PM Ujjwala Yojana Free Gas: गरीबों के लिए मुफ्त गैस कनेक्शन योजना

PM Ujjwala Yojana Free Gas: गरीबों के लिए मुफ्त गैस कनेक्शन योजना
Share this News to Your Friends

PM Ujjwala Yojana Free Gas: प्रधानमंत्री द्वारा कई योजना का निर्माण किया गया है। उसमे से एक योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस है। जिसको 1 मई 2016 को लागु किया गया था। जिसका उद्देश्य देश में गरीब वर्ग की महिलाएं जो खाना बनाने के लिए लकड़ी या गैस के उपलों का प्रयोग करती है और उनके पास गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैं। उन महिलाओं को PM Ujjwala Yojana फ्री गैस के द्वारा मुफ्त में गैस सिलेंडर प्रदान किये गए थे। 

अब सरकार द्वारा 2024 में पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा दूसरे संस्करण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस 2.0 की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से सरकार देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान कराए जाएंगे। आज की इस पोस्ट में हम आपको “PM Ujjwala Yojana Free Gas ” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

जाने कब हुई थी PM Ujjwala Yojana Free Gas की शुरुआत 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सबसे पहले इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को हुए थी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओ की रसोई को धुआँ रहित बनाना था। इसका लाभ गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओ को सबसे ज्यादा हुआ था। सरकार द्वारा 2019 तक 5 करोड़ परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना था। और कोरोना काल में इस योजना के द्वारा लाभार्थियों को तीन महीने तक फ्री सिलेंडर उपलब्ध कराये थे। 

PM Ujjwala Yojana Free Gas 2024 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक कल्याणकारी योजना है। 2024 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करती है। और इस योजना के द्वारा महिलाओ को गैस चूल्हा दिया जाएगा। साथ में एक एलपीजी सिलेंडर भी दिया जाता है जिसकी कीमत 3200 रूपये तक होगी। इस योजना के अनुसार, सरकार की तरफ से लाभार्थी को 1600 रूपये दिए जाते हैं। और वहीं गैस कंपनी की और से भी 1600 रूपये ग्रहकों को कर्ज के रूप में दिए जायेंगे। इसका भुगतान लाभार्थी किस्त में दे सकते हैं। सरकार द्वारा योजना के दूसरे संस्करण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की गई है।

यह भी पढ़ें:- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे ₹6000, मातृत्व सुरक्षा के लिए सरकार की पहल

PM Ujjwala Yojana Free Gas 2.0 क्या है?

PM Ujjwala Yojana Free Gas 2.0 द्वारा सरकार भरा हुआ सिलेंडर नागरिकों को फ्री में प्रदान करेगी। और इसके साथ साथ उन्हें गैस चूल्हा भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अनुसार सरकार ऐसे उम्मीदवार जो किराए के मकान में रह रहे हैं। और जिनके पास कोई स्थाई निवास प्रमाण पत्र नहीं है। 

जिन उम्मीदवारों का पहचान पत्र या राशन कार्ड भी नहीं बना है। वो भी इस योजना का लाभ लेकर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दे की सरकार द्वारा इस साल 20 लाख गरीब परिवारों की महिलाओ को 1 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त में बांटने का ऐलान किया गया है। जिससे देश के अधिक से अधिक जरूरतमंदो  और नागरिकों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

PM Ujjwala Yojana Free Gas के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 

आपको बता दे की PM Ujjwala Yojana Free Gas का लाभ पाने के लिए आपके पास कौन कौन से जरूरी कागज होने चाहिए। जिसे आप पीएम उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। आपके पास अपना आधार कार्ड और परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड होना चाहिए। वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर, बीपीएल राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और स्थाई प्रमाण पत्र के साथ बैंक का खाता होना चाहिए। 

PM Ujjwala Yojana Free Gas

PM Ujjwala Yojana Free Gas के लिए पात्रता 

PM Ujjwala Yojana Free Gas का लाभ पाने के लिए कई चीजों का पूरा होना जरुरी है। जो कुछ इस प्रकार है।

  1. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली या बीपीएल कार्ड वाली महिलाऐं आवेदन के योग्य होंगी।
  2. लाभार्थी भारतीय निवासी होने चाहिए।
  3. ऐसे परिवार जिनके परिवार के पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है, वह आवेदन के पात्र होंगे।
  4. पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही दिया जाएगा।
  5. महिला की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए हैं। 
  6. अनुसूचित जनजाति और चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग। 

PM Ujjwala Yojana Free Gas के लाभ 

PM Ujjwala Yojana Free Gas
  1. इस योजना का लाभ देश की सभी महिलाएं जिनके पास गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। उनको फ्री गैस सिलेंडर उपलब्ध होगी। 
  2. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाली महिलाओं को होगा।
  3. इस योजना के द्वारा यदि आप 5 किलो का सिलेंडर लेते हैं तो आपको सत्रह रिफिल तक कोई ईएमआई नहीं देनी होगी।
  4. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अनुसार, लाभार्थियों को गैस खरीदने के लिए सरकार उनके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी। 
  5. इस योजना के अनुसार, लाभार्थियों को मिलने वाले मुफ्त सिलेंडर के लिए मिलने वाली किस्त की जानकारी उनके मोबाइल पर मैसिज के द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
  6. इस योजना के तहत ऐसे परिवार जो किराए पर रहते हैं और उनके पास निवास प्रमाण पत्र या पहचान पत्र या राशन कार्ड नहीं है। उन्हें भी पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत गैस कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी।
  7. पीएम उज्ज्वला योजना के द्वारा देश की 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है।
  8. इस योजाना का लाभ प्राप्त कर देश के गरीब वर्ग की महिलाऐं जिन्हे चूल्हे में खाना बनाना पड़ता है। और उसके धुएँ से बिमारियों का खतरा बना रहता है। वह गैस सिलेंडर प्राप्त कर स्वस्थ जीवन जी सकेंगी।

PM Ujjwala Yojana Free Gas का उद्देश्य

अब बात करते है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस के उदेश्य के बारे में की सरकार इस योजना के द्वारा कौन कौन से उद्देश्य पूरे करेगी। चलिए आपको बताते है।

  • इस योजना का उदेश्य जो महिलाए चूल्हे में लकड़ी या उपले के द्वारा खाना बनाती है। जिससे साँस सबंधी बीमारी हो जाती है। अब महिलाओ की स्थिति में सुधार होगा। 
  • ऐसे परिवार जो खराब आर्थिक स्थिति के कारण गैस कनेक्शन नहीं ले पाते। इस योजना के द्वारा उन परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान करना है। 
  • इस योजना के द्वारा गैस के प्रयोग करने से लाखो पेड़ो को काटने से बचाया जा सकता है। 
  •  इस योजना से पर्यावरण प्रदूषण होने से बचाया जा सकता है। 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “PM Ujjwala Yojana Free Gas” के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। आशा है की आपको पसंद आई होगी।   

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *