Pv Sindhu: बैडमिंटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली खिलाड़ी

Pv Sindhu: बैडमिंटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली खिलाड़ी
Share this News to Your Friends

Pv Sindhu: पी. वी. सिंधु प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर है। जिन्होंने अंतराष्ट्रीय ओलंपिक सिल्वर मैडल जीता हैं। और इसी के साथ वे भारत की पांचवी महिला ओलंपिक मेडलिस्ट बन गई हैं। पीवी सिंधु ने जकार्ता 2018 में हुए एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था। 

बर्मिंघम में चल रहे ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में ओलंपिक पदक विजेता भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी पीवी सिंधू को सिंगल्स इवेंट के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नंबर 1 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी एन से यंग ने उन्हें 42 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार 2 सेटों में मात देते हुए सिंधू के सफर को यहीं पर खत्म कर दिया। Pv Sindhu की ये कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ अब तक की 7वीं हार है। 

Pv Sindhu Biography

CategoryInformation
Full NamePv Sindhu
ProfessionProfessional Badminton Player
BirthdateJuly 5, 1995
BirthplaceHyderabad, Telangana, India
Age28 years old
Height5 feet 10.5 inches
Weight65 kilograms
Eye ColorBrown
Hair ColorBlack
OlympicsSilver Medal in 2016, Bronze Medal in 2020
Asian GamesSilver Medal in 2018
AwardsArjuna Award (2013), Padma Shri (2015), Padma Bhushan (2020), Rajiv Gandhi Khel Ratna Award (2016)
Recent MatchLoss to An Se-Young (South Korea) at All England Open (March 14, 2024)
CoachAugusto Santo as of current
Net WorthEstimated over 50 crores
FamilyParents: P. V. Ramana (Father), P. Vijaya (Mother), Sister: P. V. Divya
Early StartStarted playing badminton at age 8

Who is Pv Sindhu

पी. वी. सिंधु बैडमिंटन प्लेयर है। पी. वी. का जन्म 5 जुलाई 1995 में हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ था। उनके पिता का नाम पी. वी. रमण हैं और उनकी का नाम माता पी. विजया हैं। उनके माता और पिता दोनों ही हमारे देश के पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं। उनकी एक बहन भी हैं। जिसका नाम पी. वी. दिव्या हैं। वर्ष 2000 में उनके पिता पी. वी. रमण को उनके खेल के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। पी. वी. सिंधु ने 8 वर्ष की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना प्रारंभ कर दिया था। 

Pv Sindhu Age

बैडमिंटन प्लेयर पी. वी. सिंधु का जन्म 5 जुलाई, 1995 में हुआ। पीवी सिंधु की उम्र 28 साल है। 

Pv Sindhu Height

बैडमिंटन प्लेयर पी. वी. सिंधु की हाइट 5 फीट 10.5 इंच है। इनका वेट 65 किलोग्राम है। और पीवी सिंधु की आँखों का रंग कला है। और बालो का रंग भी काला है। 

Pv Sindhu Olympics

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर यह मेडल अपने नाम किया है। पीवी सिंधु इस जीत के साथ ही लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इन्होने इससे पहले 2016 में रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। 

Awards Won by Pv Sindhu

AchievementYearEvent
Silver Medal, 2009 Junior Asian Badminton Championship2009Held in Colombo, Sri Lanka
Bronze Medal, 2010 Iran Fajr International Badminton Challenge2010Singles category
Quarterfinalist, 2009 Junior World Badminton Championship2009Held in Mexico
Member of Indian National Team during 2010 Thomas and Uber Cup2010
Winner, 2012 Asia Youth Under-19 Championship2012Defeated Japanese player Nozomi Okuhara in the final
Semifinalist, 2012 China Open Super Series Tournament2012Defeated Olympic Gold medalist Li Xuerui of China in the quarterfinals
Gold Medal, 2013 World Badminton Championship2013First Indian woman to win a singles medal in the event
Gold Medal, 2013 Macau Open Grand Prix Gold2013Women’s singles title by defeating Canada’s Michelle Li
Winner, 2013 Senior National Badminton Championship2013Held in India
Awards: Arjuna Award (2013), Padma Shri (2015), Padma Bhushan (2020), Rajiv Gandhi Khel Ratna Award (2016)VariousRecognitions and honors received throughout the years

Pv Sindhu Match

TournamentDateOpponentResult
All England OpenMarch 14, 2024An Se-Young (South Korea)Loss
French OpenMarch 12, 2024 (assumed)Li Meng (China)Win
Asia Championships TeamsFebruary 18, 2024Katethong Salakjit (Thailand)Win
Asia Championships TeamsFebruary 17, 2024Miyaura Riko & Sakuramoto Ayako (Japan)Loss

Pv Sindhu Asian Games

पीवी सिंधु ने साल 2014 में एशियाई इंचियोन में कांस्य पदक जीता था। और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था। भारत की पीवी सिंधु हांगझू एशियाई खेलों में महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ से हार गईं। और  एशियाई खेलों से बाहर हो गई है। 

Pv Sindhu Husband

बैडमिंटन प्लेयर पी. वी. सिंधु की अभी शादी नहीं हुई है। इसलिए इनके हस्बैंड के बारे में इंटरनेट पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।  

Read More:- Rupali Ganguly अनुपमा बनकर बनीं घर-घर में पहचानी जाने वाली अभिनेत्री

Pv Sindhu Images

Pv Sindhu Ranking

डबल ओलंपिक मेडल विनर पीवी सिंधु विमेंस सिंगल्स बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में तीन स्थान फिसलकर 15वें स्थान पर आ गई है। सिंधु इस साल अपील में एलिट टॉप 10 से बाहर हो गई थी। सिंधु के अब 13 टूर्नामेंटों में 51,070 अंक हैं।

Pv Sindhu Coach

बैडमिंटन प्लेयर पी. वी. सिंधु के सबसे पहले कोच महबूब अली और उसके बाद कोच पार्क ताए सैंग तक, पीवी सिंधु व्यवसाय के कुछ सर्वश्रेष्ठ लोगों के संरक्षण में रही हैं। पीवी सिंधु के वर्तमान कोच अगस ड्वी सैंटोसो हैं।

Pv Sindhu Net Worth

अब बात करते है पीवी सिंधु की नेट वर्थ के बारे में सूत्रों के अनुसार पीवी सिंधु की कुल नेट वर्थ 50 करोड़ से ज्यादा की बताई गई है। 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Pv Sindhu” के बारे में जानकारी दी है। आशा करते है की आपको जानकारी पसंद आई होगी।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *