जयपुर में पड़ोसी ने किया महिला से रेप : न्यूड वीडियो बनाकर 3 महीने तक देहशोषण करता रहा

जयपुर में पड़ोसी ने किया महिला से रेप : न्यूड वीडियो बनाकर 3 महीने तक देहशोषण करता रहा
Share this News to Your Friends

जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पड़ोसी ने एक महिला के साथ जबरदस्ती रेप किया। पति की बुराई कर होटल में मिलने बुलाकर जबरदस्ती रेप कर डाला । दुष्कर्म का अपराध करते हुए उन्हें महिला का न्यूड वीडियो बनाया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 3 महीने तक देहशोषण करता रहा साथ ही महिला से लगभग 20 हजार रूपये ऐंठ लिए । ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित महिला ने रामगंज थाने में आरोपी पूर्व पड़ोसी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (रामगंज थाना) लखन सिंह खटाना कर रहे है।

महिला का आरोप
महिला का आरोप हैं, शादाब नाम के पूर्व पड़ोसी ने मिलने का बहाना बनाकर होटल में ले जाकर जबरन उसका रेप किया साथ ही दुष्कर्म का वीडियो बनाया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुवे 3 महीने तक देहशोषण करता रहा । आरोप हैं उसने महिला से 20 हजार रूपये भी ऐंठ लिए ।

पुलिस ने बताया कि घाटगेट निवासी 33 साल की महिला ने अपने पूर्व पड़ोसी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पूर्व पड़ोसी का नाम शादाब हैं । पूर्व पड़ोसी होने के कारण पीड़िता की शादाब से जान पहचान थी । तीन महीने पहले, शादाब ने उसे कॉल करके पति की बुराई करने का बहाना किया और उसे मिलने के लिए घर के पास बुलाया और वहां पहुंचने के बाद शादाब उसे ईदगाह होटल ले गया ।

होटल में ले जाकर आरोपी शादाब ने महिला का जबरन बलात्कार किया । महिला के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी । दुष्कर्म करने के दौरान महिला का न्यूड वीडियो भी बनाया और किसी और को बताने पर न्यूड वीडियो को वायरल की धमकी देने लगा ।

इसके बाद आये दिन वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुवे 3 महीने से होटलों में ले जा ले जाकर देहशोषण करता रहा साथ ही महिला से 20 हजार रुपए भी ऐंठ लिए । ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित महिला ने आरोपी शादाब के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करने का फैसला किया । मामले की जांच SHO (रामगंज थाना) लखन सिंह खटाना कर रहे है।


यह भी पढ़े :-

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *