Site icon Thugesh News

जयपुर में शादी का झांसा देकर 3 साल तक करता रहा दुष्कर्म, मोबाइल चेक करने पर दूसरी लड़की से शादी होने का पता चला

दुष्कर्म , Jaipur News

युवती के साथ दोस्ती करके किया दुष्कर्म, वैशाली नगर थाने में दर्ज हुआ मामला

जयपुर में एक युवती के साथ दोस्ती कर रेप करने के मामले की खबर सामने आई है। इस मामले में आरोपी व्यक्ति ने विरोध करने वाली युवती को मनाने के लिए लिव-इन सर्टिफिकेट बनवाया था। आरोपी उस युवती के साथ तीन साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर दुष्कर्म किया करता आ रहा था। जब दूसरी लड़की के बारे में शादी की जानकारी सामने आई, तो पीड़िता ने वैशाली नगर पुलिस स्टेशन में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच वैशाली नगर के SHO शिवनारायण द्वारा की जा रही है।

पुलिस ने खुलासा किया, 28 साल की युवती ने दर्ज की रिपोर्ट

वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि जयपुर के झालवाड़ इलाके में रहने वाली 28 साल की युवती ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह वैशाली नगर में किराए से रहकर जॉब करती है। आरोप है कि तीन साल पहले उसकी अरहान खान से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी अरहान ने उसे प्यार में फंसा लिया। शादी का वादा कर उसके साथ 3 साल तक रेप करता रहा । विरोध करने पर कोर्ट से लिव-इन का सर्टिफिकेट भी बनवाया।

शादी का झांसा देकर 3 साल तक दुष्कर्म करता रहा

पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर शादी के झांसे देकर आरोपी अरहान ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। 16 जुलाई को आरोपी का मोबाइल चेक करने पर दूसरी लड़की से शादी होने का पता चला। दूसरी लड़की के साथ धोखा देने की बात पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और फिर वह लापता हो गया। धोखा जानने के बाद पीड़िता ने वैशाली नगर पुलिस स्टेशन में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


यह भी पढ़े :-

Exit mobile version