Ott This Week: बॉलीवुड और टॉलीवूड का ott पर धमाल 

Ott This Week: बॉलीवुड और टॉलीवूड का ott पर धमाल 
Share this News to Your Friends

Ott This Week: आपके लिए फरवरी का हफ्ता इंटरटेनमेंट से भरा होने वाला है। 5 फरवरी से 11 फरवरी के बीच ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज और फिल्मो की लिस्ट जारी हो गई है। नेटफ्लिक्स, जी5 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस हफ्ते कई सारी धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। जिससे आपका हफ्ता अच्छा गुजरने वाला है। अगर आपका सिनेमाघरों में जाकर दो से ढाई घंटे की फिल्म देखने का मन नहीं है। तो आप ओटीटी पर इन फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं। 

आज इस पोस्ट में आपको “Ott This Week” के बारे में जानकारी देने वाले है। जिसमे Aarya 3 Antim Vaar, Lantarani, Bhakshak, Guntur Kaaram, Eagle, Bubble Gum, Cameraman Gangatho Rambabu, Captain Miller जैसी फिल्मे और वेब सिरिज शामिल है।  

Ott This Week 2024 Full List

TitleRelease DatePlatform
Aarya 3 Antim Vaar9th February 2024Disney Plus Hotstar
Lantarani9th February 2024Ji5
Bhakshak9th February 2024Netflix
Guntur Kaaram9th February 2024Netflix
Eagle9th February 2024OTT platform
Bubble Gum8th February 2024OTT platform
Cameraman Gangatho Rambabu7th February 2024OTT platform
Captain Miller9th February 2024Prime Video
Ott This Week

1. Aarya 3 Antim Vaar (Ott This Week)

सुष्मिता सेन की यह वेब सीरीज ‘आर्या’ के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट आने वाला है। जो 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगा। जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है। इस वेब सीरीज में सुष्मिता के अलावा इला अरुण, सिंकदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, विकास कुमार समेत कई सारे एक्टर्स मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में सुष्मिता सैन यानि आर्या अपने सिर पर बंदुक लगाए नजर आ रही हैं। और दुश्मनो को भी गोलियों से भून रही है। इसमें ये कई सारे बिजनेस कर रही हैं। लेकिन वो खुद इस बिजनेस के जाल में फंसती चली जाती है। इस वजह से उसके बच्चे भी उससे दूर हो जाते है। और वो उसे छोड़कर चले जाते है। ट्रेलर काफी दमदार और सस्पेंस से भरा है। 

2. Lantarani (Ott This Week)

वेब सीरीज की दुनिया के दमदार एक्टर जितेंद्र कुमार अपनी नई फिल्म ‘लंतरानी लेकर आने वाले है। फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड जीत चुके गुरविंदर सिंह करेंगे। फिल्म में जॉनी लीवर भी नजर आएंगे। इसके आलावा जितेंद्र कुमार, जिशु सेनगुप्ता, निमिषा सजयन और संजय महानंद भी फिल्म में अपनी महमिका निभा रहे है। फिल्म ‘लंतरानी’ 9 फरवरी के दिन रिलीज़ होगी। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।

3. Bhakshak (Ott This Week)

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘भक्षक’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। भूमि पेडनेकर की यह फिल्म 9 फरवरी के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। जिसमे भूमि पेडनेकर एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। ये सीरीज असली घटना पर आधारित है। इस फिल्म में भूमि के अलावा आदित्य श्रीवास्तव, साई ताम्हणकर और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी शामिल है। फिल्म का निर्देशक पुलकित द्वारा किया गया है। पुलकित कहते है की फिल्म ‘भक्षक’ के माध्यम से हमारा उद्देश्य समाज की कठोर वास्तविकताओं को दिखाना है।

4. Guntur Kaaram (Ott This Week)

आपको बता दे की महेश बाबू की ‘गुंटूर करम’ नेटफ्लिक्स पर  भी धमाल मचाने वाली है। ओटीटी पर आने से पहले महेश बाबू की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।जो फिल्म हिंदी तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी। सूत्रों से पता चला है की इस फिल्म ने 23 दिनों में भारत में लगभग 124.82 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड 177.67 करोड़ रुपये की कमाई की थी।  अब ये 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पे रिलीज़ होगी। 

5. Eagle (Ott This Week)

रवि तेजा अपनी ‘ईगल’ फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेके आने वाले है। भारतीय तेलुगु भाषा में आने वाली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जो 9 फरवरी, 2024 को रिलीज़ होगी। ये फिल्म सिनेमैटोग्राफर कार्तिक गट्टमनेनी द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में रवि तेजा मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा अनुपमा परमेश्वरन, नवदीप, काव्या थापर, श्रीनिवास अवसारला और मधु जैसे कलाकार शामिल है। 

6. Bubble Gum (Ott This Week)

संजीवन लाल द्वारा निर्देशित .’बबलगम’ फिल्म 29 जुलाई 2011 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 29 दिसंबर 2023 को भारत में अपने नाटकीय रूप की शुरुआत है। बबलगम भारतीय तेलुगु भाषा में एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में सुमा कनकला और राजीव कनकला के बेटे रोशन कनकला के साथ साथ मानसा चौधरी, चैतू जोनलगड्डा, हर्षा चेमुडु, अनन्या अकुला, अनु हसन और किरण माचा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अब ये 8 फरवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी।

7. Cameraman Gangatho Rambabu (Ott This Week)

पवन कल्याण की फिल्म कैमरामैन गंगाथो रामबाबू साल 2012 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित और लिखित है। जो तेलुगु भाषा की राजनीतिक एक्शन फिल्म है। पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित और लिखित है। इस फिल्म में पवन कल्याण मुख्य भूमिका में है। और तमन्ना भाटिया, गैब्रिएला बर्टांटे, प्रकाश राज और कोटा श्रीनिवास राव प्रमुख भूमिकाओं में हैं। साउंडट्रैक और बैकग्राउंड स्कोर मणि शर्मा द्वारा रचित हैं। अब ये फिल्म ओ टीटी प्लेटफॉर्म पर 7 फरवरी 2024 को रिलीज़ हो गई है। 

यह भी पढ़ें:- Aamir Khan Son जुनैद खान का दमदार डेब्यू! “Maharaj” मचाएगा धूम!

8. Captain Miller (Ott This Week)

अभिनेता धनुष की कैप्टन मिलर मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 फरवरी, 2024 को रिलीज़ होगी। जिसे आप  प्राइम वीडियो पर देख सकते है। यह अरुण मथेश्वरन द्वारा निर्देशित और सत्य ज्योति फिल्म्स द्वारा निर्मित है। यह भारतीय तमिल भाषा में एक भव्य महाकाव्य एक्शन एडवेंचर फिल्म है। जिसकी कहानी 1930 के दशक में ब्रिटिश राज के दौरान एक पूर्व ब्रिटिश शाखा के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में धनुष मुख्य भूमिका में हैं। और उनके साथ शिवा राजकुमार, प्रियंका अरुल मोहन, अदिति बालन, संदीप किशन, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जॉन कोकेन जैसे कलाकार है। 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Ott This Week” के बारे में पूरी जानकरी दे दी है। आशा है की आपको पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *