Nubia Neo 5g Smartphone की कीमत 15,000 रूपए से 17,000 रूपए तक, जल्द होगा भारत में लांच 

Nubia Neo 5g Smartphone की कीमत 15,000 रूपए से 17,000 रूपए तक, जल्द होगा भारत में लांच 
Share this News to Your Friends

कंपनी अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Neo 5G को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये एक बजट गेमिंग स्मार्टफोन है। जो कंपनी ने इस फ़ोन को Unisoc T820 चिपसेट के साथ पेश किया है। नूबिया स्मार्टफोन में आपको बहुत खुबसूरत और स्टाइलिश डिजाईन देखने को मिलने वाला है। नूबिया के इस नए फोन में आपको दमदार बैटरी और शानदार कैमरा भी दिया जा रहा है। 

यह 8 जीबी फिजिकल रैम और 8 जीबी तक वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है। फोन में 4500mAh बैटरी दी गई है और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। Nubia Neo 5G मार्केट में आते ही मोबाइल गेमर्स की पहली पसंद बनने वाला है। आज की इस पोस्ट में हम आपको “NUBIA NEO 5G SMARTPHONE” के बारे में जानकारी देने वाले है। 

Nubia Neo 5g Smartphone Overview 

FeatureSpecification
Display6.6-inch FHD+ IPS display with 120Hz refresh rate
ProcessorUnisoc T820 chipset
StorageAvailable in 8GB RAM + 256GB ROM variant, expandable up to 16GB RAM
Battery4500mAh battery with 22.5W fast charging support
Operating SystemAndroid 13
CameraDual rear camera setup: 50MP primary camera + 2MP lens; 8MP front camera
ColorsPhantom Black, War Damage Yellow
ConnectivityWi-Fi, Dual SIM, Bluetooth 5.0, GPS, USB, NFC, Type-C port, microSD card slot
Dimensions163.7 x 75.0 x 7.98mm
Biometric SecurityFace unlock and side-mounted fingerprint sensor
Thickness8mm
Weight192g

Nubia Neo 5g Smartphone Release Date 

कंपनी अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Neo 5G को मार्किट में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Nubia Neo 5G स्मार्ट फ़ोन को कंपनी 2024 में लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्च डेट की ज्यादा जानकारी नहीं है। 

Nubia Neo 5g Smartphone Price In India 

Nubia Neo 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो ये ZTE द्वारा एक बजट फ्रेंडली गेमिंग फोन के रूप में पेश किया जाने वाला है। जिसकी कीमत लगभग 15,000 रूपए से 17,000 रूपए तक हो सकती है। 

Nubia Neo 5g

Nubia Neo 5g Smartphone Specifications

अब बात करते है Nubia Neo 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में फ़ोन आपको बहुत अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ मिलने वाला है। 

डिस्प्लै : Nubia Neo 5G स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की FHD+ IPS डिस्पले दी गयी है। जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। 

प्रोसेसर : कंपनी ने नूबिया निओ 5g में Unisoc T820 चिपसेट का उपयोग किया गया है। 

स्टोरेज : Nubia Neo 5G स्मार्टफोन को वेरिएंट में पेश किया है। स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB ROM वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी RAM को 8GB तक बढाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन 16GB RAM सपोर्ट करता है। 

बैटरी : कंपनी ने नूबिया निओ 5g स्मार्ट फ़ोन गेमिंग फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

कैमरा : कंपनी द्वारा इस Nubia Neo 5G स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्रिमारी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का लेंस शामिल किया गया है। आपको सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

कलर : नूबिया के इस गेमिंग स्मार्टफोन दो कलर आप्शन में पेश किया है। फैंटम ब्लैक और वॉर डैमेज येलो। 

FeatureSpecification
Display6.6-inch FHD+ IPS display with 120Hz refresh rate
ProcessorUnisoc T820 chipset
StorageAvailable in 8GB RAM + 256GB ROM variant, expandable up to 16GB RAM
Battery4500mAh battery with 22.5W fast charging support
Operating SystemAndroid 13
CameraDual rear camera setup: 50MP primary camera + 2MP lens; 8MP front camera
ColorsPhantom Black, War Damage Yellow

Nubia Neo 5g Smartphone Feature 

Nubia Neo 5g

ZTE द्वारा एक बजट फ्रेंडली गेमिंग फोन Nubia Neo 5G को बहुत ही धांसू फीचर के लॉन्च किया जा रहा है। 

Read More:- Phir Aayi Hasseen Dillruba: क्या यह पहले पार्ट से भी ज़्यादा रोमांचक होगा?

इस स्मार्ट फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी, एनएफसी और  टाइप सी पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इस फ़ोन का डाइमेंशन 163.7 x 75.0 x 7.98mm है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फ़ोन की थिकनेस 8mm है। इस फ़ोन का वेट 192g है। 

FeatureDescription
ConnectivityWi-Fi, Dual SIM, Bluetooth 5.0, GPS, USB, NFC, Type-C port, microSD card slot
Dimensions163.7 x 75.0 x 7.98mm
Biometric SecurityFace unlock and side-mounted fingerprint sensor
Thickness8mm
Weight192g

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Nubia Neo 5g Smartphone” के बारे में जानकरी दी है। आशा करते है की आपको दी गई पूरी जानकारी पसंद आई होगी।  

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *