Poco C61 Launch Date in India: कम कीमत के साथ जल्द होगा भारत में लांच

Poco C61 Launch Date in India: कम कीमत के साथ जल्द होगा भारत में लांच
Share this News to Your Friends

Poco C61 Launch Date in India: पोको का अब नया फ़ोन आ रहा हैं। जिसमे आपको बहुत से फीचर मिलने वाला हैं। इसके साथ ही इसमें आपको बजट भी आपके अनुसार मिलने वाला हैं। Poco C61 एक ऐसा फ़ोन हैं जिसमें आपको दमदार बैटरी पैक मिलने वाला हैं। इसमें आपको दो वैरिएंट और 5000mAh बैटरी पैक मिलने वाला हैं।

 हाल ही में इसके फीचर और इसकी कीमत की जानकारी सामने आई हैं। इसके साथ ही इस फ़ोन को भारत में कब लांच किया जाएगा इसकी भी जानकारी लीक हुई हैं।  आज की इस पोस्ट में हम आपको Poco C61 Launch Date in India और उससे जुडी लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं Poco C61 स्मार्टफोन के बारे में।  

Poco C61 Launch Date in India

Poco C61 Launch Date in India: भारत में बहुत जल्द  Poco C61 को लांच कर सकती हैं। आपको बता दे कि कम्पनी ने इस फ़ोन के लांच होने की कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। परन्तु गूगल प्ले कंसोल पर इस फ़ोन को देखा गया है।  मीडिया के अनुसार, इस शानदार फ़ोन भारत में बहुत जल्द अप्रैल 2024 के दुसरे सप्ताह में ही लांच कर दिया जाएगा।  

Poco C61 Specification

FeatureDescription
Launch DateExpected launch in India: Second week of April 2024
Display Quality6.71-inch IPS LCD panel, 720 x 1650px resolution, 269ppi, Waterdrop notch display, 580 nits peak brightness, 90Hz refresh rate
Battery & Charger5000mAh Lithium Polymer battery, non-removable, USB Type-C charger, 18W fast charging (charges 100% in 90 minutes)
Camera FeaturesRear: 8MP + 0.08MP dual camera setup, various features including Continous Shooting, Digital Zoom, Touch to focus, HDR, Panorama, Time-lapse, Portrait, Photo filters, Face detection; Front: 5MP selfie camera
RAM & Storage4GB RAM + 4GB Virtual RAM, 64GB internal storage, expandable up to 1TB via memory card slot; Also available in 6GB RAM + 128GB storage variant
VariantTwo configurations available: 4GB RAM + 64GB storage, 6GB RAM + 128GB storage
Price in India₹7,499 for 4GB RAM + 64GB storage variant, around ₹10,990 for 6GB RAM + 128GB storage variant
Operating SystemAndroid v13
ProcessorMediaTek Helio G36
Clock Speed2.2GHz
CPUOcta Core
ColorsBlue, Black, Green
Fingerprint SensorSide-mounted
Refresh Rate90Hz
Poco C61 Launch Date in India

1. Poco C61 Camera Features 

Poco C61 में आपको बेहतरीन कैमरा फीचर मिलते हैं। इसमें आपको रियर में 8 MP + 0.08 MP का ड्यूल रियर कैमरा मिलने वाला हैं। ये कैमरा बहुत शानदार हैं। आप इसमें अपनी क्लियर इमेज निकाल सकते हैं।  इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में कंटीन्यूअस शूटिंग, डिजिटल ज़ूम, और टच टू फोकस जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Poco C61 Launch Date in India
Poco C61 Launch Date in India

 इतना ही नहीं इसमें आपको  HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रे, टऑटो फलसे और फेस डिटेक्शन जैसे शानदार फीचर्स भी मिलने की सम्भवना हैं।  इसके इसके फ्रंट में आपको 5MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला हैं। इस कैमरा की मदद से आप HD क्वालिटी की विडियो आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है।  

2. Poco C61 Display Quality 

Poco C61 एक शानदार फ़ोन हैं इसमें आपको 6.71 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल मिलने वाला हैं। इसमें आपको 720 x 1650px रेजोल्यूशन और उसके साथ 269ppi का पिक्सेल डेंसिटी भी मिलने वाली हैं। इतना ही  Poco C61 फ़ोन में वाटरड्राप नौच डिस्प्ले भी मिलेगा। कम्पनी ने इस फ़ोन में ग्राहकों के लिए  580 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया हैं और साथ में 90Hz का रिफ्रेश रेट का फीचर भी आपको मिलने वाला हैं।  

3. Poco C61 Variant 

पोको का Poco C61 में आपको दो कॉन्फिग्रेशन (Variant) मिलते हैं।  इसके एक वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला हैं।  वही इसके दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलने वाला हैं। इसके दोनों वैरिएंट की कीमत अलग अलग हैं।    

4. Poco C61 Battery & Charger

अगर आप एक दुमदार बैटरी का फ़ोन लेना चाहते हैं तो Poco का Poco C61 फ़ोन आपके लिए एक दम बेस्ट हैं।  इसमें आपको 5000mAh की बैटरी माइन वाली हैं वो भी लिथियम पोलिमर। ये बैटरी एक दम नॉन रिमूवेबल हैं।  Poco C61 में आपको एक USB Type-C चार्जर भी मिलेगा। ये चार्जर 18W का फ़ास्ट चार्जर करता हैं।  ये 90 मिनट में आपके फ़ोन को 100 % तक चार्ज कर सकता हैं। यानी कम समय में आप अपना फ़ोन चार्ज कर पाएंगे।  

Poco C61 Launch Date in India

5. Poco C61 RAM & Storage

कम्पनी ने ग्राहकों के लिए इस रैम और स्टोरेज का खास ध्यान रखा हैं। Poco C61 में आपको 4GB रैम तो मिल ही रही हैं परन्तु इसके साथ आपको 4GB का वर्चुअल रैम भी मिलती हैं। अगर बात करे स्टोरेज की तो कुछ सूत्रों के अनुसार, इसमें आपको 64GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिलती हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलने वाला हैं और ये मेमोरी कार्ड स्लॉट 1TB तक स्टोरेज एक्सपैंड करने में सक्षम होगा।  

Poco C61 Price in India

Poco C61 की  कीमत भारत में इसके वैरिएंट के अनुसार हैं। इसमें आपको दो वैरिएंट (Poco C61 Launch Date in India) मिलते हैं।  इसके पहले वरिएंट की कीमत भारत में लगभग 7,499 रुपए हैं। इसमें कम्पनी आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दे रही हैं। वही इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत भारत में लगभग 10 हजार से ऊपर रुपए बताई गई हैं। इसमें आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलने वाला हैं। 

Read More:- Nubia Neo 5g Smartphone की कीमत 15,000 रूपए से 17,000 रूपए तक, जल्द होगा भारत में लांच 

फीचरविवरण
स्टोरेज4GB + 64GB, 6GB + 128GB
कीमत₹ 7,499 (4GB + 64GB), ₹10,990 (6GB + 128GB)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13
प्रोसेसरMediaTek Helio G36
क्लॉक स्पीड2.2GHz
CPUOcta Core
रंगब्लू, ब्लैक, ग्रीन
फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड माउंटेड
रैम4GB + 4GB Virtual RAM
प्राइमरी कैमरा8MP
रिफ्रेश रेट90Hz
Poco C61 Launch Date in India

आज की इस पोस्ट में हमने आपको Poco C61 Launch Date in India और उससे जुडी लगभग सारी जानकारी दी हैं।  अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हैं तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *