Motorola Edge 40 Discount Offer: दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन, अब भारी छूट पर
Motorola Edge 40 Discount Offer: कंपनी ने अपना नया फ़ोन Motorola Edge 40 लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह फोन दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन है। इस फोन को 1.5 मीटर पानी के अंदर आधे घंटे के लिए रख सकते है। इस फोन को IP68 Rating का सपोर्ट मिल रहा है। ये फ़ोन आपको डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है। क्योंकि फ्लिपकार्ड पर ही Motorola Edge 40 को मात्र 9,749 रुपये में खरीद सकते है।
इस फ़ोन में 4400 mAh पावर फूल बैटरी दी गई है। जो 100% चार्ज होने में 10 मिनट का समय लेती है। अगर आप अच्छा फ़ोन लेने की सोच रहे है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Motorola Edge 40 Discount Offer” के बारे में जानकारी देने वाले है।
Motorola Edge 40 Discount Offer
Motorola Edge 40 Discount Offer: Motorola Edge 40 को कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर के साथ पेश किया है। इस फोन को 34,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अभी इस फोन पर 8000 डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। मोटोरोला के इस फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में ले सकते है।
इसके लिए कंपनी फ्लिपकार्ड प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर को चला रही है। अगर आपके पास सही कन्डिशन में पुराने फोन है। और आप एलिजबल हो जाते है। एक्सचेंज ऑफर के लिए, तो आप इस फोन को मात्र 9,749 रुपये में खरीद सकते है।
Motorola Edge 40 Price In India
कम्पनी ने Motorola Edge 40 की कीमत भारतीय बाजार में 34,999 रुपये रखी है। इस फोन पर 8000 रूपये के डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Motorola Edge 40 Specification
Motorola Edge 40 में कम्पनी ने ऑफर के साथ साथ बहुत अच्छे स्पेसिफिकेशन भी दिए गए है। जिनकी जानकारी हम आपको दे रहे है।
1. Motorola Edge 40 Camera
कंपनी ने अपने नए फ़ोन मोटोरोला Edge 40 में डुएल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन में प्राइमेरी कैमरा 50 MP का है। जो f/1.4 को सपोर्ट करता है। और कम्पनी ने दूसरा कैमरा 13 MP का दिया है। जो f/2.2 के साथ आता है। कैमरा फीचर्स के रूप में OIS, डुअल LED फ्लैश लाइट का भी इस्तेमाल किया गया है। विडिओ कॉलिंग और सेल्फ़ी के लिए इसमें 32 MP का सिंगल कैमरा और सेन्सर दिया गया है।
2. Motorola Edge 40 Display
Motorola Edge 40 फोन में डिस्प्लै की बात करे तो फ़ोन में आपको 6.55 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है। और जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है। इसमें दुनिया का सबसे ज्यादा रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। जो 144 Hz का है। इस फोन में 3D Curved डिजाइन के साथ इसकी डिस्प्ले को बनाया गया है। इसके डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन को इन्सर्ट किया गया है।
3. Motorola Edge 40 Battery & Charger
कम्पनी द्वारा मोटोरोला Edge 40 फोन में पावर फूल बैटरी दी गई है। इस फ़ोन में 4400 mAh पावर की लिथीअम पॉलीमर बैटरी को दिया गया है। फ़ोन में चार्ज की बात करे तो ये 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में USE Type C चार्जर केबल दिया गया है। फोन के बैटरी को वायरलेस चार्जर के मदद से भी चार्ज कर सकते है। और फ़ोन को 0से 100 पर्सेन्ट तक चार्ज होने में 10 मिनट का समय लगता है।
4. Motorola Edge 40 Processer
मोटोरोला Edge 40 फ़ोन में प्रोसेसर के बारे में आपको बताते है। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8020 के चिपसेट का प्रयोग किया गया है।
5. Motorola Edge 40 Storeage
कम्पनी द्वारा मोटोरोला Edge 40 फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।
Read More:- Bajaj Pulsar N150 Price: 1.35 लाख रुपये में लॉन्च हुई नई पल्सर, जानिए क्या है खास
6. Motorola Edge 40 Colour
मोटोरोला Edge 40 फ़ोन को आप तीन कलर वेरिएंट में खरीद सकते है। इस फ़ोन को एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन ग्रीन और ब्लैक वेरिएंट वीगन लेदरबैक फिनिश के साथ आता है।
Feature | Specification |
Camera | Dual-camera setup: |
– Primary: 50 MP, f/1.4, OIS, dual-LED flash | |
– Secondary: 13 MP, f/2.2 | |
Selfie Camera: 32 MP | |
Display | 6.55-inch P-OLED, 1080 x 2400 pixels, 144 Hz refresh rate, 3D Curved design, punch-hole display |
Battery & Charger | 4400 mAh Lithium Polymer battery, 68W fast charging, USB Type-C, wireless charging support (0-100% in 10 minutes) |
Processor | MediaTek Dimensity 8020 chipset |
Storage | 8GB RAM, 256GB storage |
Color | Eclipse Black, Lunar Blue, Nebula Green (Green and Black variants with vegan leather back finish) |
Motorola Edge 40 Features
Motorola Edge 40 फ़ोन को धांसू फीचर के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में सबसे ज्यादा अच्छा फीचर्स है कि यह फोन दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन है। इस फोन को 1.5 मीटर पानी के अंदर आधे घंटे के लिए रख सकते है। इस फोन को IP68 Rating का सपोर्ट मिल रहा है। फ़ोन में कनक्टिविटी के लिए वाई फाई, ब्लूट्रुथ, cpu जैसे ऑप्शन दिए गए है।
आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Motorola Edge 40 Discount Offer” के बारे जानकारी देने वाले है। आशा करते है की आपको जानकारी पसंद आई होगी।