MP Lakhpati Behna Yojana में हर साल 1 लाख 20 हजार रुपए की आमदनी होगी प्राप्त 

MP Lakhpati Behna Yojana में हर साल 1 लाख 20 हजार रुपए की आमदनी होगी प्राप्त 
Share this News to Your Friends

MP Lakhpati Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने लखपति बहना योजना को शुरू किया है। जिसके तहत सरकार द्वारा महिलाओं को लखपति बनाने की घोषणा की गई थी। मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा पिछले साल भाई दूज के मौके पर इसकी घोषणा की गई थी। 

शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य की बहनों को हर महीने 10 हजार रुपए की आय प्रदान की जाएगी। और साल के 1 लाख 20 हजार रूपये जिससे महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री जी के द्वारा ट्विटर पर ट्वीट करके दी गई थी। आज की इस पोस्ट में हम आपको “MP Lakhpati Behna Yojana” के बारे में जानकारी देने वाले है। 

MP Lakhpati Behna Yojana

AspectDetails
Announcement of the SchemeThe MP Lakhpati Behna Yojana was announced by the former Chief Minister of Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan, last year.
Monthly IncomeUnder the scheme, sisters of the state will be provided with a monthly income of Rs. 10,000, totaling Rs. 1,20,000 per year.
Eligibility CriteriaWomen applicants must be aged 21 years or above.
The benefits of the scheme are exclusively for women in Madhya Pradesh.
Married, widowed, divorced, and abandoned sisters of the state are eligible to apply under the scheme.
All economically disadvantaged women are included in the eligibility criteria.
Women from Scheduled Castes, Scheduled Tribes, Other Backward Classes, and General Category are eligible for the scheme.
Required DocumentsAadhaar Card, Residence Proof, Caste Certificate, Active Mobile Number, Income Proof, Ration Card, Active Bank Account,
Passport-sized Photo.
Application ProcessInformation about the application process is not available as the scheme has not been implemented yet.
Benefits of the SchemeThe scheme aims to benefit the impoverished women of the state, empowering them economically.
Women will receive Rs. 10,000 every month, ensuring financial independence.
Women are encouraged to join Self-Help Groups under the scheme.
Participating in various economic activities through Self-Help Groups will be facilitated.
The scheme will contribute to women’s empowerment, making them self-reliant.
Rural economy will strengthen through this scheme.
Women will be able to gather income for themselves and their families

MP Lakhpati Behna Yojana की घोषणा कब की गई 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की MP Lakhpati Behna Yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा पिछले साल भाई दूज के मौके पर राज्य की महिलाओं से तिलक लगवाने के बाद उनके लिए तौफे के रूप में एमपी लखपति बहना योजना को शुरू की घोषणा की गई थी।  इसकी जानकारी मुख्यमंत्री जी के द्वारा ट्विटर पर ट्वीट करके दी थी।

mp lakhpati behna yojana

MP Lakhpati Behna Yojana के द्वारा कितनी राशि मिलेगी 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लखपति बहन योजना के सरकार द्वारा महिलाओं को हर महीने 10 हजार यानी हर साल 1 लाख 20 हजार रुपए की आमदनी प्राप्त होगी। इसके लिए प्रत्येक लाडली बहन को स्वयं सहायता समूह SHG में शामिल होने के लिए 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली यह राशि स्वयं सहायता समूह में अपनी हिस्सेदारी खरीदने के लिए दी जाएगी। 

MP Lakhpati Behna Yojana का  उद्देश्य 

MP Lakhpati Behna Yojana के तहत मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के द्वारा महिलाएं अपने लिए पैसे इकठ्टे कर पाएंगी। जिसे उन्हें किसी के आगे भी हाथ फैलाने या पैसे मांगने की जरूरत नही है। उन्हें अपने परिवार को चलाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस योजना के माध्यम से सभी महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बनेगी।

MP Lakhpati Behna Yojana के लिए पात्रता 

  1. इस योजना में आवेदक महिला की आयु 21 से वर्ष अधिक होनी चाहिए। 
  2. लखपति बहना योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश राज्य की महिलाओं को ही मिलेगा।
  3. राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहनें इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती है। 
  4. इस योजना की पात्रता में का सभी गरीब महिलाएं शामिल है। 
  5. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और का सामान्य वर्ग की सभी गरीब महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी।

MP Lakhpati Behna Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • MP Lakhpati Behna Yojana में आवेदन के लिए जिन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी उसके बारे में आपको बताते है। इसमें आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी। 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर जो चालू हो 
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • चालू बैंक खाता नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MP Lakhpati Behna Yojana के लिए आवेदन 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एम पी लखपति बहना योजना में आवेदन करने के लिए कोई जानकारी नहीं है की आप कैसे आवेदन करे। क्यूंकि  शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस योजना को राज्य में सरकार बनने पर लागू करने की घोषणा की गई थी। इसको लागु नहीं किया गया है। जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। तो हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा पूरी जानकारी शेयर कर देंगे। 

Read More:- Pm Kisan Samman Nidhi Yojana की 6वीं किस्त हुई जारी 

MP Lakhpati Behna Yojana के लाभ 

  • MP Lakhpati Behna Yojana के द्वारा राज्य की गरीब महिलाओं को लाभ दिया जाएगा। जिससे राज्य की महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी छोटी मोटी जरूरत को आसानी से पूरा कर सकेगी।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लखपति बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को हर महीने 10 हजार यानी सालाना 1 लाख 20 हजार रुपए की आय प्राप्त हो सकेगी। जिसे महिलाओ को किसी के भी आगे हाथ फलाने की जरूरत नहीं। 
  • राज्य की महिलाओं को इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर लाडली बहनें विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में भाग ले सकती है। जैसे कि हस्तशिल्प, खाद्य, प्रसंस्करण और कृषि आदि के माध्यम से आय प्राप्त कर सकेगी।
  • इस योजना से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर सकेगी।
  • एमपी लखपति बहना योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाएं स्वयं आय इकठा कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगी।

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “MP Lakhpati Behna Yojana” के बारे में जानकारी दी है। आशा है की आपको जानकारी पसंद आई होगी। 

Share this News to Your Friends

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *