Nithin Kamath की पत्नी को हैं ब्रैस्ट कैंसर, करोड़ो कमाती हैं इनकी पत्नी
Zerodha CEO Nithin Kamath: आज कल नितिन कामथ काफी चर्चा में हैं। दरसल इनकी एक वीडियो वायरल हो गई हैं जिसमे प्रैंक दिखाया गया हैं जो इनकी कम्पनी के बेंगलुरु कार्यालय में हुआ था। आपको बता दे नितिन कामथ के बड़े बिजनेमैन हैं इसके साथ ही वो Zerodha कम्पनी के CEO भी हैं।
आज की इस पोस्ट में हम आपको “Zerodha CEO Nithin Kamath” के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको इनकी पत्नी, कम्पनी और इनसे जुडी लगभग सारी जानकरी देने वाले हैं।
Nithin Kamath Wiki
Category | Information |
Name | Nithin Kamath |
Position | CEO of Zerodha |
Date of Birth | October 5, 1979 |
Age | 44 |
Wife’s Name | Seema Patil |
Marriage Year | 2008 |
Children | Son – Kian Kamath |
Wife’s Health | Seema Patil was diagnosed with breast cancer in November 2021 |
Awareness Efforts | Nithin has shared information and awareness about cancer through a blog |
Brother | Nikhil Kamath |
Education | Bachelor’s in Engineering |
Zerodha Founding | Founded Zerodha along with brother Nikhil in 2010 |
Company’s Net Worth | ₹30,000 Crores |
Net Worth (Nithin) | Estimated at ₹45,754.5 Crores |
Annual Earnings | Nithin and Nikhil earn approximately ₹200 Crores annually |
Salary (Nithin) | Nithin’s annual salary is reported to be around ₹72 Crores |
Wife’s Salary | Seema Patil, a director in the company, earns ₹36 Crores annually |
Contact Email | nithin@zerodha.com |
Zerodha CEO Nithin Kamath
नितिन कामथ जेरोधा के को-फाउंडर है इसके साथ ही ये इस कम्पनी के सीईओ भी हैं। इनका जन्म 5 अक्टूबर 1979 को भारत के कर्नाटक में हुआ था। इन्होने अपने भाई के साथ मिलकर आज इतनी उचाईयों को छू लिया हैं की आज इनके बारे में हर कोई जानना चाहता हैं।
Nithin Kamath Age
नितिन का जन्म लगभग 5 अक्टूबर 1979 को भारत में हुआ था। जिसके अनुसार, इनकी उम्र 44 वर्ष हैं।
Nithin Kamath Video Viral
हाल ही में नितिन कामथ ने अपना एक वीडियो शेयर किया हैं जो लगभग 10 साल पुराना हैं। ये वीडियो उन्होंने यूट्यूब पर शेयर किया था। जो आज काफी वायरल हो गई हैं।
Nithin Kamath Wife
नितिन की शादी हो चुकी हैं और इनकी पत्नी का नाम सीमा पाटिल हैं। इन्होने सीमा पाटिल के साथ साल 2008 में शादी की थी। इन दोनों का एक बीटा हैं जिसका नाम कियान कामथ हैं।
Nithin Kamath Wife Cancer
नितिन कामथ ने एक बार ट्वीट में लिखा था की मेरी वाइफ सीमा को ब्रेस्ट कैंसर हैं। सीमा को नवंबर 2021 को इस बिमारी का पता चला था। अब वह लोगो को इस बीमारी से जागरूक करने के लिए रेगुलर हेल्थ चेकअप, हेल्थ इश्योरेंस और वेलनेस के बारे में एक ब्लॉग के जरिये शेयर करने का सोचा हैं। अपने x अकाउंट पर उन्होंने उस ब्लॉग के लिंक को शेयर भी किया हैं।
सीमा को अपने स्टेज 2 कैंसर का पता पिछले साल नंवबर में चला था। जिसके बाद वे अब तक 2 कीमोथेरेपी सेशन ले चुकी हैं। उनके ब्लॉग का टाइटल हैं “मुझे पता था मैं सबसे हेल्दी इंसान हूं, फिर भी मुझे कैंसर हो गया”
Nikhil and Nithin Kamath
आपको बता दे की ये दोनों भाई हैं। अगर बात करे नितिन कामथ की एक इंजीनियर हैं जबकि इनके भाई निखिल कामथ ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। परन्तु अपनी मेहनत और लगन से दोनों ने एक बड़ी कम्पनी खड़ी कर दी। सबसे हैरान करने वाली बात तो ये हैं की इन दोनों ने बिना फंडिंग के ही जेरोधा कम्पनी शुरू की थी और आज के साम्य में भी इन्होने किसी फर्म का पैसा नहीं लिया है।
Nithin Kamath Education
नितिन के पास Bachelor’s in Engineering की डिग्री हैं।
Zerodha Nithin Kamath
जेरोधा कम्पनी की स्थापना नितिन कामत ने अपने भाई निखिल के साथ मिलकर की थी। जैसे की हम पहले ही बता चुके हैं की नितिन कामत कंपनी के सीईओ हैं अगर बात करे इनके भाई निखिल की तो निखिल सीएफओ हैं। इन्होंने 2000 की शुरुआत में अपना करियर एक ट्रेडर के रूप में शुरू किया। नितिन ने 8000 रूपये महीना की नौकरी भी की हैं। 17 साल में ये उनकी पहली नौकरी थी। इसइनोकारी की सैलरी के साथ ही नितिन ने अपनी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू की थी।
अब इस कम्प्य की कीमत करोडो हैं। आपको बता दे की जेरोधा को एसेट मैनेजमेंट कंपनी बिजनस शुरू करने के लिए अब नितिन को सेबी से मंजूरी मिल गई है। इनकी कंपनि जेरोधा ने वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी स्मॉलकेस के साथ एएमसी बिजनस के लिए हाथ मिलाया है। जेरोधा का मुकाबला इस बिजनस में भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस और बिजनेमैन मुकेश अंबानी से होगा।
यह भी पढ़ें:- Chhava: इतिहास का वो पन्ना जो कभी नहीं खुला, जिसे खोलने जा रहे हैं विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना
Nithin Kamath Net Worth
नितिन की कम्पनी दिन रात तरक्की पर हैं इनकी बेंगलुरु की इस कंपनी का रेवेन्यू 38.5 परसेंट की तेजी के साथ बढ़ता हुआ 6,875 करोड़ रुपये रहा। ये रेवेन्यू वित्त वर्षयानी 2022 में केवल 4,964 करोड़ रुपये था। परन्तु अब कंपनी का नेट प्रॉफिट भी बढ़ा है जो 39% बढ़कर लगभग 2,907 करोड़ रुपये पहुंच गया हैं। ये फाइनेंशियल ईयर 2022 में केवल 2,094 करोड़ रुपये था।
अगर बात करे कंपनी के वैल्यूएशन की तो ये लगभग 30,000 करोड़ रुपये है। कंपनी के वैल्यूएशन सालाना प्रॉफिट से 10 गुना अधिकतम है। जिसके अनुसार, नितिन कामत और उनके भाई निखिल कामत की नेटवर्थ मिलकर 45,754.5 करोड़ रुपये हो जाती है।
Nithin Kamath Salary
आपको बता दे की ये दोनों भाई लगभग 200 करोड़ रुपये की कमाई सालाना करते हैं। मीडिया से मिली जानकार के अनुसार, इन दोनों भाई की सैलरी लगभग 72 करोड़ रुपये हैं। अगर बात करे नितिन की पत्नी की तो ये कंपनी की डायरेक्टरहैं सालाना 36 करोड़ रुपये की सैलरी लेती है।
Nithin Kamath Email Id
आप नितिन की ईमेल आईडी के जरिए भी उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं। Email Id: nithin@zerodha.com
आज की इस पोस्ट में हमने आपको Nithin Kamath के बारे में जानकार दी हैं। उम्मीद हैं की आपको पसंद आई होगी।