Realme 12 Pro: रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ प्राइस जल्द होंगे भारत में लांच, फीचर्स की जानकारी आई सामने। 

Realme 12 Pro: रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ प्राइस जल्द होंगे भारत में लांच, फीचर्स की जानकारी आई सामने। 
Share this News to Your Friends

भारतीय ग्राहकों के लिए चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी अपना नया स्मार्टफोन Realme 12 Pro और 12 Pro Plus को भारत में लॉन्च करने जा रही है। जिसकी तैयारियों में कंपनी जुटी हुई है। इसके टॉप मॉडल को ब्रांड पेरिस्कोप लेंस से पैक्ड कर सकता है। कंपनी रियलमी ने कुछ दिन पहले एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी। 

जिसमें कंपनी ने लिखा कि नो पेरिस्कोप, नो फ्लैगशिप इसके जरिए कंपनी ने ये हिंट दिया कि वह अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में पेरिस्कोप लेंस देगी। इस बीच कंपनी ने एकऔर पोस्ट एक्स पर शेयर की है। कंपनी ने लिखा कि बियॉन्ड 200MP, पेरिस्कोप अवेट्स यानि 200MP के कैमरे वाले फोन में पेरिस्कोप लेंस का इंतजार है। चलिए विस्तार से आपको जानकारी देते है “Realme 12 Pro” के बारे में। 

रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ प्राइस इन इंडिया 

इण्डिया में रियलमी 12 प्रो की कीमत 24,990 रूपये से शुरू हो रही है। 

और वही रियलमी 12 प्रो+ 5जी की कीमत 27,999 रूपये रखी गयी है। 

Specifications of Realme 12 Pro and Realme 12 Pro+

FeatureRealme 12 ProRealme 12 Pro+
Design & Color OptionsCircular camera module on back panel, Red and White color optionsCircular camera module on back panel, Red and White color options
Camera50MP primary camera  32MP secondary camera  8MP sensor 16MP selfie camera64MP primary camera 50MP secondary camera 8MP sensor  Possibly 32MP selfie camera
Display QualityCurved edge HD+ AMOLED display 2412×1080 pixel resolution 10-bit color depth  In-screen fingerprint sensorCurved edge HD+ AMOLED display 2412×1080 pixel resolution 10-bit color depthIn-screen fingerprint sensor
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3 chipset Octa-core 4nm architectureQualcomm Snapdragon 7 Gen 3 chipset Octa-core 4nm architecture
Battery5000mAh with 80W wired charging support5000mAh with 80W wired charging support
Additional FeaturesBluetooth connectivity, Wi-Fi, 4G and possibly 5G support, 108 MP + 13 MP + 2 MP Triple camera setup, 1080p @ 30 fps FHD video recording, 8GB RAM + 8GB RAM, 128GB storage, and moreSimilar features to Realme 12 Pro
Launch Date in IndiaExpected launch in January 2024Expected launch in January 2024
Price in IndiaStarting at ₹24,990 for Realme 12 Pro₹27,999 for Realme 12 Pro+ 5G

रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ का डिजाइन एंड कलर 

Realme 12 Pro

रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ के डिजाइन की बात करे तो मोबाइल में पहले की तरह बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है।और अगर कलर की बात करे तो इसमें रेड और वाइट दो कलर ऑप्शन है। 

रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ का शानदार कैमरा 

रियलमी 12 प्रो में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेकेंडरी कैमरा लैश और 8MP सेंसर के साथ आएगा। वही सल्फी कैमरा 16MP का है 

रियलमी 12 प्रो+ में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेकेंडरी कैमरा 8MP का सेंसर के साथ आएगा। और सेल्फी में 32MP सेंसर में मिल सकता है। 

रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ की डिस्प्लै क़्वालिटी 

रियलमी 12 प्रो स्मार्ट फ़ोन में कर्व एज HD +अमोलेड का डिस्प्लै है। इस पर 2412X1080 का पिक्सल रिजोलुशन,10 बिटर कलर और इन स्क्रीन फिंगरप्रियंट सेंसर लगा है। 

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A25 5G: सैमसंग के इस फ़ोन पर आपको मिलता हैं 3,000 रुपए का डिस्काउंट, जिसके बाद हैं इसकी कीमत केवल 25,499 रुपए 

रियलमी 12 प्रो+ में भी कर्व एज HD +अमोलेड का डिस्प्लै है। इस पर 2412X1080 का पिक्सल रिजोलुशन 10 बिटर कलर और इन स्क्रीन फिंगरप्रियंट सेंसर लगा है। 

रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ का प्रोसेसर 

रियलमी 12 प्रो में प्रोसेस्सर की बात करें तो इसमें टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और एड्रेनो जीपीयू लगाया है। बता दें कि यह चिपसेट ऑक्टा-कोर 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है।

प्रोसेस्सर की बात करें तो रियलमी 12 प्रो+ में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और एड्रेनो जीपीयू लगाया है। बता दें कि यह चिपसेट ऑक्टा-कोर 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है।

रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ की बैटरी 

रियलमी 12 प्रो में बैटरी बैकअप 5000 mAh की बैटरी दी गयी है। जो 80W वायर्ड चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आती है। 

रियलमी 12 प्रो+ में लैस के साथ बैटरी बैकअप 5000 mAhकी बैटरी दी गयी है। जो 80W वायर्ड चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आती है। 

रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ नये नये फीचर के साथ 

Realme 12 Pro और रियलमी 12 प्रो+ स्मार्ट फ़ोन में नये नये  फीचर के साथ लॉन्च होगा। जिसमे ब्लूट्रथ कनैक्टिविटी के साथ और वाई फाई, 4G और 5GB, बैटरी बैकअप 5000 mAh, चार्जिंग स्पोर्ट 80W SUPERVOOC फीचर्स हैं।  

इसके साथ ही इसमें  डिस्प्लै HD +अमोलेड और साइज 6.7 inch, और ब्राइटनेस  900nits (typ.), 1800nits (HBM), 108 MP + 13 MP + 2 MP Triple कैमरा और 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉडिंग फीचर्स भी हैं।

  

Realme 12 Pro

चिपसेट Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 है। 2.63 GHz, Octa Core का प्रोसेस्सर,8 GB + 8 GB रैम और  128 GB स्टोरेज और बहुत सारे फीचर के साथ। 

लॉन्च डेट इन इंडिया 

रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो+ की लॉन्च डेट की अभी सही जानकारी नहीं है। लेकिन सूत्रों से पता चला है की जनवरी 2024 में लॉन्च होने की खबर मिली है।

आशा करते है की आपको “Realme 12 Pro” के बारे में दी गयी पूरी जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *