सीरीज का सिस्टम ऑन चिप मिड रेंज मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 द्वारा संचालित होगा।और इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेट आएगा। और फ्रंट कमरा  200 मेगापिक्सल का होगा। जिसमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक मैक्रो सेंसर होगा। जहां तक कलर वेरिएंट की बात है तो यह फोन व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और कोरल पर्पल में होंगे।

Redmi Note 13 5G सीरीज
  • डिजाइन: फ़्यूज़न
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
  • कैमरा: 200MP 4x इन-सेंसर जूम के साथ
  • रंग: आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, और कोरल पर्पल

यह भी पढ़ें:- Motorola E13: फ्लिपकार्ट दे रही हैं आपको इस फोन पर 40% तक की छूट, केवल 6,499 रुपए में लेजाए अपने घर 

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी

शाओमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर घोषणा की है कि Redmi Note 13 सीरीज (Redmi Note 13 5G सीरीज) का टॉप एंड मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा सिस्टम ऑन चिप के साथ संचालित होगा। और स्मार्टफोन एक नई भाषा के साथ डिजाइन किया गया है। जिसे कंपनी फ़्यूज़न डिजाइन कहती है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ वेगन लेदर का कवर होगा।

स्मार्ट फ़ोन में रंगों की बात है करे तो कंपनी ने वेगन लेदर के बैक कवर के साथ फ्यूजन पर्पल रंग और पीछे की तरफ ग्लास साथ फ़्यूज़न ब्लैक और फ़्यूज़न व्हाइट रंग पेश किया है। कंपनी ने रेडमी नोट 13 प्रो प्लस मॉडल में 1.5K कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा चिपसेट से लैस होने की पुष्टि की गई है।

Redmi Note 13 5G सीरीज

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस भारत में वायर्ड हाइपरचार्ज कनेक्टिविटी120W को सपोर्ट करेगा। और 19 मिनट में ये फोन को 100% चार्ज कर सकता है।  

  • डिस्प्ले: गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ 1.5K कर्व्ड AMOLED
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7200 Ultra
  • डिजाइन: फ़्यूज़न
  • रंग: फ्यूज़न पर्पल (वेगन लेदर), फ्यूज़न ब्लैक, और फ्यूज़न व्हाइट
  • सुरक्षा: IP68
  • चार्जिंग: 120W हाइपरचार्ज

Redmi Note 13 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 13 5जी को तीन वेरिएंट्स में दिया गया है। शाओमी ने बताया है कि रेडमी नोट 13 5जी के 6 GB के RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। इसके अलावा 8 GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। और 12 GB + 256 GB की कीमत 24,999 रुपये है। इस स्मार्ट फ़ोन में कलर की बात करे तो इसमें आर्कटिक वाइट, प्रिज्म गोल्ड और स्टील्थ ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जायेगा।  

रेडमी नोट 13 प्रो 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 13 प्रो 5G को कंपनी ने 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत  28,999 रूपये है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत  30,999 रुपये है। और 12GB और 256GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये होगी।   

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये सकती है।और इसमें कलर की बात करे तो इसे फ्यूज़न वाइट, फ्यूज़न पर्पल और फ्यूज़न ब्लैक कलर्स में उपलब्ध हो सकता है। रेडमी 13 प्रो प्लस में 200MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें 1.5K रेसोलुशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A25 5G: सैमसंग के इस फ़ोन पर आपको मिलता हैं 3,000 रुपए का डिस्काउंट, जिसके बाद हैं इसकी कीमत केवल 25,499 रुपए 

इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जिसकी मदद से फोन को 19 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इस सीरीज में मीडिया टेक 7200 Ultra 5G चिपसेट मिलेगा।  जिसके बाद ये दुनिया का पहला फोन बन जाएगा इस चिपसेट के साथ यह फ़ोन वाई फाई, ब्लूटूथ और युएसबी टाइप सी पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा। 

रेडमी नोट 13 5जी सीरीज लांच डेट 

Redmi Note 13 5G सीरीज को 4 जनवरी 2023 को भारत में और इंटरनेशनल लॉन्च किया जायेगा। Xiaomi का सब ब्रांड इस स्मार्टफोन सीरीज को होम मार्केट चाइना में पहले ही पेश कर चुका है। ऐसे में इस सीरीज के अधिकतर स्मार्टफोन मॉडल की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार  कंपनी Redmi Note 13 5G सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। 

आशा करते है की आपको “Redmi Note 13 5G सीरीज:” के बारे में दी गयी पूरी जानकारी पसंद आई  होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *